Category Archives: भागलपुर

Noimg

दवा के साथ दारू बेचती सात आदिवासी महिलाओं को उत्पाद विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान पर हैं। गरीब महिलाओं को जीविका से जोड़ रोज़गार देने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन बिहार में झारखंड की महिलाएं अब शराब तस्करी में शामिल होने लगी हैं। ताजा घटनाक्रम भागलपुर की है। रेल रुट के माध्यम जड़ी बूटी बण्डल के बीच शराब की तस्करी करते हुए सबौर स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर सात महिलाएं पकड़ी गई है। जिसमें सातों आदिवासी महिलाएं है। यह सभी महिलाएं शिरोता जिसे हम दवा के रूप में उपयोग में लाते हैं उसके बीच दारू छिपाकर तस्करी कर रही थी।उत्पाद विभाग के उपायुक्त संजय कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की है। उपायुक्त के अनुसार पकड़ी गई […]