Category Archives: सरकारी योजना

बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कारनामा : प्रसूता के बदलें दे दिया नवजात को इंजेक्शन , नवजात की गई जान ,परिजनों ने किया हंगामा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बिहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में एक घोर लापरवाही का मामला सामने आया आया है इस बाबत पीड़ित मनीष कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष से पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह ग्राम मडवा थाना बिहपुर ने बिहपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि 22 नवंबर रविवार को प्रातः 4:00 बजे मेरी पत्नी संध्या कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई उसके बाद पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 7:30 बजे के लगभग लड़की का जन्म हुआ उसके बाद मां को दर्द होने पर नर्स प्रीति सागर ने मां की जगह नवजात को सुई लगा दी और डॉक्टर को बुलाने पर वह गुस्सा गई और बच्चे की जब हालत बिगड़ने लगी तो […]

डिजिटल मीडिया पर लगाम: ऑन लाइन न्यूज पोर्टल पर रहेगी सूचना प्रसारण मंत्रालय की पैनी नजर // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में चलने वाले ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल और ऑनलाइन कंटेंट प्रोग्राम अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। इसकी अधिसूचना केंद्र सरकार की ओर से आज जारी की गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलों, ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडरों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने से जुड़ा आदेश जारी किया। इसके तहत, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत ऑनलाइन फिल्मों के साथ ऑडियो-विज़ुअल कार्यक्रम, ऑनलाइन समाचार और करंट अफेयर्स के कंटेंट आएंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक मामले में वकालत की थी कि ऑनलाइन माध्यमों का नियमन टीवी से ज्यादा जरूरी है। अब सरकार ने ऑनलाइन माध्यमों से न्यूड़ या कंटेट देने वाले माध्यमों को […]

दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला यात्री विमान, मिला वाटर सैल्यूट // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मिथिलांचल वासियों खासकर दरभंगा के निवासियों को दिवाली और छठ से पहले मिला बड़ा तोहफा। लोगों के वर्षों का सपना पूरा हुआ। दरअसल दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान। दिल्ली से उड़ान भरकर आज यानी रविवार को जब 11 बजकर 45 मिनट पर पहली उड़ान दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची तो लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उसे वाटर सैल्यूट दिया गया। इसके साथ ही आज से दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई है। फ्लाइट के लिए बुकिंग 20 सितंबर से ही शुरू 20 सितंबर से ही रोजाना ऑपरेट होनी वाली तीन जोड़ी फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई थी। 8 नवंबर को इन छह फ्लाइटों […]

कहलगाँव : एनटीपीसी का ऐश डाइक टूटा, 500 बीघा खेत में लगी फसल डूबी, परियोजना की चार यूनिट बंद // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जांच के लिए उच्चस्तरीय तकनीकी समिति गठित भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट भागलपुर – एनटीपीसी कहलगांव के लैगून थ्री डी का बांध शनिवार सुबह करीब पांच बजे टूट गया, जिससे आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन में पानी फैल गया है. इससे खेतों में लगी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान है. लैगून थ्री ऐश डाइक के स्पिल वे के धसने और बांध टूटने से पानी ओवरफ्लो होकर लैगून में जमा हो गया. वहीं पानी ऐश डाइक के अलग बगल धनौरा पंचायत के चांय टोला, मजदाहा, कटोरिया, एकचारी, भोलसर व महेशामुंडा के खेतों में पानी फैल गया. सूचना मिलने पर एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक चंदन चक्रवर्ती, जीएम एचआर जॉन मथाई, जीएम ओ एंड एम अरिंदम सिन्हा […]

ढोलबज्जा : कदवा के बाढ़ पीड़ितों से पांच-पांच हज़ार रुपए लेकर रिलीफ की सहायता राशि दिलाने का आरोप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सरकार बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ के रूप में सुखा राशन, सहायता राशि व अन्य प्रकार की सामग्रियों देखकर हर संभव मदद कराने में लगे हैं लेकिन, नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा में बाढ़ पीड़ित लोगों का पहले शोषण किए जाने उसके बाद मदद करने का मामला सामने आया है. वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को 4 व 5 नंबर के वार्ड सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवगछिया सीओ को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है. दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि- चार व पांच नंबर के वार्ड सदस्यों ने बाढ़ पीड़ित लाभार्थियों से पांच ₹500 लेकर, रिलीफ के रूप में 6000 की सहायता राशि खाते पर भेजे जाने की […]

