Category Archives: समस्या

नवगछिया : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों के साथ कि बैठक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने शनिवार को नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर खगड़ा स्थित होटल वैभव में विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिया है. मंत्री ने अधिकारियों को जविप्र के दुकानों रेट वेट का ध्यान रखने और वितरण में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया है. मंत्री करीब एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक करती रही. मौके पर उनके साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी एडीएसओ अजित कुमार, इस्माइलपुर सह सबौर के आपूर्ति निरीक्षक अंजनी कुमार सहित जिले के कई आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया के वार्ड पार्षद ने लगाया नगर परिषद के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो जनसंख्या बढ़ी […]

नवगछिया के कदवा में, बारिश से सड़क हो रहे ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत् बालू घाट से बिन्दटोली कदवा के बुटनी बांध तक बने सड़क बारिश की पानी से ध्वस्त हो रही हैं. शनिवार को दिनभर हुई बारिश के कारण कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर कदवा के शिव मंदिर स्थित सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव काफी तेज हो रही है. पानी के बहाव में सड़क के नीचे से मिट्टी कटाव हो जाने के कारण ऊपर सड़क की पपड़ी व अंदर खोखला बनी हुई है.जिससे कभी भी वहां बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों गौरव कुमार, रोबिन कुमार, विन्देश्वरी सिंह, विजय सिंह व खगेश कुमार सिंह के साथ अन्य ने बताया कि गत वर्ष भी बरसात के दिनों में इस जगह सड़क ध्वस्त हो […]

नवगछिया : नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लिया अनुमंडल अस्पताल का जायजा ||GS NEWS

DESK 040

कहां साफ सफाई की व्यवस्था में संजीदगी लाये अस्पताल प्रबंधन नवगछिया  – शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल का नवगछिया नगर परिषद के प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड, ऑक्सीजन कक्ष, आपातकालीन कक्ष समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया. उनके साथ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार भी मौजूद थे. मोबाइल ना करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रेमसागर ने कहा कि काफी कम दिनों में अस्पताल की व्यवस्था में काफी बदलाव आया है जो रोगियों के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था का अभाव है जिस पर अस्पताल प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी […]

शराब के नशे में रंगरा चौक पर हंगामा कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग चौक पर बुधवार सुबह शराब पी कर हंगामा कर रहे पांच युवकों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए रंगरा थाना के थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि गिरफ्तार युवकों में भीमदास टोला का गौतम कुमार, कुंदन कुमार, मंदरौनी गांव के भूमदेश्वर मंडल, बिजली राम, समरदीप सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पांचों युवक शराब के नशे में आम लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे थे और मारपीट करने के उतावले हो रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने सबों को गिरफ्तार किया है.  थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी युवकों का मेडिकल टेस्ट करवा कर न्यायिक हिरासत में भेज […]

भीषण गर्मी और उमस में 4 घंटों तक उबलते रहे नवगछिया शहर के मासूम और महिलाएं // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से नवगछिया शहर के लोग काफी परेशान हो गए हैं. बिना एक दिन पूर्व जानकारी दिए लगातार घंटों बिजली काटकर काम करने और कराने से आम लोग और उपभोक्ता काफी परेशान हो जा रहे हैं. विभागीय कर्मी बिजली काटने से महज कुछ ही मिनट पहले या बिजली काटने के कुछ समय के बाद मोबाइल पर एसएमएस मैसेज भेज कर महज सूचना देने की खानापूर्ति कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार 4 जून का है. सुबह से ही बिजली का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ उपभोक्ता के मोबाइल पर सुबह 5:42 में एसएमएस आया कि 6:15 से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इसके बाद दूसरा एसएमएस 9:18 में […]

नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]

बोले भागलपुर DM : जल्द ही बहुरेंगे NH के दिन, पढ़िए पूरी ख़बर||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर में जर्जर हो रहे एनएच-80 से लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन 3 तरह के कार्य योजनाओं पर काम कर रही है, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एनएच पर रेस्टोरेशन का काम एनएच के कार्यपालक अभियंता ने किया था, परंतु बारिश के कारण कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं, जिसको तुरंत भरने का आदेश दिया गया है, वहीं डीएम ने एनएच-80 का सबौर से कहलगांव तक चौड़ीकरण और मरमत्तीकरण का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजे जाने की बात कहते हुए कहा कि इस कार्य योजना को मंजूरी मिल गई है, और टेंडर की प्रक्रिया में है, साथ ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुंगेर से भागलपुर होते हुए मिर्जाचौकी तक […]