Category Archives: स्मार्ट सिटी

भागलपुर में खुलेगा बुनकर मॉल और कोकून बैंक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर। लॉकडाउन के बीच आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुनकरों के उत्थान के लिए शहर में कोकून बैंक और बुनकर मॉल खोले जाएंगे। जिससे बुनकर धागे की खरीदारी व अपने उत्पादों को मॉल में बेच सकेंगे। इसके लिए जीरो माइल स्थित स्पन सिल्क मिल व रेशम भवन में खोलने पर मंथन जारी है। रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने डीएम को प्रस्ताव भेजा है। डीएम ने उद्योग विभाग को पत्र भेजा दिया है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि कोकून बैंक होने से भागलपुर के बुनकरों को रेशम धागे की कमी नहीं होगी। अभी झारखंड के धागे पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बुनकरों को धागा तैयार के लिए रिलिंग मशीन […]

विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर प्रशासन ने शुरू की तैयारी GS NEWS

PUJA JHA0

प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिले लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. डीएम प्रणव कुमार ने चुनाव के लिए गठित विभिन्न निर्वाचन कोषांग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए गए. डीएम ने बताया कि समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पाया कि कुछ कार्यालयों की ओर से कर्मियों की सूची अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कोषांग को निर्वाचन गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए अविलंब कार्य योजना तैयार करने और वाहन कोषांग को निर्वाचन गतिविधि के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या से संबंधित सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया […]

भागलपुर को मिला वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार GS NEWS

PUJA JHA0

भागलपुर जिले को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सर्वश्रेष्ठ आत्मा पुरस्कार दिया गया है। इसके तहत जिले को डेढ़ लाख रुपये दिए गए हैं। कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने यह पुरस्कार दिया। इसके अलावा पराली प्रबंधन विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। मंत्री ने बताया कि कार्यों में प्रतिस्पर्धा एवं सर्वश्रेष्ठ को प्रोत्साहित करने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। बामेती द्वारा संचालित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तहत कराए गए कार्यों के आधार पर प्रतिवर्ष राज्य के 38 जिलों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है। किसान सलाहकार समिति का गठन, संविदा आधारित नियोजन, किसान पुरस्कार, आत्मा योजना के तहत […]

पूर्णिया: पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा कल से पीयू में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार से होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में सत्र 2018-20 के लगभग 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में दो घंटे की दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। परीक्षा 17,18 एवं 19 अगस्त को होगी। इसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, भूगोल, हिदी, उर्दू, बांग्ला, अंग्रेजी, संस्कृत एवं वाणिज्य के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय में सत्र 2019-21 के एलएलएम एवं एमबीए की परीक्षा भी 20 अगस्त से ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। परीक्षा का विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। Barun Kumar Babul

भागलपुर के लाल ने किया कमाल, यूपीएससी परीक्षा में 19वां रैंक किया हासिल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : जिले के खलीफाबाग निवासी श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी में पूरे देश भर में 19वां रैंक अंक हासिल किया है। श्रेष्ठ दिल्ली आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर है। श्रेष्ठ बचपन से ही काफी तेज दिमाग के रहे हैं। उन्होंने 2012 में 10वीं परीक्षा सेंट जोसेफ से पास की थी जिसमें वह बिहार में पहले स्थान और पूरे देश भर में दूसरे स्थान पर रहे थे। श्रेस्ठ ने बताया कि उनके पापा सिविल सेवा में आना चाहते थे लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो पाए तो उन्हें काफी पढ़ाया लिखाया और उनकी सभी मांगों को पूरा किया। श्रेष्ठ ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी परीक्षा दी थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे क्योंकि उस समय […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के छोटी परवत्ता व जहान्वी चौक के बीच में शनिवार की देर रात हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युव छोटी परबत्ता निवासी बच्चा झा का दमाद पशुपति चौधरी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर परवत्ता थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए परिजनों के साथ भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। जहां घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने ससुराल छोटी परबत्ता से भागलपुर के तरफ जा रहे थे।।इसी बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। Barun Kumar Babul

पटना जंक्शन की कमान निजी हाथों में देने की तैयारी, जानिए किन बातों की दी जाएगी जिम्‍मेदारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना:  कोरोना संक्रमण संकट के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई को लेकर रेलवे को अपनी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होगी। रेलवे की ओर से अभी पर्याप्त पूंजी निवेश की संभावना कम है। ऐसे में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने एवं ट्रेनों में आरामदायक सफर के लिए देश के प्रमुख स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की योजना है। देश के 25 प्रमुख स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपा जा सकता है। इनमें पटना जंक्शन भी शामिल है। पहले चरण में देश के दो बड़े स्टेशनों हबीबगंज व गांधीनगर को विकसित करने के लिए निजी हाथों में सौंपा गया है। पटना जंक्शन में कुछ बड़ी कंपनियां दिलचस्पी ले रही हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध […]

बिहार: पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे, बोले- छोड़ दूंगा राजनीति 3 साल में बाढ़ से मुक्ति नहीं दिलाई तो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार की रात्रि बोचहां में कहा कि मैं 19 दिनों से कभी बांध पर, कभी बाढ़ से घिरे घरों की छत पर, कभी बाढ़ पीड़ितों के तंबू में हूं। पूरे राज्य में लगातार लोगों के दुख-दर्द से रूबरू हो रहा हूं। पटना हो या मुजफ्फरपुर नरक की जिंदगी है। बाढ़ पीड़ितों के बीच ना राशन है न जेनरेटर है न चापाकल है न शौचालय। लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। मुझे कोई कमान दे तो तीन माह में निगम के नरक व तीन साल में बाढ़ से मुक्ति नहीं दिलाई तो राजनीति छोड़ दूंगा। वे मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर हाईवे पर गरहां में […]

भागलपुर: बोले मंत्री- रास्ता साफ विक्रमशिला के समानांतर पुल निर्माण का, शीघ्र होगा टेंडर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु के बगल में बनने जा रहे समानांतर पुल की रूपरेखा (अलाइमेंट) को मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। तीन दिनों के भीतर टेंडर जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने जदयू के वर्चुअल संवाद में दी। हालांकि, पुल के निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार की योजना 2024 तक निर्माण पूरा करने की है। 19 साल पूरा कर चुका विक्रमशिला सेतु की भी अच्छी स्थिति नहीं है। इस पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। बीते वर्ष 23 अक्टूबर को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की टीम ने समानांतर पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। बरारी श्मशान घाट की ओर नए पुल निर्माण में कम भूमि […]

राहत! छह-छह हजार रुपये बिहार में 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजे गए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाढ़ की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि अबतक 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में छह-छह हजार सहायता राशि भेज दी गई है। गुरुवार तक और 40 हजार तथा दस अगस्त तक सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के दौरान 10,000 लोगों के लिए सहरसा में मेगा रिलीफ कैप बनाया गया था, जिसकी सभी जगह प्रशंसा हुयी थी। जरूरत के अनुसार राहत शिविरों की संख्या बढ़ाते रहें। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राहत और बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारियों ने नदियों के जलस्तर की स्थिति, बाढ़ […]