Category Archives: सरकारी योजना

Noimg

नवगछिया : गली नाली योजना में शिथिलता बरतने पर इस्माइलपुर बीडीओ सख्त, दो सप्ताह में कार्य को पूरा करने का कडा निर्देश || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत इस्माइलपुर प्रखंड के 23 वार्डों में राशि की निकासी कई वर्ष पूर्व करने के बावजूद अब तक कार्य को पूरा नहीं करने वाले वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति पर बीडीओ अनिल कुमार सख्त नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अपने कार्यालय में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिवों,तकनीकी सहायक ,कनीय अभियंता, लेखापाल व अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा करने के बाद कहा कि दे सप्ताह के अंदर गली -नाली के लंबित कार्यों को पूरा करें . अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि राशि का उठाव कर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर छोटी परबत्ता पंचायत के एक वार्ड क्रियान्वयन समिति पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई […]

नवगछिया : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने ओटीपी प्रणाली से पोषाहार वितरण का किया बहिष्कार ||GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विकास पदाधिकारी रंगरा चौक का घेराव कर पोषाहार की राशि को ओटीपी प्रणाली से बाटने का बहिष्कार किया. सेविकाओं ने बताया कि सरकार द्वारा उनलोगों को थ्री जी मोबाइल उपलब्ध कराया गया है. और यह बहुत पुराना हो गया है . यह उस स्थिति में नहीं है कि इससे लाभार्थी को ओटीपी भेजा जा सके. ओटीपी प्रणाली से वितरण का एक दूसरा पक्ष यह भी है कि हमारे लाभार्थी उतने सक्षम नहीं है कि वो ठीक से फोन चला लें उनमें मोबाइल साक्षरता की कमी है. परिवार के मुखिया घर से बाहर ही रहते है और मोबाइल भी उन्हीं के पास रहता है. ज्यादातर लोगो के पास एक ही मोबाइल रहता […]

नवगछिया : कृषि बिल के विरोध में भाकपा माले ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : भारत सरकार द्वारा बनाये गए कृषि बिल के विरोध में रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा में भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कामरेड पुरुषोत्तम दास के नेतृत्व में पीएम मोदी का पुतला दहन किया है. भाकपा नेताओं ने इस अवसर पर विरोध मार्च भी किया. कामरेड पुरषोत्तम दास ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नहीं है. सरकार कृषि कर कारपरेट को कब्जा दिलाना चाह रही है. हर हालत सरकार को यह बिल वापास लेना होगा. इस अवसर पर अनिल मंडल, सुरेश प्रसादी, नंदलाल मंडल, हुकुमलाल महतों, रविंद्र कुमार रवि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. DESK 02

नवगछिया : स्वस्थ्य मनुष्य का अनमोल धन, हर्बल उधोग से बदलेगी तस्वीर|| GS NEWS

DESK 020

नवगछिया प्रखंड के महदतपुर में केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे एक हर्बल उधोग का उदघाटन में पहुचें। हर्बल उधोग के उदघाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी ने जो आत्म निर्भर भारत का नारा दिया था इसी के तहत आत्म निर्भर बिहार का यह पहला कार्यक्रम है। अंग जनपद का यह पहला हर्बल उधोग है जो अंग जनपद के साथ साथ पूरे बिहार के लिए लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि 2017 की जो हमारी स्वास्थ्य नीति रही वह सर्वे संतु निरामया पर आधारित रही है। अर्थात सभी स्वास्थ्य रहे। पूरे देश भर में जो प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद, हेम्योपैथ, ऐलोपैथ है इससे सबों को लाभ मिले. स्वास्थ्य ही मनुष्य का अनमोल धन है। DESK 02

नवगछिया : सरकार से मिलने वाले अनुदान की किसानों को दी गई जानकारी|| GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : शनिवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत स्थित वसुधा केन्द्र में किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी कुमार गौतम, सहायक तकनीकी पदाधिकारी साहिना प्रवीन,प्रिया कुमारी ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते बताया – फसल की अधिक उपज व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है। इसके तहत चयनित किसानों को प्रति वर्ष दो हजार रुपये की दर से तीन किश्त में छह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी जानकारी वसुधा केन्द्र नगरह में […]

नवगछिया में आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर आगामी 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल  मोड में किया जा रहा है। इसकी पूरी व्यवस्था अधिकृत एजेंसी “सामा” द्वारा किया जाएगा ।राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय कृत बैंकों, बीएसएनएल, बिजली विभाग, श्रम विभाग एवं वित्त विभाग से संबंधित वादों का निपटारा दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौते के आधार पर किया जाएगा ।जिसको लेकर उपरोक्त सभी विभागों से आगामी 26 नवंबर तक मामलों की सूची मांगी गई है ।आगामी 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की जाएगी। इस संबंध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को […]

शेखपुरा : विद्युत कार्यपालक अभियंता के द्वारा उपभोक्ता के लिए गाइडलाइन जारी की ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

शेखपुरा जिला में कोरोना संक्रमण बीमारी को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अनुपालन करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है नहीं अनुपालन करने पर उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिन की बकाया राशि 25,000 से अधिक है वैसे उपभोक्ताओं की विद्युत संबंध विभाग द्वारा राशि जमा नहीं करने पर विच्छेद कर दिया जाएगा,यह अभियान विद्युत विभाग द्वारा छठ के बाद से चलाया जा रहा है जिसमें बड़े बकायेदारों की बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर विद्युत संबंध विच्छेद किया जाएगा साथ ही अवैध विद्युत संबंध उपभोग करने वालों पर भी कारवाई की जाएगी Barun Kumar Babul