July 14, 2022
मॉडल विद्यालय बन रहा मध्य विद्यालय नारायणपुर, BDO नें किया निरीक्षण ||GS NEWS
DESK 04मध्य विद्यालय नारायणपुर में जिर्णोद्धारिकरण का कार्य चल रहा है। इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित की जा रही है। बुधवार को बीडीओ हरिमोहन कु, सीओ अजय कु सरकार, मनरेगा पीओ लालमोहन राय ने विद्यालय पहुंचकर जानकारी लिया।विद्यालय परिसर में पुस्तकालय, वृक्षारोपण, ओपन जिम, वाटर हार्वेस्टिंग, जल जमाव से मुक्ति के लिए सोख्ता आदि बनाने के लिए पहल किया गया। विदित हो कि पंचायत समिति से विद्यालय जिर्णोद्धारिकरण, पेवर ब्लॉक सोलिंग का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के से कमरा जिर्णोद्धारिकरण, मुख्य द्वार का कार्य किया जा रहा है। मौके पर नगर पारा उत्तर पंचायत मुखिया संजीव यादव, समाजसेवी मंटू यादव, तकनीकी सहायक मनीष कुमार, सरपंच देवेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि मौजूद थे। DESK […]