November 5, 2020
नवगछिया के पकरा में बिजली के तार गिरने से लगी आग, तीन घर जले // GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में बिजली की तार गिरने से घर में आग लग गई। इस आग लगी में तीन लोगों का घर जल गया है। देररात स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। आग में छोटटू सिंह, प्रकाश मिस्त्री, कैलाश सिंह बाल्मीकि शर्मा का घर जला है। आग में 100000 का घरेलू सामान प्लस 20 हजार कैश जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना पर राजपा नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, गौतम सिंह, राजीव कुमार अन्य ग्रामीणों मौके पर पहुचें जिन्होंने ने बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाया। Barun Kumar Babul