Category Archives: भागलपुर

दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान रोड़े पत्थर के साथ लाठी डंडे बरसे. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनिल रविदास ने जख्मी विनोद शर्मा को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। भवानीपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी की पत्नी काजल देवी ने मारपीट को लेकर कुमोद शर्मा,अमरजीत कुमार,बिजली देवी के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर्ता पदाधिकारी छानबीन शुरू कर दी है। Barun Kumar Babul

परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बने बांध पर बढ़ा गंगा नदी का दबाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड के लोगो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से एक मीटर नीचे 30.50 मीटर पर बह रही है. जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद परबत्ता धार के पास इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल एवं ग्रामीणों के सहयोग से बाढ़ का पानी रोकने के लिए बनाए गए बांध पर नदी के पानी का काफी दबाव है. ग्रामीणों सहयोग से बनाए गए बांध के कारण ही इस्माईलपुर का दियारा इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं हुआ है। उक्त बांध के टूटने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड का पूरा दियारा इलाका बाढ़ की चपेट में आ जाएगा. […]

राशनकार्ड वितरण का कार्य आरंभ, शहर के 1629 परिवार का बना है राशनकार्ड GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार के निर्देश के आलोक में वैसे पात्र परिवार जिसके किसी कारणवश खाद्य सुरक्षा अंतर्गत राशन कार्ड नहीं मिल पाया था. उन परिवारों का सर्वेक्षण उपरांत विहित प्रक्रिया पश्चात कुल 1629 निर्मित राशन कार्ड को नगर पंचायत, नवगछिया के सम्बंधित सभी 23 वाडों में सम्बंधित लाभुकों को राशन कार्डों को बाँटने के लिए वार्डवार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया. जिसमें टीम कर्मियों को डोर-टू-डोर घूम कर लाभुकों की सही पहचान करते हुए उन्हें राशन कार्ड को प्राप्त करवाना है। इस क्रम में सोमवार को राशन कार्ड बाँटने का कार्य आरंभ किया गया. सभी सम्बंधित टीम कर्मियों को वार्डवार कुल राशन कार्ड प्राप्त कराते हुए जोनल-पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार […]

भवानीपुर निवासी अलोक मिश्रा 48 घंटे से गुम,परिजनों को अपहरण कि आशंका GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया :रंगडा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के प्रोपर्टी डीलर के अचानक गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आ रहा। मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर नया टोला वार्ड सं:3 निवासी आलोक मिश्रा (चिंटू,राजा) पिता प्रमोद मिश्र उम्र 40 वर्ष की शनिवार संध्या से मोटरसाइकिल टीवीएस आपाचे सहित मिश्रा के गुम हो जाने को लेकर परिवार वालों के द्रारा रविवार को रंगडा थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई, वहीं थानाध्यक्ष राजेश राम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए। उसके मोबाइल का सर्विलांस के जरिए, फोन का आखिरी लोकेशन, कटिहार जिले के कुसैला थाना क्षेत्र के आँचल कार्यालय के आसपास दिखा रहा था,जिसके बाद नजदीकी थाना कुसैला से संपर्क साधने के बाद, उन्होंने कहा कि हमारी रात्रि गश्ती टीम को […]

सुपौल में बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मुंशी से 6 लाख रुपये लूटे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मुंशी से 6 लाख रुपये लूट लिए। घटना दोपहर करीब 3 बजे उस समय हुई जब मुंशी 2 दिनों की बिक्री का पैसा लेकर बैंक जा रहे थे। चार दिनों के भीतर पांच लाख रुपये से ज्यादा लूट की ये दूसरी वारदात है। बताया जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम के अधिकृत विक्रेता पंसारी ब्रदर्स पेट्रोल पंप के मुंशी शंभू कुमार जैसे ही प्रखंड कार्यालय ढाला से नीचे उतरे रहे थे तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल दिखा कर कैश भरा बैग लूट लिया। इससे पहले कि मुंशी या आसपास के लोग कुछ समझ पाते बाइक […]

