Category Archives: राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर एनएच 31 पर ट्रक के धक्का से राजमिस्त्री का मौत || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: सोमवार की सुबह प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र अंतगर्त नारायणपुर गाँव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के धक्का से खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र अंतगर्त शौढ़ उत्तरी पंचायत के कोरचक्का गाँव के मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री कैलू सिंह का घटनास्थल पर मौत हो गया। भवानीपुर पुलिस ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम करवाया।मृतक खगड़िया जिला के कोरचक्का ग्राम के वकील सिंह का पुत्र था। कैलू की मौत पर स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक मृतक कैलू सिंह अपने परिवार में कमाऊ सदस्य था और वह राजमिस्त्री का कार्य किया करता था। सोमवार की सुबह मोटर साइकिल से मजदूरी का बकाया रुपये लेने के लिये सतीशनगर गांव जा रहा था। वह मोटरसाइकिल चलाना बढ़िया से […]

नारायणपुर : टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीआरपी, संकुल समन्वयक, तालिमी मरकज, टोला सेवक के साथ बैठक किया। बैठक में कहा गया कि उन्नीस जून को सहजादपुर पंचायत में चारा स्थानों पर और बैकठपुर दुधेला में दो स्थान पर टीकाकरण होगा। टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करना है। अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करना है। वीडियो ने कहा कि इक्कीस जून को प्रखंड के नौ पंचायत नगरपारा उत्तर, नगरपारा दक्षिण, नगरपारा पूरब,जयपुर चुहर पश्चिम, जयपुर चुहर पूरब,रायपुर,सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम,भवानीपुर में टीकाकरण होगा इसमें भी लोगों को जागरूक करना है। DESK 04

नारायणपुर : रायपुर से अपहृत संतोष का कोई सुराग नहीं
ग्यारह जून को अपहरण हुआ है ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव से एक ग्यारह जून को मधेपुरा जिला के औराई गांव निवासी संतोष शर्मा का पहाड़पुर के विद्या शर्मा, अजीत शर्मा,गौरव शर्मा, ढोढो शर्मा के द्वारा अपहरण कर लिया गया है।इस बारे में संतोष शर्मा के भाई मनीष शर्मा ने उपरोक्त चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है। जिसमें पुलिस ने विद्यानंद शर्मा और अजीत शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। बताया जाता है कि विद्यानंद शर्मा ने अपनी बड़ी पुत्री की शादी मधेपुरा जिला के औराई गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा के साथ किया था। शादी के तीन महीना बाद उसका दामाद धर्मेंद्र शर्मा अपनी साली को लेकर फरार […]