Category Archives: रंगरा चौक

नवगछिया : डुमरिया तीनटेंगा सड़क निर्माण को लेकर विधायक से मिले भाजपा नेता ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा में डुमरिया तीनटेंगा पथ अति जर्जर होने के कारण आम लोगों को होने वाली समस्या के मद्देनजर सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ता राजकुमार रजक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक दल ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से मुलाकात की है. विधायक ने सबों को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क टेंडर की प्रक्रिया में है. जल्द ही धरातल पर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा. विधायक ने कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए वे खुद चिंतित हैं. जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : पूण्य तिथि पर याद किये गए शहीद प्रभाकर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी गांव निवासी शहीद प्रभाकर को लोगों ने उनके शहादत दिवस पर याद किया है. मालूम हो कि 25 जुलाई 1976 को शहीद गनर प्रभाकर सिंह का जन्म हुआ था. उनके पिता परमानंद सिंह का आकस्मिक निधन 28 नवम्बर 1977 को हो गया. छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया छिन गया. लेकिन उनकी माँ शांति देवी ने धैर्य के साथ अपने शिक्षक पति परमानंद सिंह के सपनों को पूरा किया. 1992 में प्रभाकर को मैट्रिक और 1994 में इन्टरमिडियट करवाया. पैसे की कमी के कारण उनका शुरूआती जीवन हमेशा अभाव में ही बीता. इसी बीच प्रभाकर को मधेपुरा के सहारा इंडिया शाखा में नौकरी मिल गई. लेकिन दिल में देश […]

रंगरा : जहांगीरपुर वैसी में कटाव ने बढ़ाया दायरा, एक बार फिर बचाव कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में कोसी कटाव का दायरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कोसी कटाव करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में प्रभावी हो गया है. जबकि इतने क्षेत्र में कहीं पर दो तो कहीं पर चार फीट कटाव हो रहा है. दूसरी तरफ कटाव की रफ्तार में तेजी आने और ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त किये जाने के बाद पुनः जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया है. ग्रामीण मो इस्तेखार आलम ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य मे तेजी लाने की आवश्यकता है अन्यथा यह आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी हो जाएगा. इधर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि महेंद्र साहू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. […]

नवगछिया : शराब पी कर अपने ही घर में मारपीट कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में शराब पीकर मारपीट कर रहे युवक को रंगरा पुलिस ने शनिवार को सिमरी गांव के युवक ब्रजेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद युवक का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया जहां पता चला कि युवक ने शराब पी रखी थी. थानाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि युवक के घरवालों ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि वह शराब पी कर घर में मारपीट कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. DESK 04

नवगछिया : बाढ़ के पानी में डूबने से 3 वर्षीय बच्ची की गई जान ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के डुमरिया से तिनटंगा  दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर स्थित डुमरिया आर सी सी पुल के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक 3 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी छोटू कुमार की 3 वर्षीय एकलौतीबेटी साक्षी कुमारी के रूप में की गई है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार साक्षी अपनी दो बहनों के साथ पुल के समीप स्थित बासा पर गई हुई थी । इसके बाद खेलने के लिए पुल पर चली गई ।खेलने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गहरे पानी में गिर गई ।उस समय बासा पर कोई मौजूद  नहीं था। बच्ची को गिरते हुए घास काटने जा रही […]

रंगरा यूको बैंक से  फर्जीवाड़ा कर खाताधारकों के खाते से लाखों रूपये अवैध निकासी करने के मामले में यूको बैंक के रीजनल प्रबंधक ने किया जांच ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – नवगछिया अनुमंडल  के रंगरा प्रखंड अंतर्गत यूको बैंक शाखा के खाताधारकों के खाते से लाखों रूपये की अवैध निकासी के मामले में यूको बैंक भागलपुर के रीजनल प्रबंधक सूरज कुमार ने रंगरा बैंक के प्रबंधक पूजा कुमारी एवं पिडीत ग्राहकों से गहन पूछताछ की. इसके अलावे उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आम  लोगों से भी इस फर्जीवाड़े को लेकर जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने रंगरा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक पूजा कुमारी के अलावे अन्य बैंक कर्मीयों की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों से मनमानी करती है. इसके अलावे लोगों ने बताया कि हर दिन शाखा प्रबंधक कोरोना का बहाना बनाकर बैंक का गेट बन्द करवा देती है. जिससे कि ग्राहकों को काफी […]

नवगछिया : जहांगीरपुर वैसी गांव में भीषण कटाव जारी, विभाग ने बंद किया बचाव कार्य ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों ने की बचाव कार्य फिर से शुरू करने की मांग नवगछिया प्रतिनिधि – रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी गांव में कोसी नदी भीषण कटाव कर रही तो दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग ने बचाव कार्य बंद कर दिया है. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों मो इसतेखार आलम, अब्दुल गफ्फार, नयाज अख्तर ने कहा कि कोसी तीव्र कटान कर रही है. अगर निरंतर बचाव कार्य नहीं किया गया तो आगामी दस दिनों में कोसी काटव आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी हो जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि पीछे 24 घंटे में भी कोसी नदी ने भीषण कटाव करते हुए कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट कटाव किया है. इधर विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि […]