Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : तीन दिन पहले लापता हुई सहौरा की नवविवाहिता का कुर्सेला पुल के समीप कोसी नदी से शव बरामद ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा:- पिछले गुरुवार की दोपहर बाद से ही रंगरा  थाना क्षेत्र के कौसकीपुर सहौरा  निवासी अशोक यादव उर्फ लड्डू यादव की 21 वर्षीय पुत्री डोली कुमारी का शव रंगरा  पुलिस ने कुरसेला पुल के समीप कोशी नदी से बरामद किया है।  शव बरामद करने के बाद रंगरा पुलिस  द्वारा अपने कब्जे में लेकर उसे  पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद मृतका डोली के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना उनके ससुराल पक्ष के लोगों को भी दी गई। सूचना मिलते ही पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोग नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।घटना के बाद मृतका  के घर में कोहराम मच गया है ।परिजनों का […]

प्रेस वार्ता में नवगछिया एसपी नें विभिन्न कांडों के अद्यतन स्थिति के बारे में भी दी जानकारी ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा के भवानीपुर गांव में हुए अजय यादव हत्याकांड मामले में आरोपियों द्वारा धमकी देने की शिकायत पर नवगछिया के एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. गोपालपुर में गोपालपुर थाना अध्यक्ष द्वारा युवक की पिटाई मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार को जांच रिपोर्ट देने कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी. नवगछिया एसपी ने कहा कि गुरुवार को मक्का लदे ट्रक के गायब होने के मामले में भी पुलिस कर्मियों को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. DESK 04

अफवाहों का बाजार गर्म : सुइया जे देलकै खट सें प्राण छूती गेलै, हम्में नाय लेबै ||GS NEWS

DESK 040

लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक ‘ जीएस न्यूज़ रंगरा के कोसकीपुर और इस्माइलपुर के सूदन टोला में ग्रामीणों ने नहीं करवाया वैक्सिनेशन नवगछिया – जागरूक लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर लंबे इंतजार के बाद अपना स्लॉट बुक करवा कर सहर्ष वैक्सिनेशन करवा रहे हैं लेकिन गांवों में लोग काफी प्रयास करने के बाद भी वैक्सिनेशन के लिये तैयार नहीं हो रहे हैं. शुक्रवार को भी रंगरा के कोसकीपुर और इस्माइलपुर के लोगों ने टीका एक्सप्रेस को बैरंग लौटा दिया. इस्माइलपुर सूदन टोला में खुद पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राकेश रंजन लोगों को समझा बुझा रहे थे. इसी क्रम में मवेशी के लिए चारा काट रहे एक व्यक्ति ने कहा कि ” कैहने सुइया लाय लेबै, हमरा की भेलो […]

नवगछिया : रहस्यमय तरीके से लापता हुई विवाहिता, पिता ने दी थाने में सूचना ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के सोहोड़ा गांव निवासी अशोक यादव उर्फ लड्डू यादव की विवाहित पुत्री 21 वर्षीय डोली कुमारी 27 मई दिन गुरुवार को दोपहर बाद से ही रहस्यमय तरीके से लापता है. इस बाबत अशोक यादव ने थाने में लिखित सूचना दी है. अंतिम बार लोगों ने डोली को लाल रंग का सूट सलवार और दुपट्टे में देखा था. अशोक यादव ने कहा कि पिछले माह 28 अप्रैल को डोली की शादी रोहित कुमार के साथ हुई थी. डोली के गायब हो जाने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. अशोक यादव ने पुलिस से डोली की खोजबीन कर सूचित करने की मांग की है. इधर रंगरा थाने के थानाध्यक्ष माहताब खान ने […]

रंगरा : दिवंगत मुखिया दीपक शर्मा उर्फ शिकारी को लोगों ने दी श्रंद्धांजली ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा के भवानीपुर गांव के दिवंगत मुखिया दीपक शर्मा उर्फ शिकारी शर्मा के सपिंडी कर्म के अवसर पर ग्रामीणों ने एक शोक सभा का आयोजन कर भाव भीनी श्रंद्धांजली दी है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव ने सकारात्मक सोच और गांव के विकास के प्रति चिंतित रहने वाला एक होनहार व्यक्तित्व को खो दिया है. गांव के युवाओं के लिये वे प्रेरणास्रोत हैं. शोक सभा में मटुकी शर्मा, मुकेश शर्मा, अनंत कुमार, मनोज ठाकुर, भीम पासवान, सुनील कुमार, राजेन्द्र शर्मा, गौरी शर्मा, रंजीत कुमार समेत समस्त शोकाकुल परिवार के साथ ग्रामीणों की भी मौजूदगी थी. DESK 04

रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में दो घर गिरे, छः घायल ||GS NEWS

DESK 040

दीवार के नीचे दबने से एक बकरी की मौत नवगछिया – रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आयी आंधी पानी में दो घरों के गिर गए हैं. घटना उस वक्त हुई जब घर मे सभी सो रहे थे. इस कारण दबने से दोनों परिवार के छः लोग घायल हो गए जबकि एक बकरी की दब कर मौत हो गयी है. घायल लोगों में योगी हरिजन और श्रीदेवी की स्थिति गंभीर बतायी जा है जबकि कनैह कुमार, दीपिका कुमारी, विक्की कुमार, शिवानी कुमारी भी घायल हैं. सबों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. दोनों घर ईंट मिट्टी और खपरैल का था. योगी हरिजन ने बताया कि आंधी के वक्त वे लोग घर […]