Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

Noimg

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया ने प्रतापनगर टोला में आयोजित किया नेत्र जांच शिविर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – प्रतापनगर टोला,कदवा में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया के तत्वाधान में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन माता सावित्री देवी, पिता -स्वर्गीय बच्ची राय की स्मृति में उनके परिजन श्री भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर, पंकज कुमार के सहयोग से बच्ची सावित्री मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया. शिविर का विधिवत उद्धघाटन क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन प्रो इसराफिल साहब,लायन प्रो विजय कुमार, लायन अजय रुंगटा, लायन मुन्ना हाजी, लायन रतन लाल डोकानियां, श्री भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद क्लब अध्यक्ष द्वारा विश्व शांति प्रार्थना एवं शहीदों की स्मृति में एक मिनट मोन्न श्रधांजलि अर्पित करते हुए,अध्यक्षीय सम्बोधन दिया गया. […]

Noimg

जन्मदिन के बहाने रोजगार प्रदान में आगे सरकार की सराहना || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा का 33 वां जन्मदिन पूर्व युवा जिलाध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू की अगुवाई में केक काटकर मनाया। इसी कड़ी में महागठबंधन की सरकार की सराहना करते हुए कांतेश ने कहा कि सरकार ने लाखों युवाओं का सपना साकार किया है। हमें काम करने वाली सरकार मिली है।मौके पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, पूर्व उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, रंधीर यादव, युवा प्रवक्ता शुभम यादव, पूर्व जिला सचिव गौरव कुमार, AICYA जिलाअध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी, सौगंध कुमार सहित अन्य मौजूद रहेंगे। DESK 04

नवगछिया : बाबा गणिनाथ की निकली विशाल शोभा यात्रा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान मे बाबा गणिनाथ का विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती के अध्यक्षता मे निकाली गई, वही इस कार्यक्रम का संयोजन चंद्रगुप्त साह, रंजीत कुमार साह ने की।शोभा यात्रा के शुभारंभ से पहले चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे आचार्य अजीत पाण्डेय के नेतृत्व मे पूजन कर की गई। वही पहुंचे बुजुर्ग अभिभावकों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर समिति के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा मे सैकड़ो भक्त गण नवगछिया नगर भ्रमण करते हुए खरीक गणिनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।शोभा यात्रा मे पैदल चल रहे भक्तो के लिए जगह जगह पर पुष्प वर्षा, शरवत, जल एवं फलाहार की […]

गोपालपुर के अभिया में श्रीमद्भागवत कथा सह श्री राम महायज्ञ का आयोजन, निकाला गया कलश यात्रा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया | गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह श्री राम महायज्ञ शुरुआत रविवार को हो गई है। जिसको लेकर रविवार को 1051 कलश की यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ यह कलश यात्रा को अभिया काली मंदिर से निकलकर बुद्धुचक पहुंची जहां कलश में गंगा जल भर कर वापस अभिया स्थित काली मंदिर आया गया। यह यज्ञ डॉ० लखन लाल मंडल के पुण्य स्मृति दिवस पर उनके पुत्र डॉ० पप्पू कुमार के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमे ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह यज्ञ 9 दिनों तक चलेगी। वहीं श्री वृंदावन ,मथुरा से आए संत भागवत शरण जी […]

गंगा किनारे वाला गोसाई गांव गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के छोटी गंगा घाट पर पहली बार ग्रामीणों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन हर्षोल्लास धूमधाम से किया गया गंगा आरती में पंडित प्रसन्नचार्य एवं पंडित विनीत विलोचन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई । जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा मां गंगा की आरती उतारी गई. मौके पर ग्रामीण शिक्षक अमरनाथ झा ने बताया की गंगा की अविरल धारा गोसाई गांव में रहती हैं जहां इस समय जिस घाट पर छठ हो रहा है वहां 2 दिन पहले पानी का सिर्फ नाम था । ग्रामीण काफी चिंतित थे कि छठ पूजा कैसे होगा .? यह समस्त ग्रामीणों के लिए एक सोचनीय प्रश्न हो गया था इसी […]

नवगछिया में हो रहा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, 1 से 7 नवंबर तक बहेगी भक्ति रसधारा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में आगामी 1 नवंबर से 7 नवंबर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । इस बाबत नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी भागवत कथा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई । मौके पर मुख्य यजमान राजेंद्र कुमार यादुका एवं अमित यादुका नें मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र वर्मा, रमेश चौधरी, कमल टिबरेवाल, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सराफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरव गांगुली, उपस्थित थे । इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय यादुका, सोनू शर्मा बैंगलोर,अजय शर्मा चेन्नई , मुकेश यादुका, दयानंद यादुका, का श्रवण यादुका,अरुण यादुका, मनोज चौधरी, […]