April 1, 2025
मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने आयोजित किया “गणगौर मेला” ||GS NEWS
DESK2025नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच एवं नवगछिया जागृति शाखा द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में गणगौर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, सोनम खटोर, चेतन मुनका, अमन सर्राफ, नीतू चिरानिया, चित्रा टिंबरेवाल और विकास मावंडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गणगौर मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चटपटी चाट के स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक श्वेता बूबना थीं। गणगौर प्रतियोगिता में तान्या खेमका ने प्रथम और आस्था ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गेम प्रतियोगिता में आस्था और निधि केजरीवाल ने जीत हासिल की। इस मेले में कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर विसर्जन किया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष […]