Category Archives: स्मार्ट सिटी

पटना जंक्शन की कमान निजी हाथों में देने की तैयारी, जानिए किन बातों की दी जाएगी जिम्‍मेदारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना:  कोरोना संक्रमण संकट के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई को लेकर रेलवे को अपनी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होगी। रेलवे की ओर से अभी पर्याप्त पूंजी निवेश की संभावना कम है। ऐसे में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने एवं ट्रेनों में आरामदायक सफर के लिए देश के प्रमुख स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की योजना है। देश के 25 प्रमुख स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपा जा सकता है। इनमें पटना जंक्शन भी शामिल है। पहले चरण में देश के दो बड़े स्टेशनों हबीबगंज व गांधीनगर को विकसित करने के लिए निजी हाथों में सौंपा गया है। पटना जंक्शन में कुछ बड़ी कंपनियां दिलचस्पी ले रही हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध […]

बिहार: पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे, बोले- छोड़ दूंगा राजनीति 3 साल में बाढ़ से मुक्ति नहीं दिलाई तो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार की रात्रि बोचहां में कहा कि मैं 19 दिनों से कभी बांध पर, कभी बाढ़ से घिरे घरों की छत पर, कभी बाढ़ पीड़ितों के तंबू में हूं। पूरे राज्य में लगातार लोगों के दुख-दर्द से रूबरू हो रहा हूं। पटना हो या मुजफ्फरपुर नरक की जिंदगी है। बाढ़ पीड़ितों के बीच ना राशन है न जेनरेटर है न चापाकल है न शौचालय। लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। मुझे कोई कमान दे तो तीन माह में निगम के नरक व तीन साल में बाढ़ से मुक्ति नहीं दिलाई तो राजनीति छोड़ दूंगा। वे मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर हाईवे पर गरहां में […]

भागलपुर: बोले मंत्री- रास्ता साफ विक्रमशिला के समानांतर पुल निर्माण का, शीघ्र होगा टेंडर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु के बगल में बनने जा रहे समानांतर पुल की रूपरेखा (अलाइमेंट) को मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। तीन दिनों के भीतर टेंडर जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने जदयू के वर्चुअल संवाद में दी। हालांकि, पुल के निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार की योजना 2024 तक निर्माण पूरा करने की है। 19 साल पूरा कर चुका विक्रमशिला सेतु की भी अच्छी स्थिति नहीं है। इस पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। बीते वर्ष 23 अक्टूबर को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की टीम ने समानांतर पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। बरारी श्मशान घाट की ओर नए पुल निर्माण में कम भूमि […]

राहत! छह-छह हजार रुपये बिहार में 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजे गए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाढ़ की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि अबतक 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में छह-छह हजार सहायता राशि भेज दी गई है। गुरुवार तक और 40 हजार तथा दस अगस्त तक सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के दौरान 10,000 लोगों के लिए सहरसा में मेगा रिलीफ कैप बनाया गया था, जिसकी सभी जगह प्रशंसा हुयी थी। जरूरत के अनुसार राहत शिविरों की संख्या बढ़ाते रहें। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राहत और बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारियों ने नदियों के जलस्तर की स्थिति, बाढ़ […]

नवगछिया: विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास जारी है रिसाव, बचाव कार्य जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव रविवार को भी जारी था. रिसाव को रोकने के लिये क्षतिग्रस्त स्थल पर मिट्टी और बालू देने का कार्य किया जा रहा है. दूसरी तरफ कलबलिया धार का पानी बड़ी तेजी से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ की ओर फैल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी कलबलिया धार में अच्छी तरह से गंगा का पानी उतरा नहीं है. जब अभी रिसाव को रोकने में पथ निर्माण विभाग सक्षम नहीं है तो आये दिन जब जल स्तर का दवाब बढेगा तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी. ग्रमीणों के अनुसार स्थिति भयावह है. कहीं पिछले […]

नवगछिया में देखा देखी में खुलती है दुकानें ,लगती है भीड़, स्टाफ़ करतें हैं देख रेख अंदर बिकता हैं माल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले में लगातार कोरोना का बम फटते जा रहा है कोरोना काल में भागलपुर जिले के मायागंज की भी स्थिति अच्छी नहीं है मायागंज अस्पताल खुद आईसीयू में भर्ती है । बताते चलें कि नवगछिया में 300 से अधिक मामले आने के बावजूद लॉकडाउन में भी लोगों के द्वारा खुलेआम लॉक डाउन का धज्जी उड़ाया जाता है हालांकि बुधवार को नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा फिल्मी एक्शन में आकर जहां लाठी-डंडे चलाकर दुकान को बंद करवा बाजार को पूर्णतया शांत कर दिया लेकिन संध्या होते ही बाजार फिर से गुलजार हो गया कुछ घंटों के बाद पुनः नवगछिया थाने की पुलिस पहुंची तो बाजार शांत हुआ । एक कपड़ा व्यवसाई ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर […]

N-95 मास्क को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को चेतावनी, कोरोना वायरस से नहीं बचा सकता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को N-95 मास्क के इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि N-95 मास्क हानिकारक हो सकता है क्योंकि वाल्व वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकते हैं। आपको बता दें कि मंत्रालय की वेबसाइट पर घर में चेहरे के बनाए लिए प्रोटेक्टिव कवर बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ) राजीव गर्ग ने सोमवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को एक पत्र जारी किया है। राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि यह देखने में आया है कि मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के अलावा जनता द्वारा भी एन-95 मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि […]

बिहार के पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक परिवार के पांच बच्चों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Gs news

Barun Kumar Babul0

*महिला ने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया सिलेंडर में आग लग गई*धमाके की जद में महिला और उसके छह बच्चे आ गए बिहार : पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। बच्चे का इलाज भागलपुर के अस्पताल में हो रहा है। वहीं, महिला का इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना पूर्णिया जिले के बायसी के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव में सोमवार देर शाम घटी। सिलेंडर से गैस रिस रहा था। महिला को इसका पता नहीं चला। उसने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही […]

भागलपुर: मरीज बढ़ते ही अस्पताल की व्यवस्था ध्‍वस्‍त, चिकित्सक नहीं पहुंच रहे है देखने , कोविड सेंटर का भी बुरा हाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। मरीज बढऩे के साथ ही जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की व्यवस्था चौपट हो गई है। यहां न तो सफाई की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही दवाइयों की। चिकित्सक भी मरीजों का हालचाल नहीं ले रहे हैं। अस्पताल के कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज जूनियर डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है। इससे जूनियर डॉक्टर भी सहमे हुए हैं। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज नहीं होने की जानकारी के बाद राज्य सरकार प्रशिक्षु आइएएस दीपक कुमार मिश्रा को अस्पताल की निगरानी में लगाया गया है। कोरोना मामले में फजीहत झेल रही राज्य सरकार ने दो और अधिकारियों को कोरोना से संबंधित देखरेख के लिए […]