Category Archives: सरकारी योजना

Noimg

जमीन दाखिल खारिज के नाम पर महिला से बलात्कार कर रहे थे अंचलाधिकारी, पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में दबोचा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के नवगछिया में अंचलाधिकारी गिरफ्तार, महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन दाखिल खारिज के नाम पर महिला से कर रहे थे जबरदस्ती, नवगछिया के नारायणपुर अंचल के अंचलाधिकारी है अजय कुमार सरकार , सीओ की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प। नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर अंचल के सीओ अजय कुमार सरकार को नवगछिया पुलिस ने जमीन दाखिल खारिज के नाम पर एक महिला से जबरदस्ती करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की नवगछिया के लालकोठी स्थित किराये के रुम में नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार महिला ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। नारायणपुर सीओ को गिरफ्तार कर नवगछिया महिला थाना की हाजत में रखा गया है। सीओ […]

Noimg

नवगछिया सिमरा के डीलर का लाइसेंस रद्द,लगातार शिकायत कर रहे थे शिकायतकर्ता || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार गोपीनाथ झा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. डीलर की दुकान की जांच में फर्जीवाड़ा व अनियमितता मिलने पर नवगछिया एसडीएम ने लाइसेंस को रद्द कर दिया है. डीलर के विरोध में गांव के ही अशोक झा लगातार लिखित शिकायत कर रहे थे. जिसे स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से मामले को दबा दिया जाता था. उक्त मामले का खुलासा पहले समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों ने भी किया था. मामला दबाने के बाद अशोक झा को डीलर ने एक मामले में फंसा कर जेल भेज दिया. जेल से बाहर आने के बाद भी अशोक झा नहीं रुके. वह लगातार गोपीनाथ झा के गलत तरीके से फर्जी […]

अब कांवरियों के लिए गीत गाकर ठुमका लगवाएंगे मास्टर साहब,मिली नई जिम्मेदारी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बांका : गुरुजी को मिलने वाली ड्यूटी अक्सर चर्चा का विषय बनती है। जनगणना, मतगणना, पशुगणना अब उनका पुराना काम हो गया है। शराबी पकड़वाना, खुले में शौच वालों की निगरानी करना भी उनकी काम में शामिल हो चुका है। बांका जिला प्रशासन ने शिक्षकों को अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुजी को श्रावणी मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कांवरियों का मनोरंजन करना होगा। गुरुजी गायन और वादन के माध्यम से कांवरियों से नृत्य करवाएंगे, ताकि उनकी थकान कम हो सके। इसके लिए हाईस्कूल के दो दर्जन से अधिक संगीत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उनका आडिशन बुधवार को हुआ । इसके बाद शिक्षकों की टीम बनाकर उन्हें प्रशासन कांवरिया पथ पर भेजेगा। […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कोसी कटाव पीड़ित से किया मुलाकात , कहा – करूंगा जल्द मुख्यमंत्री से बात, उठाऊंगा आपके हक की आवाज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके, पूरे गांव के लोगों को खाने पर भी पड़ गए हैं लाले भागलपुर। नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है। अभी तक लगभग एक सौ घर कोसी नदी के गोद में समा चुके हैं, और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी में समा चुका है। लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी काम […]

कटाव प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने की पदाधिकारियों से पीड़ितों को राहत देने की मांग || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने नवगछिया अनुमंडल के कटाव प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर बेघर हुए लोगों को राहत सामग्री और मुआवजा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरजी कचहरी टोला में शौचालय, चापानल और अन्य मूल भूत सुविधा की आवश्यकता है जबकि जहांगीरपुर वैसी गांव में बेघर हुए लोगों को अविलंब सहायता की आवश्यकता है. जबकि कोरचक्का, लोकमानपुर गांव के कटाव पीड़ितों की भी सुध लेने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे सभी कटाव प्रभावित गांवों में गए थे और पीड़ितों से उन्होंने लंबी बातचीत की है. DESK 04 B

नारायणपुर BDO ने प्रधानमंत्री आवास योजना का किया निरीक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

बुधवार को नारायण पुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने जयपुर चुहर पूरब पंचायत के रामूचक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण लाभुक के घर पहुंचकर किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि गीता देवी, बबीता देवी माला देवी ने सरकारी राशि लेने के बाद पीलिंथ लेवल तक काम पूर्ण कर लिया है। इसका जियो टैगिंग किया गया जबकिउलची देवी, मनोरमा देवी, रीना देवी, बिजली देवी, नीतू देवी, सविता देवी, नूतन देवी, सिंधु देवी और मीना देवी ने प्रथम किस्त की राशि लेने के बीस दिनों के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया है। इसलिए कार्यपालक सहायक से कहा कि वह सफेद नोटिस लाभुक को दे। DESK 04 B

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और किसान प्रकोष्ठ का एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित||GS NEWS

DESK 04 B0

जनता दल यूनाइटेड संकर्षण जिला नवगछिया के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और किसान प्रकोष्ठ का एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन मधुबनी में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा बैठक का संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बरारी विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह निषाद और किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबालक सिंह थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार ने कहा कि नीतिश राज में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अति पिछड़ों का अभूतपूर्व उत्थान हुआ है. नीतिश राज में एमवाई नहीं बल्कि ए टू जेड के आधार पर काम होता है. वही किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश […]