Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

Noimg

मुरली चौक पर सड़क हादसे में तीन युवक घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक ओपी के मुरली चौक पर तीन युवक सत्संग से घर वापस लौटने के दौरान घायल हो गए. घायल मदरौनी निवासी महेंद्र मंडल के पुत्र रूपेश कुमार, छंगुरी मंडल के पुत्र विपिन कुमार, अरूण मंडल के पुत्र रमण कुमार है. स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों घायल का इलाज किया. तीनों घायलों की बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि रविवार की देर भवानीपुर स्थित सत्संग सुनकर तीनों युवक घर वापस आ गए. मुरली चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. DESK 04

Noimg

नवगछिया में अखिल भारतीय संतमत का ऐतिहासिक आयोजन गौरव की बात,पढ़िए किसने क्या कहा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज़ कहलगांव विधायक पवन यादव कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि तीन पीढ़ी से उनका परिवार सतसंग में हैं. वे बचपन से संतमत के आयोजनों में जाते रहे हैं. नवगछिया में इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन गौरव की बात है. संतों के आगमन से यहां धरा पवित्र हो गयी है. संत ही समाज को सार्थक दिशा दे सकते हैं. 2. अधिवक्ता नंदलाल यादव आयोजन मंडल के शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थापक, स्वागत समिति के सचिव अधिवक्ता नंदलाल यादव ने कहा कि अवश्य गुरु महाराज की कृपा नवगछिया पर है, तभी यह आयोजन सफल हुआ. उन्होंने कहा कि जीबी कॉलेज और बीएलएस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने तीन दिनों तक उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर नवगछिया की सभी संस्थाओं के साथ की गई बैठक

Barun Kumar Babul0

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां अधिवेशन जो नवगछिया में होने जा रहा है इसे लेकर बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में नवगछिया की सभी संस्थाओं के साथ एक बैठक की गई जिसमें संतमत सत्संग का कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं महात्मा के रहने खाने-पीने यातायात की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया किसी ने जल सेवा तो किसी ने यातायात सेवा तो किसी ने पंडाल में अपनी सेवा देने की बात कही बताते चलें कि 17 तारीख दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय संतमत सत्संग मंदिर के द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा संतमत सत्संग मंदिर से निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए सत्संग स्थल पहुंचेगी जिसमें आदिवासियों द्वारा नित्य […]

तंत्रोक्त विधि से नवगछिया के सिमरा में शुरू हुआ  बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06  सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आज सोमवार से  बहरयात्रा पूजा प्रारंभ हो गया ।  मौके पर माता की पूजा में लीन ग्रामीण पंडित कौशलेंद्र नारायण झा वैदिक ने बताया कि उनके पूर्वजों के द्वारा ही पूजा-अर्चना प्रारंभ किया गया है जो सैकड़ों वर्षो से है । बहरयात्रा पूजा सोमवार 6 फ़रवरी आज से प्रारंभ हुआ  जो 10 फ़रवरी तक चलेगा । इसमें तंत्रोक्त विधि से पूजा होती है अर्थात तंत्र से पूजा होती है । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार किया गया हैं ।  मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने […]

आवासीय ज्ञान वाटिका में हवन के साथ प्रतिमा का विसर्जन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से माता सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय गंगा घाट पर किया । छात्र छात्राएं भक्तिमय माहौल में नाचते-झूमते जयघोष करते माता सरस्वती की प्रतिमा को पावन गंगा नदी में विसर्जित किया । इस दौरान सबों ने सरस्वती वंदना और क्षमा प्रार्थना भी किया । विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विसर्जन के पूर्व सामूहिक हवन कार्यक्रम भी विद्यालय में कराया गया जिसमें चयनित छात्रों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया । उनोहनें बताया कि विद्यालय प्राचीन सह आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के जरिये बच्चों में नैतिकता का पाठ सिखाने हेतु भी सदैव समर्पित रहा है । Barun Kumar […]

बिहपुर में नम आंखों से दी मां सरस्वती को विदाई || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर । विद्या की देवी मां शारदे की लगभग सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को विधिवत रूप से हो गया।वही मिल्की , झंडापुर ,मड़वा ,औलियाबाद , हरिओ,सोनवर्षा, जयरामपुर आदि गांवों में मां शारदे को नम आंखों से विदाई दी गई। वही सोनवर्षा के बड़ी भगवती स्थान में मां सरस्वती पूजा का आयोजन पांच वर्ष बाद रखा गया। वहीं पूजा समिती के साथ-साथ ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया। शनिवार को विसर्जन के दौरान हजारों श्रद्धालु विसर्जन यात्रा में सामिल हुए। वही बिहपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।प्रतिमा विसर्जन तक थाना अध्यक्ष दल बल के साथ विसर्जन यात्रा में उपास्थत रहे। वहीं विसर्जन दौरान मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। वहीं पूजा समिती के अध्यक्ष […]

Noimg

नवगछिया के आधुनिक शांति निकेतन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा || GS NEWS

DESK 040

गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा समारोह सह विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर आधुनिक शांति निकेतन खगड़ा नवगछिया में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक इंद्रानंद कुमर, प्राचार्य मनोज सिंह सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकागण व अविभावक के अलावे सभी सभी विद्यार्थी उपस्थित थे । सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य, गायन, वादन, नाटक, भाषण, कविता पाठ इत्यादि माध्यमों से अपनी कला को पदर्शित किया साथ ही साथ संध्या के समय अतिथि कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। DESK 04