बॉलीवुड स्टार रितिक, शाहरूख, आमिर समेत कई दिग्गजों की पहली पसंद हैं बिहार के प्रभात चौधरी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बॉलीवुड में अभिनय-निर्देशन को छोड़ दें, तो बॉलीवुड में इंटरटेंमेंट मार्केटिंग और ब्रांडिंग के क्षेत्र में बिहार का डंका बजता है। प्रभात चौधरी ही वो नाम हैं, जो फिल्‍मों व सेलिब्रिटी की ब्रांडिंग की पहली पसंद हैं। पटना के सेंट माइकल स्कूल से शिक्षा दीक्षा हासिल करने वाले प्रभात चौधरी दरभंगा के पंचोभ गांव आते हैं, जिन्‍हें बॉलीवुड का चाणक्‍य का जाता है। वे स्पाइस पीआर और एंट्रपी डिजिटल के संस्थापक हैं। वे दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजूएशन के बाद सोलह साल से वो स्पाइस चला रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्‍गज ह्रितिक रोशन, आमिर खान, शाहरुख़ खान, दीपिका पदुकोन, श्रद्धा कपूर, प्रभास, टाइगर श्रॉफ़,जैसे नाम प्रभात के पर्सनल क्‍लाइंटस हैं, जो अपनी ब्रांडिंग और छवि बनाने के लिए पूरी तरह प्रभात […]

खगड़िया में बाढ़ के पानी में डूबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खगड़िया के बेलदौर में बाढ़ के पानी में डूबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान दिघौन गांव में हुई घटना। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों का शव बरामद किया। मृतकों में अंकिता कुमारी (12 वर्ष ) और रुस्तम कुमार ( 6 वर्ष ) है। इससे पहले रविवार को अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्हीपट्टी गांव के समीप सोन नदी में डूब जाने से चार भाई-बहनों की मौत हो गई थी। मृतकों में मल्हीपट्टी गांव निवासी गौहर अली की नौ वर्षीया बच्ची आशिमा परवीण, सात वर्षीय बेटा असगर अली, 12 वर्षीय भांजा जैड आलम और 10 वर्षीय भांजी साइना परवीण शामिल हैं। बताया गया है कि परिजनों […]

सुप्रीम कोर्ट ने शाही परिवार को सौंपा श्री पद्मनाभ मंदिर का खजाना, वही करेगा देखभाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकार को बरकरार रखा। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के मामलों के प्रबंधन वाली प्रशासनिक समिति की अध्यक्षता तिरुवनंतपुरम के जिला न्यायाधीश करेंगे। कोर्ट ने केरल उच्च न्यायालय के 31 जनवरी 2011 के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें राज्य सरकार से श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का नियंत्रण लेने के लिए न्यास गठित करने को कहा गया था। माना जाता है कि यह भारत का सबसे अमीर मंदिर है। कुछ साल पहले यह मंदिर तब चर्चा में आया था जब एक लाख करोड़ से अधिक का खजाना वहां मिला था, कहते हैं कि इससे कहीं अधिक वहां के तहखानों में बंद है। अब यह मंदिर एक […]

भागलपुर के बाईपास टीओपी में विदाई समारोह आयोजित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपूर के बायपास टीओपी में आज विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। वहीं समारोह के दौरान पूर्व टीओपी प्रभारी सुनील झा को नवनियुक्त प्रभारी मिथलेश कुमार के अलावा थाना के सभी पुलिसकर्मियों और मुखिया अजय राय ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान पूर्वक विदा किया। जबकि मिथलेश कुमार का पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बुके देकर स्वागत किया है। विदाई समारोह में सुनील झा ने भी सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह में मिला यह सम्मान और लोगों का प्यार वो सदैव याद रखेंगे। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एसएसपी द्वारा सुनील झा को सबौर थाना, तिलकामांझी टीओपी प्रभारी मिथलेश कुमार को बायपास टीओपी में स्थांतरित करने का निर्देश जारी किया […]

राजद की बैठक में किया गया संगठन विस्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना की चिंता छोड़ कुर्सी की चिंता में लगी है सरकार – जिलाध्यक्ष छोटी परवत्ता में जिला राजद की बैठक संपन्न नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता गांव में मुखिया मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी के आवासीय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक का संचालन मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी कर रहे थे. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आदि अन्य राजद नेता भी मौजूद थे. मौके पर संगठन विस्तारीकरण के तहत नव मनोनीत राजद के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिनमें […]