Category Archives: सड़क दुर्घटना

Noimg

सड़क दुर्घटना में गई एक कंप्यूटर शिक्षक की जान || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदन पुर गांव के समीप देवघर मार्ग में बोलेरो व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो सुलतानगंज से देवघर कि ओर तेज गति से जाने पर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें यह घटना घटी । मृतक युवक की पहचान भीरखुर्द पंचायत के सीतारापुर गाँव के रहनेवाले नविन पोद्दार के 30 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई है, शिक्षक भीरर्खुद पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक के रुप में कार्यरत था, घटना कि जानकारी ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को देने पर घटना स्थल पहुचकर घटना को लेकर रो रो कर बुरा हाल है, सड़क […]

Noimg

मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा संग दो युवक सड़क दुर्घटना से हुए शिकार, घायल का मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा आज फिर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक हाईवा और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा और 2 युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। अमरपुर के राजापुर निवासी वकील राम के पुत्र व पुत्री अमित कुमार व खुशी कुमारी और पवन साथी का पुत्र अमर कुमार दुर्घटना में घायल हुए। खुशी को दो युवक मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दिलाने कटोरिया के परीक्षा केंद्र पहुंचाने जा रहे थे। छात्र संघ दो युवक हुआ बुरी तरह घायल गौरतलब हो कि छात्रा को 2 युवक बाइक पर सवार होकर कटोरिया मैट्रिक की परीक्षा दिलाने जा रहे थे। जहां […]

मोटरसाईकिल के आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | नवगछिया थाना क्षेत्र मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास रविवार को दो मोटरसाईकिल के आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों मे सजोर थाना क्षेत्र के छोटी चांदपुर निवासी सूरज कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो अरबाज व मो गुलफराज शामिल है। घायल युवक सूरज कुमार ने बताया की वो आरबीएल फाइनेंस बैंक में कार्य करता है . जिसके मीटिंग के लिए रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव जा रहा था उसी क्रम में सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर में उजानी निवासी मो अरबाज का एक हाथ टूट गया गया है जब की मो गुलफराज गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूरज कुमार को भी गंभीर […]

Noimg

हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी की मौत,नवगछिया NH 31 अजय ढाबा के समीप हुआ हादसा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 31 अजय ढाबा के पास एक हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी पूर्णियां जिले के रुपौली के मोहनपुर रही गांव निवासी अवध किशोर मंडल के 32 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी है. हादसा शनिवार देर शाम की है. जानकारी मिली है कि सुमित अपने मोटरसाइकिल से कुर्सेला की ओर जा रहा था और अजय ढाबा के पास वह एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल हाइवा में फंस गयी थी, जिससे वह लगभग 30 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए चला गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को ट्रक चालक को धर दबोचा और सूचना पर पहुंची पुलिस […]

Noimg

मोटरसाइकिल के धक्के से छात्रा जख्मी || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना के समीप बीएसएनएल कार्यालय के सामने गुरुवार को मोटरसाइकिल के धक्का से छात्रा दिक्षा राज जख्मी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में बताया कि मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से पसराहा की तरफ से बिहपुर की ओर जा रहा था। जबकी छात्रा अपनी बहन के साथ शैक्षणिक कार्य के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर जाने के . दौरान अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अचानक धक्का मार दिया। जिसके कारण एनएच 31 पर ही गिर कर बेहोश हो गई।मौके पर भवानीपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के साथ चालक को थाना ले जाया गया। और परिजनों को घटना की जानकारी दिया परिजनों ने जख्मी छात्रा दीक्षा राज का प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में […]

Noimg

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में धरहरा निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक पटना रेफर || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपी ढाबा के समीप गुरुवार के अहले सुबह कार और मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी स्व नारायण सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह एवं धरहरा निवासी सुमन राज सिंह के पुत्र अभिनव कुमार है। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनो को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल मनोज कुमार सिंह का जांघ एवं एक हाथ टूट गया था वही दूसरे युवक की पैर एवं सिर में चोट आई थी। वहीं जानकारी के अनुसार घायल युवक मनोज कुमार सिंह […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में कार चालक बुरी तरह जख्मी,काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया कार चालक,एक घंटा जाम रहा एनएच || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। बुधवार की सुबह महंत स्थान चौक से आगे मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर बालू लदे ट्रक ने एक मारुति स्विफ्ट कार में  जोरदार टक्कर मारी जिस कारण गाड़ी गड्डे में चली गई। कार का अगला हिस्सा पूर्णतः क्षतिग्रस्त  हो गया और ड्राइवर कर में फंस गया। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार एवं 112 के जमादार तारानंद रविदास घटना स्थल पर पहुंच। इस दौरान एन एच 31पर जाम की स्थिति बन गई थी। ओपी प्रभारी ने जेसीबी मंगा कर काफी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया।  जोरदार टक्कर में ड्राइवर का बयां पैर टूट गया। उसके बाद फौरन एंबुलेंस से मायागंज इलाज को भेजा गया। वहीं चालक की पहचान बेगूसराय निवासी […]

नहीं हैं नवगछिया पुलिस का डर : नाबालिक उड़ा रहें TOTO रिक्शा, हवा से बात करती गति और प्रति माह बढ़ रही सड़क दुर्घटना ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बरुण बाबुल , जीएस न्यूज़ नवगछिया अनुमंडल के सभी सड़कों पर दिनभर तीव्र गति से टोटो दौड़ती रहती है. ये ई रिक्शा चालक ज्यादातर नाबालिग ही नजर आते हैं. ये मुँह में गुटखा रखे, तेज आवाज़ में द्विअर्थी अश्लील गीत बजाते, तेज गति हेतु एक्सलेटर को काफी तेजी से घुमाते नजर आते हैं. आप नवगछिया जीरो माइल से लेकर नवगछिया स्टेशन व सैदपुर, गोपालपुर से नवगछिया बाजार सहित 14 नंबर सड़क पर ऐसी रिक्शा दौड़ते देख सकते हैं। प्रशासन के प्रत्येक चौक चौराहे पर रहने के उपरांत भी इनकी गति कम नहीं होती है. बताते चलें कि विगत 1 वर्ष में सैकड़ों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं. प्रत्येक माह 1 दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ इस ई रिक्शा […]

Noimg

तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, एनएच 31 टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में यूको बैंक तुलसीपुर के सहायक शाखा प्रभारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी 30 वर्षीय सुमित यादव की मौत हो गई सुमित को टोल प्लाजा के एंबुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर किया गया शाम 7:00 बजे इलाज के दौरान सुमित की मौत हो. गई। सुमित के सहकर्मियों ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बाइक से फील्ड वर्क के लिए निकले थे फील्ड से वापस बैंक आने वाले थे उसी क्रम में तेज रफ्तार हाईवा से उसकी टक्कर हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले सुमित की गाड़ी टोटो से टकराई और […]