Category Archives: राजनीति

नवगछिया : दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, दोनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

B BABUL0

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बीरपुर और गोपालपुर विधानसभा में रविवार को शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार समाप्त होते हैं ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार बज रहे चुनावी गानों के शोर से लोगों को राहत मिली है. अब प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं को 3 नवंबर का इंतजार है. दोनों विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों को संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. इधर प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस के गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है जो हर एक गांव और टोले मोहल्ले कि लगातार टोह ले रहे हैं. दूसरी […]

नवगछिया : मतदान कर्मियों को योगदान के बाद उपलब्ध कराया गया मतदान सामग्री

B BABUL0

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई. रविवार को गोपालपुर विधानसभा में मतदान के लिए मतदान कर्मियों ने अपना योगदान दे दिया हैं. नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मतदान कर्मियों ने अपना योगदान दिया. मतदान कर्मियों के योगदान के बाद सभी को मतदान के लिए सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि गोपालपुर विधानसभा में कुल 401 मतदान केंद्र है सभी मतदान केंद्र के प्रजाइडिंग एवं पी वन, पी टू व पी थ्री को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है. मतदान सामग्री उपलब्ध कराने के उपरांत सभी मतदान कर्मियों को संबंधित प्रखंड भेज दिया गया है. सोमवार को सभी मतदान कर्मियों को […]

नवगछिया: बदलाव के लिये करें लोजपा को वोट – सुरेश

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुरेश भगत ने गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है जनसंपर्क अभियान के क्रम में सुरेश भगत ने कहा कि अव्यवस्था और कुव्यवस्था के माहौल को बदलने के लिये लोजपा को वोट करें. श्री भगत ने कहा कि अभी चुनाव का समय है इसलिए बरगलाने वाले बहुत आएंगे लेकिन सोच विचार कर नवगछिया को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए जात पात से उठकर लोजपा को वोट करें. श्री भगत के पक्ष में मुंबई से आई डांस अकादमी ने भी कई जगहों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की तो महिलाओं की कई टोलियों ने अलग-अलग जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया है. B BABUL

नवगछिया : बूथों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, एसपी ने पैरा मेलेट्री के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

B BABUL0

तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान के दौरान बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री फोर्स की तैनाती होगी. तीन नवंबर को भयमुक्त वातावरण में मतदान हो इसको लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरा मेलेट्री के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो इसको लेकर समीक्षा की गई. एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान दोनो विधान सभा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री के फोर्स की प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी […]

नवगछिया : अगर आपने मौका दिया तो नवगछिया को बनाउंगा पूर्ण जिला – मुख्यमंत्री

B BABUL0

गोपाल मंडल और ई शैलेन्द्र के पक्ष में किया चुनावी सभा साहू परवत्ता इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और बिहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ई कुमार शैलेन्द्र के पक्ष में चुनावी सभा को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अपने बीस मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगो ने जब मौका दिया तो पूरे प्रदेश में लगातार विकास कार्य करने का काम किया. उन्होंने कहा कि आगे मौका देंगे तो हर गांव में शोलर लाइट लगाएंगे ताकि पुरा गांव रौशन हो सके, किसानों के खेत की सिंचाई के लिए का पानी की व्यवस्था करेंगे, गांव घर को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।चिकित्सा के क्षेत्र में और ज्यादा बेहतर […]

नवगछिया: मतदाताओं की खामोशी, बढ़ा रही है प्रत्याशियों की बेचैनी

B BABUL0

देर रात बाजारों में चहल पहल, मतदान में बढ़ोतरी होने की संभावना ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ लोकतंत्र के महापर्व की पूर्व संध्या पर नवगछिया शहर सहित अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में चहल-पहल का माहौल देखा गया. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को छोड़ दें तो मतदाताओं के चेहरे पर ना तो किसी प्रकार का तनाव दिखा और ना ही किसी प्रकार की बेचैनी. यहां तक कि प्रत्याशियों के जीत हार के चर्चे भी इक्के दुक्के जगह पर ही हो रहे थे. कुछ जानकार लोगों ने कहा कि अच्छा माहौल देखकर उम्मीद किया जा सकता है कि मंगलवार को होने वाले चुनाव में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. मतदाताओं की रहस्यमय खामोशी प्रत्याशियों के बैठकखानों में कभी […]

नारायणपुर: नारायणपुर में 115 बूथों पर 75,992 मतदाता करेगें मतदान

B BABUL0

बिहपुर विधान सभा 152 अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 115 बूथों पर इस बार कुल 75,992 मतदाता मतदान करेंगें. जिसमें पुरुष 40206, महिला 35,780 और तृतीय लिंग 6 है. सबसे ज्यादा मतदाता बूथ संख्या 26 क पर 1005 मतदाता हैं.सबसे कम मतदाता 71 क पर 499 मतदाता है. कुल वोटर में से 133 वैसे वोटर हैं जो बूथ पर मतदान करने में शारीरिक रूप से सक्ष्म नहीं है.इसमें से सत्रह वोटर अस्सी वर्ष से ज्यादा और सोलह पुर्णत: दिव्यांग हैं. ऐसे वोटर को अधिकारी चुनाव से पूर्व उसके घर पहुंचकर बैलेट पेपर द्वारा पीडब्ल्यूडी एप्प से मतदान करवायेंगे.आदर्श मतदान केंद्र प्रखंड आपूर्ति भवन में बूथ संख्या 37 को बनाया गया है जो पूरी तरह व्यवस्थित और सुसज्जित […]