Category Archives: रेलवे

Noimg

विक्षिप्त व्यक्ति का शव रेल पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : बुधवार को झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिहार बरौनी रेलखंड के बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से सौ मीटर आगे ट्रेन के चपेट में आने से या ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त व्यक्ति का शव रेल पुलिस ने बरामद किया . शव मिलने की जानकारी होने पर झंडापुर थानें व जीआरपी अधिकारी भी माैके पर पहुंचे.जहां शव की शिनाख्त लोगों ने अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति के रूप में किया . मामले को झंडापुर थाना में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया . पोस्टमार्टम के उपरांत शव को जीआरपी शवगृह नवगछिया में 72 घंटों के लिए रखा जाएगा AMBA

Noimg

रेल डीएसपी मनीष आनंद ने श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में श्रावणी मेला को लेकर सिनियर डीएसपी मनीष आनंद ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान रेलवे विभाग के सिनियर डीएसपी मनीष आनंद ने मीडिया को बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया है। इस बार श्रावणी मेला के लिए रेल सुरक्षा बल, रेल महिला सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। कांवरियों को 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्क्वायड की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपीएफ के पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। AMBA

Noimg

नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को दिया आवेदन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : जलजमाव की समस्या को लेकर नवगछिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को आवेदन दिया. आवेदन के अनुसार नप नवगछिया के स्टेशन रोड में वर्षा से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों का जीवन नरकीय हो गया है. रेलवे यात्री व अन्य लोगों को तीन से चार फीट गंदे पानी में आवागमन करना पड़ता है. स्टेशन रोड स्थित दुकानदार व नागरिकों में संक्रमण, मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया जैसी महामारी फैलने की संभावना है. घंटों यातायात बाधित होती है. स्टेशन रोड स्थित दुकानों में पानी घुस जाता है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण में नाला निर्माण का निर्देश दिया है. उक्त स्थल पर रेलवे व रैयती जमीन का किनारा है. नप […]

Noimg

सोनपुर एडीआरएम साइट विजिट में पहुंचे कटरिया रेलवे स्टेशन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार शनिवार को कटरिया रेलवे स्टेशन साइट विजिट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटरिया रेलवे स्टेशन के आउटर गेट को बंद करने और एक नए गेट को खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की। रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सबाना आजमी ने एडीआरएम से मुलाकात कर 9 सी नंबर गेट को खोलने के लिए अनुरोध किया। एडीआरएम ने जिला परिषद सदस्य को सुझाव दिया कि वे प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ एक आवेदन तैयार करें और इसे डीएम को भेजें, साथ ही सोनपुर डिवीजन को भी एक प्रति भेजें। मौके पर कई अन्य रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे। एडीआरएम ने अपने साइट विजिट के दौरान कटरिया स्टेशन का निरीक्षण किया और […]

Noimg

रेलवे की तरफ से लावारिस शव ढोने के लिए नहीं मिलता है एंबुलेंस || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमें की पोल खुली है। रेलवे अस्पताल से एक लावारिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की बजाय ठेले पर भेजा गया। हद तब हो गई जब देखा गया कि जिस ठेले से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, उसके पहियों में ना तो हवा थी और ना ही उसमें ब्रेक था। कुल मिलाकर, यह कहना सही होगा कि तस्वीरों में दिख रहा शव लावारिस शव नहीं, बल्कि भागलपुर स्वास्थ्य महकमें का ‘शव’ है। एक तरफ जहां भारतीय रेलवे का चिकित्सा विभाग सुविधाएं मुहैया कराने के कई वायदे करता है, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर भागलपुर की सड़कों पर देखने को मिली। आज भी […]

Noimg

रेल हादसा: दुखद स्थल बना सेल्फी पॉइंट, स्थानीय लोग बेच रहे नाश्ता || GS NEWS

Manjusha Mishra0

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में बीते सोमवार को हुए भयानक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन की एक बोगी उछलकर दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई। इस भयानक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई और 60 अन्य घायल हो गए। हालांकि, अब इस हादसे की जगह पर एक अजीबो-गरीब माहौल देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार और मातम छाया था, वहीं अब वहां लोग सेल्फी खींचने और रील बनाने के लिए उमड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पानी और नाश्ता बेचने का भी कारोबार शुरू कर […]

आधे दर्जन सप्ताहिक की ट्रेन को नवगछिया में स्टॉपेज कराने को लेकर दिया आवेदन || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेलवे खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन इस खंड की सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक है. यहां पर राजधानी सहित कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रूकती हैं. भागलपुर के सांसद अजय कुमार मडल एवं नवगछिया के व्यवसाई डीआरयूसीसी के सदस्य प्रवीण भगत के द्वारा संयुक्त रूप से आधे दर्जन सप्ताहिक की ट्रेनों का स्थाई रूप से स्टॉपेज को लेकर मांग पत्र सोनपुर डीआरएम को सोपे हैं. डीआरयूसीसी के सदस्य प्रवीण भगत ने बताया कि 15668 एवं 67 गांधी धाम अप डाउन एक्सप्रेस,12407 एवं आठ कर्मभूमि एक्सप्रेस, 15933 एव 34 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस, 15078 एवं 79 कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस, 46 119 एव 20 त्रिपुरा गोमती सुंदरी एक्सप्रेस एवं 22411 एवं 12 अरुणाचल एसी एक्सप्रेस के परिचालन […]

अग्निवीर के रूप में 4 वर्ष तक राष्ट्र सेवा करने का अवसर आग की तरह तूल पकड़ता जा रहा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के अलावे कई स्टेशनो मे ट्रेन का परिचालन बाधित होने के कारण घंटों यात्रियों को हो रही परेशानी रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। बिहार में सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत निकाली गई वैकेंसी को लेकर युवाओं में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया कई जगह चक्का जाम करते हुए आगजनी भी की उसी बाबत भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशनों में ट्रेन का परिचालन बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में घंटों दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकने पर रेल यात्रियों को हो रही परेशानी।वहीं दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस मे सफर कर रहे रेल यात्रियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजकर 37 मिनट से सुलतानगंज स्टेशन पर रेल को […]

नारायणपुर :ट्रेन से गिरकर परीक्षार्थी की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन से पूरब करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बलहा गांव पास शनिवार दोपहर ट्रेन से गिरकर 18 बर्षीय परीक्षार्थी धीरज कुमार का मौत हो गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी सिपाही को भेजा. तब तक भवानीपुर पुलिस ने उठाकर थाना लाया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि जीआरपी वाले ने बताया कि सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक भागलपुर आईटीआई का परीक्षा देने जा रहा था.शव के पास मिले कागजात से परिजन को सूचना दिया।रविवार को पोस्टमाटम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जाएगा.उनके साथ में उनके  फूफेरा भाई आशीष कुमार ने बताया कि धीरज कुमार सहरसा रहकर ग्यारहवीं में  पढाई करता था.सुबह […]