October 4, 2020
ढोलबज्जा : कदवा के बाढ़ पीड़ितों से पांच-पांच हज़ार रुपए लेकर रिलीफ की सहायता राशि दिलाने का आरोप GS NEWS
Barun Kumar Babulसरकार बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ के रूप में सुखा राशन, सहायता राशि व अन्य प्रकार की सामग्रियों देखकर हर संभव मदद कराने में लगे हैं लेकिन, नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा में बाढ़ पीड़ित लोगों का पहले शोषण किए जाने उसके बाद मदद करने का मामला सामने आया है. वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को 4 व 5 नंबर के वार्ड सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवगछिया सीओ को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है. दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि- चार व पांच नंबर के वार्ड सदस्यों ने बाढ़ पीड़ित लाभार्थियों से पांच ₹500 लेकर, रिलीफ के रूप में 6000 की सहायता राशि खाते पर भेजे जाने की […]