June 16, 2022
नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति में हुआ 30 नामांकन ||GS NEWS
DESK 04नारायणपुर: प्रखंड के नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव को लेकर बुधवार को तीस नामांकन पङे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि प्रबंध समिति सदस्य में 18 ,अध्यक्ष में सात एवं मंत्री सह कोषाध्यक्ष में पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जेएसएस प्रमोद कुमार ने बताया कि मंत्री पद पर वर्तमान मंत्री निरंजन कुमार सिंह, सोनाली प्रिया, विजय मंडल, नूतन देवी व बिन्दन कुमार ने किया.अध्यक्ष पद में लखन मंडल, पवन मंडल, गैधु सिंह, संजय कुमार सहनी, विलास मंडल, धर्मेंद्र सिंह व मुंगिया देवी ने किया. नामांकन गुरूवार को भी होगा।.मतदान व मतगणना 28 जून को होगा. DESK 04