Category Archives: रंगरा चौक

नवगछिया : रंगरा सीएचसी में भी सभी तैयारी पूरी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – 21 जून से शुरू होने जा रहे वैक्सिनेशन अभियान को लेकर रंगरा सीएचसी में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि रविवार को सभी कर्मियों के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो, इसके लिए उनलोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. उन्होंने बताया कि रंगरा के सभी 12 पंचायतों में 12 जगहों पर अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. DESK 04

रंगरा में लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के एक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस ने रंगरा गांव के पुरानी काली स्थान के पास कच्ची रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान रंगरा गांव के ही भगवान मंडल को एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के . साथ गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी मिली है कि छापेमारी के दौरान भगवान मंडल पुलिस को देखते ही भागने लगा था. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गई है. जबकि नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि छापेमारी अभियान में . रंगरा के थानाध्यक्ष मोहम्मद माहताब खान, पीटीसी संतोष कुमार, वीरेंद्र पासवान, रविंद्र कुमार भारती, राजू कुमार, सुनील पासवान, शिवनंदन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी […]

रंगरा : छज्जा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मुरली गांव में छज्जा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत एक पक्ष से सर्वेश्वर सिंह ने पड़ोसी रामेश्वर सिंह और चांदनी कुमारी समेत कुल पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट गाली गलौज और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए. रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जबकि एक पक्ष से रामेश्वर सिंह ने सर्वेश्वर सिंह और फुलेश्वर सिंह समेत पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट गाली गलौज और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. DESK 04

रंगरा के सभी 12 पंचायत में आज होगा वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में बुधवार को वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन किया जाएगा. इसके लिए सभी पंचायतों में अस्थायी रूप से वैक्सिनेशन सेंटर तैयार किया गया. रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पंचायतों में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर पर वैसे लोग वैक्सिनेशन करवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है. इधर रंगरा के सीएचसी प्रभारी. डॉ रंजन ने कहा कि मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना से बचाव के लिये 70 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. […]

रंगरा : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया की चारदीवारी क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया की चारदीवारी लगभग 150 फीट अत्यधिक वर्षा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने बताया विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई होती है, तथा स्मार्ट क्लास भी संचालित है. चार दिवारी क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय परिसर असुरक्षित हो गया है. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रंगरा को दे दी है. संकुल समन्वयक प्रवीण प्रभाकर ने शीघ्र मरम्मती हेतु बीआरसी रंगरा चौक से आग्रह किया है. वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने बताया कि विद्यालय से आवेदन प्राप्त हुआ है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक के द्वारा जिला कार्यालय को सूचित करते हुए शीघ्र मरम्मती कार्य हेतु राशि आवंटन का प्रयास किया जाएगा. […]