Category Archives: राजनीति

नवगछिया : रवि कुमार ने जदयू मीडिया सेल जिला संयोजक पद से दिया इस्तीफा ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जदयू मीडिया सेल नवगछिया के जिला संयोजक रवि कुमार ने प्रदेश नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बाबत रवि कुमार ने कहा कि 21वीं सदी के समाजवादी नेता नीतीश कुमार के दल में बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने अवसर मिलना गर्व की बात है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा के द्वारा सर्वश्रेष्ठ जिला का संयोजक का सम्मान मिलना मेरे लिए यादगार रहा. मुझे प्रदेश, जिला और टीम के लोगों से कभी ना भूलने वाला प्यार और सम्मान मिला है. हमारे नेता एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं इससे बढ़कर मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे नेता के नेतृत्व में […]

GS चुनाव कवरेज पर आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का परिणाम हुआ जारी … देखें लिस्ट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ बिहार सहित आसपास के राज्यों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंटरनेट पोर्टल बन गया है जीएस न्यूज़ की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर चुनाव कवरेज के बाद 9 नवंबर को संध्या 7 बजे एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 9 नवंबर को ही शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पूछें गए प्रश्न का उत्तर लिखकर भेजना था और प्रतियोगिता में शामिल होना था। बताते चलें कि प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें कुल 20 प्रतिभागी को चयनकर्ताओं द्वारा सूचीबद्ध किया गया है । आइए देखें उन 20 प्रतिभागी की लिस्ट रितेश कुमार, जगतपुर, नवगछिया मनीष कुमार , नवगछिया अनंत कुमार भवानीपुर नवगछिया अजित कुमार , तेतरी नवगछिया निल निशु […]

नारायणपुर : झारखंड सीएम नारायणपुर में आज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – जे पी कालेज नारायणपुर में आज शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगें. यहां से सीमावर्ती क्षेत्र खगड़िया जिले के सतीशनगर में सुबे के पुर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होकर फिर वापस झारखंड के लिए रवाना होंगें. जे पी कॉलेज के मैदान में हैलीपैड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. निरिक्षण को लेकर जेपी कॉलेज परिसर में खगड़िया के गोगरी एसडीएम सुभाषचंद्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा, परबत्ता बीडीओ रविशंकर प्रसाद, नारायणपुर सीओ अजय सरकार, बिहपुर इंसपेक्टर एनएस चौहान, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,पसराहा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के साथ हैलीपैड का स्थल निरीक्षण किया. हेलीकॉप्टर लैंड करने के स्थान के आसपास बाँस की बैरिकेटिंग करके चाक चौबंद सुरक्षा […]

नारायणपुर: ई.शैलेन्द्र की जीत पर बांटी मिठाई || GS NEWS

B BABUL0

प्रखंड के मधुरापुर बाजार में बुधवार को बिहपुर विधान सभा के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी पुर्व विधायक ई.शैलेन्द्र द्वारा पुर्व सांसद बुलो मंडल को पराजित कर जीत की खुशी में भाजपाइयों ने बापु द्वार चौक पर संजय राम उर्फ संजू लोहिया के नेतृत्व में मिठाइयां बांटी. मौके पर राजीव गुप्ता, बंटी लोहिया, ओमप्रकाश पोद्दार, बिनोद गुप्ता, मो.मुन्ना अली समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे. दुसरी और युवा मोर्चा नारायणपुर के चित्तरंजन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं ने बिजय जुलूस निकाल अबीर गुलाल लगाए व गगनभेदी नारे लगाये. मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे. B BABUL

नवगछिया: कहने लगे हैं जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता गोपालपुर है तो गोपाल ही रहेंगे || GS NEWS

B BABUL0

अपने 30 वर्ष लंबे राजनीतिक जीवन में विधायक जब भी मंच पर गए तो भाषण शुरू करने से पहले लोगों को क्रांतिकारी सलाम किया और भाषण को क्रांतिकारी सलाम से ही समाप्त ही किया. वे अपने भाषणों में एक क्रांतिकारी सलाम करने का आशय भी समझाते हैं. सन 1980 के अंतिम वर्षों में ही गोपाल मंडल इलाकाई राजनीति में सक्रिय हो गए थे. उस समय की लड़ाई दूसरी थी, अपराध चरम पर था. अपने लोगों के हक हकूक और जानमाल की सुरक्षा के लिये गोपाल सामने आए और देखते ही देखते वह जनता की आवाज बन गए. गोपाल मंडल ने 1990 का चुनाव बतौर निर्दल प्रत्याशी लड़े और 17 हजार मत लाया. सन 1995 के चुनाव में वे एक बार […]

देश में नरेंद्र और बिहपुर में शैलेन्द्र के सूत्र वाक्य के साथ मैदान में उतरी थी,शैलेन्द्र ने बिहपुर विधानसभा में पहली बार भाजपा को लगाया था जीत का चस्का // GS NEWS

B BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” मुख्य संपादक नवगछिया – विगत दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं का फेसबुक व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल था, जिसमें इंजीनियर शैलेंद्र की तस्वीर के साथ लिखा था शैलेन्द्र है तो मुमकिन है. एक और पोस्ट वायरल था जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र की तस्वीर थी और तस्वीर पर लिखा था, देश में नरेंद्र और बिहपुर में शैलेन्द्र. वास्तव में, बिहपुर विधानसभा और भाजपा की राजनीति पर बात करें तो इंजीनियर शैलेंद्र का जिक्र सबसे पहले करना होगा. इंजीनियर शैलेंद्र ने पहली बार बिहपुर विधानसभा में भाजपा को जीत का चस्का लगाया. वर्ष 1990 से पहले बिहपुर विधानसभा की सीट कम्युनिस्ट पार्टी और […]

नवगछिया: गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में आतिशबाजी || GS NEWS

B BABUL0

– गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयों का भी वितरण किया. इस अवसर पर जदयू के मुन्ना भगत, शिव कुमार पंसारी, भाजपा के मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव झा, सलिल कसेरा, अंकुश केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि या जीत किसी कार्यकर्ता की नहीं बल्कि जनता की जीत है और इस जीत के लिए दोनों विधानसभाओं की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. खुशी का इजहार करने व बधाई देने का सिलसिला जोरों पर एनडीए की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना देने और चुनावी का सिलसिला देर रात तक जारी […]

सिल्क सिटी: भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने किया परास्त || GS NEWS

B BABUL0

सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने परास्त कर दिया. अजित शर्मा 1113 वोटों से जीत गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की भागलपुर विधानसभा सीट 156 जो वर्ष 2010 के चुनाव तक भाजपा के कब्जे में थी, अब दो बार से कांग्रेस के कब्जे में चली गयी है. यहां अजित शर्मा ने कांटे के मुकाबले में भाजपा के रोहित पांडे को हराकर लगातार दूसरी बार यहां जीत दर्ज की है. उन्हें 65502 वोट मिले हैं, जबकि रोहित पांडे 64389 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे हैं. फिर पूरे दम-खम के साथ जनता के बीच लौटेंगे. उनकी सेवा करते रहेंगे. उनके बीच काम करते रहेंगे. B […]