July 31, 2024
सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत, पांच लोग घायल || GS NEWS
AMBAपैन गाँव के समीप मोटरसाइकिल व टेम्पो में हुई टक्कर, टेम्पो असंतुलन खोकर पलटने पर हुआ हादसा भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गाँव के समीप टेम्पो और मोटरसाइकिल में टक्कर होने से टेम्पो पलट गया, जिससे टेम्पो पर सवार पांच लोग घायल हो गए और एक वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में गंधारी देवी, अभीषेक कुमार, करण कुमार, सुला देवी, और नंदनी कुमारी शामिल हैं। डॉक्टर ने श्यामरती मंडल की मौत की पुष्टि की और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेजा गया। सभी घायलों और मृतक सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गाँव के निवासी […]