Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

B BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : शाहकुंड में छठ पूजा को लेकर घाट बनाने के दरमियान पोखर में डूबने से हुई मौत

B BABUL0

भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत रतनगंज स्थित सेदापोखर मैं छठ पूजा को लेकर युवक घाट बनाने गया, उसी के दर्बियान पैर फिसने से पानी में डूब गया, डूबने से अगल बगल में हाहाकार मच गया फिर ग्रामीण लोग थाना प्रभारी को सूचित किया गया ग्रामीण लोग ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा बड़े अधिकारी को सूचित किया गया एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई फिर एनडीआरएफ की टीम के मदद से उस युवक को पानी से बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी जयप्रकाश साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, विधायक सुल्तानगंज विधानसभा ललित मंडल, प्रमुख पति रामविलास, हाजीपुर पंचायत के मुखिया नंदलाल कुमार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹3000 […]

भागलपुर : लोक आस्था के महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

B BABUL0

लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने घरों पर कृत्रिम तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों से कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जो अपील की गई थी उसका भागलपुर में व्यापक असर देखने को मिला, हालांकि भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट, नया बाजार घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए […]

नवगछिया : छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शुक्रवार को छठव्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली परंतु इसके बाद भी खासी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ व्रत का पारण किया जाएगा। हिंदू आस्था के महापर्व छठ का शुक्रवार को तीसरा दिन था। इस दिन छठव्रतियों ने अस्तांचल गामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया। इसे लेकर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न तालाब सहित नवगछिया के प्रमुख छठ घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी। उल्लेखनीय है कि छठ को विभिन्ना धर्मों के लोग श्रद्धापूर्वक मनाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी […]

नवगछिया के गोसाई गांव गंगा घाट पर पटाखे से पुआल में लगी आग , ग्रामीणों के प्रयास से पाया गया काबू || GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा घाट पर छठ महापर्व के पहले संध्या अर्घ के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटाखे से पास में रखे बबलू यादव पिता झगरू यादव के पराली में आग लग गई लोग घाट से दौड़कर आग बुझाने पहुंचे . बताते चलें कि सरकारी आदेश के बाद पराली को खेतों में नहीं जलाने को लेकर लगातार एक दर्जन किसानों का पराली एक ही स्थान पर रखा हुआ था और पास में ही कई दर्जन मवेशी बैठें से व खेतिहर किसान के बासा स्थित हैं । वहीं ग्रामीणों के प्रयास से पराली की आग को बुझाया गया उपस्थित लोगों ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों के कारण आग पर काबू पाया गया अन्यथा […]

नवगछिया : कोरोना से निजात की परबैतनी द्वारा मांगी जा रही मन्‍नतें || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

महापर्व को लेकर आस्‍था है कि इसमें छठी मइया से मांगी गई मुराद पूरी होती है। ऐसे में लोग परिवार व समाज के लिए मन्‍नते मांगते रहे हैं। तुलसीपुर की एक व्रती बेबी देवी ने बताया कि वह इस साल छठी मइया से लोगों को कोरोना से बचाने का आशीर्वाद मांगेंगीं। नवगछिया के भवानीपुर की रहने वाली आरती कुमारी मानती हैं कि छठी मइया ही कोरोना की विपत्ति से निजात दिला सकतीं हैं। सैदपुर की कौशिल्या देवी हों या बड़ी मकंदपुर की पूनम, बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु कोरोना से छुटकारा दिलाने की मन्‍नत मांगते दिख रहे हैं। Barun Kumar Babul

बिहार: छठ महापर्व का तीसरा दिन- खरना के बाद अब सूर्यदेव का पड़ेगा आज पहला अर्घ्‍य || GS NEWS

B BABUL0

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को भगवान भास्‍कर को सायंकालीन अर्घ्‍य दिया जाएगा। इसके पहले गुरुवार को व्रतियों द्वारा छठी मैया को गुड़, अरवा चावल एवं दूध से बने रसिया का भोग लगा कर खरना व्रत किया गया। बुधवार को नहाय-खाय (Nahai-Khay) के महापर्व की शुरुआत हुई। आज शुक्रवार को सांध्‍यकालीन सूर्य (Evening Arghya) तो कल शनिवार को प्रात:कालीन अर्घ्‍य (Morning Arghya) के साथ होगा। कोरोना संक्रमण के काल में यह पहला छठ व्रत है, जिसमें संक्रमण से बचाव के तमाम ऐहतियाती उपाय किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए प्रशासन व पुलिस के हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। छठ पर्व को लेकर राज्‍यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) तथा मुख्‍यमंत्री […]

नवगछिया : नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ, खरना आज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ नवगछिया : लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. बुधवार को नवगछिया के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नवगछिया के जहान्वी गंगा घाट पर नवगछिया सहित पूर्णिया, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए हुए थे. गंगा घाट पर व्रती महिलाओं ने गंगा स्नान कर गंगा मैया की आराधना की एवं जल भर कर घर आई. इसके बाद व्रती महिलाओं ने कद्दुभात बनाया एवं उसे ग्रहण किया. इधर छठ त्योहार के लेकर नवगछिया बाजार भी पूरे दिन गुलजार रहा. बाजार पूरे बाजार में छठ पूजा में लगने वाले सामग्री की दुकानें […]

नवगछिया : गंगा स्नान के बाद कद्दू भात के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व

B BABUL0

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा का वातावरण शुरू हो चुका है. बुधवार को नहाय खाय (कद्दू भात) के साथ ही चार दिवसीय इस महापर्व का अनुष्ठान आरंभ हो गया. कद्दू भात पर्व को लेकर श्रद्धालु व छठ व्रतियों ने नवगछिया के गोपालपुर , रंगरा ,बिहपुर सहित कई प्रमुख नदियों में डुबकी लगायी. साथ ही छठ व्रत को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी भी की. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बड़े सभी घाटों की साफ-सफाई को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूसरी तरफ शांतिपूर्ण छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है. लोक आस्था के इस पर्व पर पूजन सामग्री को लेकर शहरी […]