Category Archives: भागलपुर

ढोलबज्जा : कदवा पुलिस ने छः शराबियों को गिरफ्तार कर, भेजा जेल

B BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट कदवा ओपी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मिलन चौक समीप, शराब पीकर हंगामे कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार शराबियों खरीक थाना क्षेत्र के ढोडिया दादपुर गांव निवासी छतीश मलिक, कदवा मिलन चौक के माखन डोम, खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के तारणी डोम, बिहपुर थाना क्षेत्र के बभंगामा गांव निवासी हुलो मलिक, भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी बौकू मलिक व रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के कोशकीपुर गांव निवासी अरविंद मलिक हैं. सभी मिलन चौक समीप एक जन्मोत्सव कार्यक्रम के मौके पर शराब पीकर हंगामे कर रहे थे. जिसे गिरफ्तार कर शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत […]

भागलपुर जिला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा बड़े उत्साह के साथ निकाला गया ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला के हबीबपुर शर्मा टोली मे आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभ आरंभ पर कलश यात्रा जमकर निकाला गया! वही कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला ने हिस्सा लिया वही कलश यात्रा हबीबपुर शर्मा टोली से शुभ आरंभ हुआ और श्री श्री 108 सार्वजनिक बाबा बेला नाथ सालेपुर मंदिर में गंगा जल भरकर वापस हबीबपुर शर्मा टोली मे समापन हुआ कलश यात्रा में बाबा बेलानाथ मंदिर के अध्यक्ष. कोषा अध्यक्ष. कार्यालय मंत्री ने कलश यात्रा का जमकर स्वागत किया! वही इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने भागवत कथा के कार्यक्रम के बारे में मीडिया को पूरी जानकारी दी । DESK 04

मोहर्रम जुलूस में मारपीट को लेकर खरीक में बाधित पहलाम की प्रक्रिया जारी ||GS NEWS

DESK 040

खरीक प्रतिनिधि खरीक बाजार में मंगलवार की रात मोहर्रम जुलूस में मारपीट की घटना से आक्रोशित मोहर्रम जुलूस में शामिल अखाड़ों के खलीफाओ ओने मंगलवार की रात मोहर्रम का पहलाम करने से इंकार कर दिया.प्रशासन को मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने बुधवार को दोनों पक्ष के लोगों को समझाया और मोहर्रम का पहला करने के लिए राजी किया.सहमति बनने के बाद बुधवार की देर रात पुलिस प्रशासन के निर्देशन में खरीक बाजार पूर्वी घरारी,तेलघी टोला, मोमीन टोला का पहलाम कराया जा रहा है.उम्मीद है कि देर रात्रि तक सबों का पहलाम करा दिया जाएगा. DESK 04

सैकड़ों समर्थकों के साथ तेतरी में महेश प्रसाद सिंह नें रविवार को किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ तेतरी पंचायत के उत्तरी भाग संख्या 9 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह चारपाई छाप पर वोट कर विजयी बनाने को लेकर जनसम्पर्क रविवार संध्या किया । बताते चलें कि महेश प्रसाद सिंह प्रत्येक दिन टोली बनाकर व उनके समर्थक गाँव के विभिन्न मोहल्ले में। प्रत्येक दिन जनसम्पर्क कर रहें हैं । वहीं रविवार को समर्थकों का जत्था लेकर उन्होंने जनसंपर्क किया वही जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोगों के प्यार स्नेह की बदौलत वह अपनी जीत दर्ज करेंगे वही मौके पर उनके कई समर्थक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। DESK 04

Noimg

बिजली विभाग कर्मी द्वारा बिजली जांच अभियान चलाया || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में गठित बिजली कर्मी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान नारायणपुर गांव में दो लोगों के घर में पोल से टोका फसाकर अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पकड़ा गया। मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में जेई विकास कुमार ने नारायणपुर निवासी विकास यादव एवं बिलाश यादव की पत्नी पिलो देवी के विरुद्ध टोका फसा कर बिजली चोरी के आरोप में 7121 रूपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में छानबीन की जा रही है। DESK 04 B

एनएच 80 सड़क पर गंगा का पानी हो रहा ओवरफ्लो ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर को साहिबगंज मिर्जाचौकी बंगाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 80 जल्द हो सकता है ध्वस्त भागलपुर,गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से जहां जिले के कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। वही अब इसका असर एनएच 80 पर भी देखने को मिल रहा है।सबौर के पास एनएच 80 सड़क पर गंगा का पानी ओवरफ्लो कर रहा है और लोग उसको पार कर रहे हैं। वही विभाग के द्वारा एक तरफ सेंड बैग दिया जा रहा है। जिससे पानी का दवाब सड़क पर ना पड़े। लेकिन फिर भी पानी सड़कों पर चल रही है। वही कयास लगाए जा रहे हैं कि पानी की यही रफ्तार रही तो सड़क कटने की भी संभावना जताई जा रही है। […]

ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने सावन की पूर्णिमा पर किया जलार्पण  ,मंदिर परिसर हर – हर महादेव के जयकारों से गूंजा ||GS NEWS

DESK 040

गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार  को सावन माह की पूर्णिमा पर  शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया.उसके बाद  मां काली, बजरंग बाबा, विश्वकर्मा बाबा,  ठाकुर जी एव नंदी महराज को भी  जल अर्पित किया.इस दौरान हर -हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।वही बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर  पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एव स्वस्थ जीवन का कामना किया . श्रद्धालुओं ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाया.वही रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान  करने का बड़ा महत्व […]

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह निशान शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से मेन रोड स्टेशन रोड से नवगछिया जीरो माइल होते हुए, भागलपुर जीरो माइल से भागलपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। वहां श्याम भक्तों ने अपना निशान बाबा को अर्पित किया। इस निशान शोभायात्रा में श्याम भक्त ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते गाते चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। निशान शोभायात्रा में नवगछिया पुलिस एवं भागलपुर पुलिस भी साथ साथ चल रही थी। निशान शोभायात्रा में श्याम भक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम भक्त मंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव […]

नवगछिया पुलिस का सख्त कदम: दोहरे और अश्लील गानों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, नवगछिया पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों, बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा और अन्य स्थानों पर दोहरे अर्थ वाले या अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने कहा कि ऐसे गानों का प्रसारण समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और बच्चों की मानसिकता पर। पुलिस प्रशासन ने इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, और गानों के प्रसारण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-296/79 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है। DESK2025