August 2, 2022
नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में लगातार बाढ़ के कहर से मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराता जा रहा,प्रशासन पूर्णरूपेण उदासीन ||GS NEWS
DESK 04भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव में दो मंजिला इमारत भी ताश के पत्ते की तरह भरभराकर समा जा रहे हैं। कटाव में मो मतीन का दो मंजिला घर नदी में समा गया। उसके साथ ही कोसी नदी में मंटू, आमीर, मुश्ताक, अश्फाक और किस्मत के भी घर नदी में विलीन हो गए। गांव के अब तक 112 लोगों के घर इस साल नदी में समा गए हैं।कटाव से विस्थापित परिवार रिग बांध पर झोपड़ी बनाकर पालिथी टांककर खनाबदोश के समान जीवन गुजार रहे हैं। उन्हें कोई भी देखने वाला नहीं हैं। रिग बांध पर रह रहे लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है। पीड़ित परिवार को दो-दो […]