Category Archives: भारत

Noimg

रंगरा सुकटिया पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग हुआ ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद किया गया रिस्टटोर। रंगरा :- सोमवार की देर रात्रि रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरा से शुक्रिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग रंगरा पुलिस गेट के समीप ध्वस्त हो गया सड़क ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही इलाके के दर्जनों गांवों में हाहाकार मच गया और सैकड़ों लोग कटाव स्थल पर पहुंच गए। सुबह होते ही सैकड़ों ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद उसे रिस्टोर कर लिया गया। रंगरा से सुकटिया  बाजार जाने वाली यह 8 किलोमीटर लंबी सड़क गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर 3- 3 प्रखंडों को जोड़ती है। यह तीन प्रखंडों के रंगरा, मुरली, चंद्रखरा, डुमरिया, तिरासी, सुकटिया  बाजार, कमला कुंड, चपरघट, गोपालपुर, लतरा ,पोखरिया, […]

Noimg

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मनाया शिक्षक दिवस ||GS NEWS

DESK 040

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें की प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर को खिलाड़ियों के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि शिक्षक किसी भी रूप में हो वह समाज के. निर्माता होते हैं वह हमें जीवन का ढंग सिखाते हैं और हमारे जीवन को सार्थकता की ओर अग्रसर करते हैं इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियांशु कुमार, सक्षम सागर ,मीनाक्षी कुमारी,अनन्या वत्सलय, भूपेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, प्रिया कुमारी ,हरिओम कुमार ,अर्जित कुमार ,समाजसेवी गौतम कुमार यादव ,पिंटू यादव ,कुंदन कुमार ,वरुण चौधरी ,पार्वती चौधरी ,लवली कुमारी, सरिता कुमारी ,दिलीप गुप्ता ,शिक्षक कंचन […]

खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल में भागलपुर की बेटी नजराना नाज़ ने मारी बाजी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, भागलपुर की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं, आज भागलपुर की बेटी नजराना नाज़ ने खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल में बाजी मारकर पूरे शहर का नाम रोशन की है। बताते चलें कि नजराना नाज़ जो कि भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब की खिलाड़ी है जिसके कोच सेंसेई मो मसिउल ओला ऊर्फ छोटू है बताया की नजराना नाज़ खेलो इंडिया वूमेन जूडो नेशनल लीग ऐंड रैंकिंग टूर्नामेंट ईस्ट जोन जोकि साई पलटन बाजार, गुवाहाटी आसाम में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक हो रहा है जिसमे की नजराना नाज़ का आज दिनाक 29अगस्त को कैडेट +70 केजी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ कोच ने बताया कि ये बच्ची 2019 में नेशनल स्कूल गेम्स […]

बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें बिहपुर:सोमवार को खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार सांयोजन में बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया।साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,पुअनि आशुतोष कुमार,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,हवलदार मनोज कुमार,द कंप्रेहेसिंव क्लासेस के शिक्षक पंकज कुमार, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व बिनोद भगत आदि द्वारा एक अंतराष्ट्रीय अंकित कुमार शर्मा व 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार […]

भागलपुर में अभी तक की सबसे बड़ी छापेमारी, सैकड़ों ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारी भागलपुर में ,पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के कारोबारियों से संबंधित भागलपुर व अन्य शहरों के प्रतिष्ठानों पर भी की जा रही छापेमारी भागलपुर /निभाष मोदी भागलपुर, बड़े पैमाने पर आयकर छिपाकर कुल संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर अहले सुबह से ही आयकर की अलग-अलग टीम भागलपुर में कई व्यवसायियों और उनसे जुड़े लोगों के घर छापेमारी कर रही है।बिहार झारखंड में ईडी और इनकम टैक्स की टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गई है, भागलपुर शहर में तकरीबन 340 ई डी और इनकम टैक्स के अधिकारी के पहुंचने की सूचना मिली है, यह सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई है, सभी व्यवस्थाओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि एक साथ इतनी जगह छापेमारी […]

राष्ट्रीय ओबीसी दिवस पर बहुजन स्टूडेंट यूनियन ने किया वर्तमान सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विराट प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर /निवास मोदी भागलपुर।केन्द्र सरकार द्वारा जातिवार जनगणना की गारंटी करने,महंगाई पर रोक लगाने व खाद्य पदार्थों पर लगाये गये जीएसटी को वापस लेने,निजीकरण पर रोक लगाने के साथ निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आरक्षण देने औरकेन्द्र-राज्य के सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने व अग्निपथ योजना वापस लेने की मांगों के साथ राष्ट्रीय ओबीसी दिवस के मौके पर आज भागलपुर स्टेशन चौक पर प्रतिवाद-प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के सोनम राव ने कहा कि जातिवार जनगणना का सवाल ओबीसी के लिए सामाजिक न्याय हासिल करने के रास्ते में आगे का दरवाजा खोलने के लिए जरूरी है.मंडल कमीशन ने भी जातिवार […]

भारत विकास परिषद संगठन की नई शाखा का विस्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – स्थानीय बाल भारती पोस्ट आफिस रोड के सभागार में स्थानीय समाजसेवियों की एक बैठक हुई. जिसमें नवगछिया में भारत विकास परिषद की एक शाखा का शुभारंभ का विचार  हुआ. मंच संचालन अध्यक्ष रतन कुमार संथालिया ने किया. महामंत्री निर्मल जी जैन ने बताया कि माता पिता ही परमेश्वर का रूप है. सभी को नित्य सुबह अपने अपने माता पिता का चरण स्पर्श कर ही दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए. संरक्षक प्रो शिव भगवान गुप्ता, सचिव उज्जैन कुमार, सत्यम ने भारत विकास परिषद संगठन के उद्देश्य सेवा, संस्कार, संस्कृति समर्थ स्वस्थ भारत को विस्तार से बताया. अजीत कुमार जैन ने सभी से इस संगठन से जुड़ने  का आह्वान किया जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया. महामंत्री दक्षिण बिहार […]