आज CM नीतीश कुमार करेंगे जल संसाधन विभाग की 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में लागातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम एक अणे मार्ग के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही नीतीश कुमार गया, मधुबनी और दरभंगा के लोगों से संवाद भी करेंगे. शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री आवास से इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा. इन योजनाओं का होगा उद्घाटनसीएम नीतीश कुमार जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उसमें पटना मुख्य नहर की बांध पर बनी सड़क का चौड़ीकरण शामिल है. यह सड़क बारुण से भुसौली तक 122 किलोमीटर लंबी है. इससे पटना से औरंगाबाद के बीच चलने वाले छोटे वाहनों के लिए अतिरिक्त पथ मिल जाएगा. […]

बिहार कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर लगी मु‍हर:-अल्पसंख्यक माध्यमिक के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देगी सरकार ,देखें पूरी खबर GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर मु‍हर लगी। बैठक में करोना महामारी को लेकर मेडिकल (एमबीबीएस और पीजी) की पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र-छात्राओं को भी एक महीने के वेतन के बारबर अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया गया। मान्यता प्राप्त राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को सातवां वेतनमान देने तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी सेवा भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के गठन के भी फैसले किए गए। बैठक में कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 को मंजूरी दी गई। इसमें फसलों की उत्पादकता बढ़ाने से लेकर बाजार मुहैया कराने तक के प्रावधान किए गए। […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड के छह लेन के निर्माण का किया निरीक्षण GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड की प्रगति का लिया जायजा।सीएम के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं विभाग के आलाधिकारी भी बिहटा पहुंचे।पटना रिंग रोड 180 किलोमीटर में बनना है और ज्यादा हिस्सा छह लेन का होगा. इसमें गंगा नदी पर पुल का निर्माण भी करना है. मुख्यमंत्री आज स्थल पर जाकर ग्राउंड रिपोर्ट लिये । पटना रिंग रोड के 1 फेज के टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हुआ है. पटना रिंग रोड में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर छह लेन का सड़क का निर्माण होगा और इस पर 823 करोड की लागत आएगी. 24 महीने में इसका निर्माण कर देना है. पटना रिंग रोड बिहटा के पास कन्हौली से […]

अच्छी खबर :- 25 अक्टूबर से शुरू हो सकती है दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं, देखें क्या है शेड्यूल GS NEWS

PUJA JHA0

कोरोना काल के बीच दरभंगा वासियों के साथ ही पूरे देश के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है 25 अक्टूबर से दरभंगा में विमान सेवा शुरू हो सकती है दरभंगा एयरपोर्ट से देश के तीन बड़े शहरों के लिए 25 अक्टूबर से विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं। स्पाइज जेट को दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई, बंगलुरू और दिल्ली रूट पर रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विमान सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गयी है। शेड्यूल के मुताबिक पहला विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर बेंगलुरू से सुबह 11.15 बजे पहुचेगा जो दरभंगा से 11.45 बजे बंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा। मुम्बई दरभंगा विमान सेवा के तहत दिल्ली से उड़कर 12.10 बजे विमान दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगा जबकि यह 12.40 बजे मुम्बई […]

मुख्यमंत्री ने 3304 स्कूल भवनों का किया उद्घाटन, CM बोले – हमारा लक्ष्य हर बच्चे को पहुंचाया जाए स्कूल GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय से विहीन 3304 पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए. इसके साथ इन स्कूलों में निर्मित भौतिक संरचनाओं और शिक्षा विभाग की ओर से पटना में बनाए गए विभिन्न भवनों का भी उन्होंने उद्घाटन किया. बिहार के शैक्षणिक योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हर ग्राम प्रचायत मेंं उच्च प्राथमिक विद्यालय हो इसको लेकर विभाग ने काम पूरा किया है. ये खुशी की बात है. बिहार में शिक्षा को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा […]