Category Archives: भागलपुर

नवगछिया मे शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । सोमवार को ईद शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, ख़रीक एवं नारायणपुर मे ईद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मना। वही नवगछिया के मक्खातकिया, नवादा, मिलटोला तथा बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह मे ईद की नमाज 9 बजे अदा की गई। बिहपुर के जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई। इस के अलावा मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, औलियाबाद, सहोडी, नन्हकार, हिरदीचक, जमालपुर, मोमीन टोला, लत्तीपुर व बलाहा मधुरापुर आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा करने बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे। नमाज अदा करने बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बिहपुर खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं […]

कटाव निरोधी कार्य कर रहे हाइवा पर फायरिंग, इलाके में दहशत ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर से बिनोली तटबंध तक गंगा नदी के कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्य के दौरान सोमवार की रात एक बड़ा मामला सामने आया। इस दौरान कटाव निरोधी काम में जुटे हाइवा पर अपराधियों ने गोलीबारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के पास हाइवा में बालू ढोने के दौरान अपराधियों ने गोलियां चलाईं, जिससे कार्यरत कर्मचारियों और ठेकेदारों में भय का माहौल बन गया। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस समय तटबंध पर कटाव रोकने के लिए 38 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा […]

गोलियों की तरतराहट से गुंजा मौजमा-गनौल दियारा ||GS NEWS

DESK20250

एक युवक को हाथ मे लगी ग़ोली, मायागंज भागलपुर रेफर, इलाजरत दबंगों द्वारा जबरन घास व फसल चराने का विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट के बाद 50 चक्र की गोलीबारी क्षेत्र में भय का माहौल भवानीपुर पुलिस जांच में जुटी एसपी ने कहा, मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाई नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल दियारा सोमवार को गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में एक युवक को ग़ोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। गनौल मौजमा के किसानों ने बताया कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी शाहपुर गांव के डेढ़ दर्जन […]

बुलडोजर और ट्रकों की छतों पर चढ़कर किया विरोध ||GS NEWS

DESK20250

पुलिस ने किया लाठीचार्ज नवगछिया जीरो माइल में होमगार्ड अभ्यर्थियों नें किया जमकर प्रदर्शन तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम रहा एनएच 31 नवगछिया जीरोमाइल एनएच 31 पर सोमवार को हजारों होमगार्ड अभ्यर्थियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब कुछ अभ्यर्थी बुलडोजर और ट्रकों की छतों पर चढ़ गए और विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस घटना ने नवगछिया में हलचल मचा दी और सड़क पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों का मुख्य मांग यह थी कि भागलपुर में होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए 666 रिक्तियां निकाली गई हैं, लेकिन नवगछिया पुलिस जिला को इस […]

जलावन के टाल में लगी आग ||GS NEWS

DESK20250

बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से नव विवाहिता की जलकर दर्दनाक मौत मचा कोहराम दो माह पूर्व हुई थी शादी नवगछिया । जिलांतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के कचहरी टोला में रविवार की रात करीब 2 बजे स्थानीय निवासी अनिल मंडल के घर के समीप रखा जलावन के टाल में अचानक आग लग गई। वहीं आग आसपास के घरों में पकड़ता इससे पहले ही मोहल्ले के लोग हो-हल्ला सुनकर जग गए और मौके पर आग बुझाने में जुट गए। वही अनिल मंडल की पुत्री कविता उर्फ काबो कुमारी उम्र 19 वर्ष भी आग बुझाने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने के दौरान कविता आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि जलावन […]

आग लगने से छः घर जलकर राख, प्रशासन ने किया मदद का आश्वासन ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के कालघोराई ग्राम के वार्ड संख्या 4 में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अचानक आग लगने से छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आग में मनोज मंडल, पप्पू मंडल, संतोष मंडल, सीटू मंडल, विमला देवी और पूजा ठाकुर के घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने सारी सामग्री को नष्ट कर दिया। घटना स्थल पर कीर्तनिया मुखिया प्रतिनिधि झूंपा सिंह और सलेमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने अधिकारियों […]

अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार, हथियार बरामद, दो फरार ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर: कहलगांव के दियारा इलाकों में फसल के पकते ही अपराधियों का मनोबल भी बढ़ने लगा है। ऐसी ही एक अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना घोघा पुलिस को मिली। इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ कल्याण आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घोघा थानाक्षेत्र के चौरासी धार दियारा में छापेमारी शुरू कर दी। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर कर्पुरी मंडल अपने तीन साथियों के साथ हथियार के साथ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर घोघा थानाक्षेत्र के दिनेश मंडल और रसलपुर थानाक्षेत्र के आमापुर गांव निवासी संतलाल मंडल को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो देशी कट्टा, एक देशी रायफल […]

एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद की बधाई ||GS NEWS

DESK20250

चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की पैनी नजर, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जा रही थी मॉनिटरिंग देशभर में धूमधाम से मनाई गयी ईद-उल-फितर, नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगते हुए एक-दूसरे के गले मिलकर दी बधाइयां भागलपुर: देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस खास मौके पर भागलपुर और इसके आसपास के सभी ईदगाहों में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने नमाज अदा की और देश-प्रदेश की तरक्की, अमन और शांति की दुआ मांगी। ईद की खुशी में लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हुए खुशियों का आदान-प्रदान कर रहे थे। वहीं, छोटे बच्चे नए कपड़े पहनकर और मिठाइयां खाकर खुशी से झूमते हुए नजर आए। भागलपुर शहर सहित आसपास के इलाकों जैसे बरहरपुरा, […]

त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ, जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक है। कार्यक्रम में कोशी विभाग के निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला, अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी विगत सत्र का सिंहावलोकन करेंगे और आगामी सत्र में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए विचार-विमर्श, चिंतन-मनन और योजना निर्माण करेंगे। प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने शैक्षणिक श्रेष्ठता […]

बाइक और साईकिल में जोरदार टक्कर, दो व्यक्तियों का पैर टूटा ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी गाँव निवासी स्व. चंद्रदेव ठाकुर के पुत्र रूपेश कुमार (27 वर्ष) घर से पीरपैंती स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी दुलदुलिया मोड़ के पास साइकिल सवार शिवन महलदार (दुलदुलिया गाँव निवासी) जो बाजार से आइसक्रीम बेचकर वापस अपने गाँव जा रहे थे, उनकी साइकिल बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में दोनों साइकिल सवार और बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेफरल अस्पताल पीरपैंती पहुँचाया। जहां डॉ. नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और जांच के दौरान यह पाया गया कि दोनों घायलों का पैर टूट चुका है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर […]