August 23, 2020
CM नीतीश कुमार :- आज जू में वाईफाई सेवा और कई केज का उद्घाटन, शिशु गेंडे का होगा नामांकन GS NEWS
PUJA JHAबिहार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी की है. इसी कड़ी में पटना जू में भी कई योजनाओं के पूर्ण होने पर सीएम नीतीश उद्घाटन कर रहे हैं. वैसे पटना जू कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लोगों के लिए बंद है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में नव निर्मित अलग-अलग इंक्लोजरों और वाईफाई सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शिशु गेंडे का नामांकन भी करेंगे. पटना जू में 16 जून को शिशु गेंडे का जन्म हुआ था. जू में अभी के समय में 13 गेंडे हैं, जिसमें 11 युवा […]