Category Archives: सड़क दुर्घटना

Noimg

बाइक दुर्घटना में माँ बेटे की मौत,भमरपुर से वापस जा रहे थे पूर्णिया महीखंड || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस जिला के  एनएच 31 पर टोल प्लाजा के समीप हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक की मौत के बाद ,नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पहचान की है जिनमें महिला और युवक की पहचान पुत्र एवं माता के रूप में हुई है . जहां वृद्धा की पहचान गीता देवी पति उचित शाह एवं युवक निवास साह पिता उचित साह साकिन महीखंड शाहजी टोला वार्ड चार बी कोठी पूर्णिया के रूप में हुई हैं । घटना के बाद मौके से एनएचआई के एंबुलेंस से दोनों के शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया । वहीं मौके पर परिजन ने बताया कि मृतिका के ही एक बेटे का ससुराल भमरपुर है जहां वृद्ध अपने पोती के छठी में भोज […]

Noimg

वृद्ध को मारा टोटो नें ठोकर, इलाज के क्रम में हुई मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया तेतरी पेट्रोल पंप के समीप की घटी घटना नवगछिया : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर मंगलवार की शाम एक वृद्ध व्यक्ति को टोटो चालक ने धक्का मार कर घायल कर दिया। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए और उनके नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल व्यक्ति का इलाज के क्रम में बीते बुधवार को भागलपुर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल में मौत हो गई। मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के सुरेश कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय सरयुग प्रसाद सिंह है।इस घटना के बाबत मृतक के पुत्र विभाकर कुमार सिंह ने टोटो चालक के विरुद्ध नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया है . कि बीते मगंलवार की दोपहर के करीब 11 […]

Noimg

देर शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गोसाईगांव के पास सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों में नवगछिया थाना के श्रीपुर निवासी दिलीप सिंह के पुत्र साजन कुमार, गोपालपुर थाना के कालुचक निवासी नीरज कुमार है. दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. तीनों घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने भागलपुर अस्पताल रेफर किया है. बताया गया कि बाइक को सामने से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. जिससे तीनों घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. DESK 04 B

Noimg

अखबार लोडेड जीप नें चाय दुकानदार को रौंदा, दर्दनाक मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

जहान्वी चौक पर पुलिस पिकेट के पास घटी घटना चाय बेचकर करता था मृतक अपने परिवार का भरण पोषण नवगछिया : सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना नवगछिया के जहान्वी चौंक हाईलेबल के समीप घटी जहां भागलपुर के प्रभात खबर प्रेस से अख़बार लेकर जा रहे अनियंत्रित कमांडर जीप ने किनारे खड़े एक चाय दुकानदार को रौंद डाला, जिससे चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इस्माईपुर थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक, जयमंगल टोला के 47 वर्षीय अंभो मंडल पिता स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल के रुप में की गई है। घटना बीते सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे जहान्वी चौक स्थित पुलीस चौकी के समीप की बताई जा रही है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने […]

Noimg

नवगछिया के कदवा के समीप बाइक दुर्घटना में तीन युवक की दर्दनाक मौत || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा नवगछिया फोरलेन के श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है . गस्ती करने जा रही पुलिस को तीन युवक का शव और एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिली है । बताया जा रहा है कि तीनों युवक कदवा के तरफ जा रहे थे । हालांकि घटना के संबंध में नवगछिया पुलिस बताती है कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद नहीं देखा है जब वे गस्ती के लिए 5:00 बजे सुबह पहुंचे तो उन्होंने एक साथ तीनों का शव एक दूसरे के ऊपर रखा देखा । वही तीनों का शव नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है । सुबह के 8:00 बजे तक एक युवक का शिनाख्त हो पाई है जिसका […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर बलाहा एनएच पर हुई घटना नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बलाहा चौक के पास शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 2:30 बजे दलसिंहसराय से नागालैंड जा रहे तेज रफ्तारअनियंत्रित(किया कंपनी के सोनेट)कार के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गई और अधेड़ जख्मी हो गया।ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने सड़क हादसे के शिकार बलाहा निवासी पंकज पोद्दार उर्फ बाघो साह की 80 वर्षिय मॉ वृद्ध महिला धारो देवी एवं जख्मी विनय साह को अनि मुलायम प्रसाद यादव व अनि मुकेश कुमार सिंह ने घायल के परिजन एवं पुलिस बलों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान वृद्धा धारो देवी को मृत घोषित किया […]

Noimg

नो इंट्री में घुसकर एक हाइवा ने केले बेचने वाले को कुचला,मौके पर हुई मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर जिला अंतर्गत औधोगिक थाना क्षेत्र के बाबू वीर कुंवर सिंह चौक से सबौर जाने वाली मोढ़ पर सुबह तड़के तेतरी निवासी मनोज कुमार मंडल को नो इंट्री में घुसकर एक हाइवा ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीण और मृतक ने आगजनी और सड़क जाम कर कर हंगामा शुरु कर दिया। स्थानीय लोग जीरो माईल थाना पुलिस पर ये आरोप लगाते नजर आए कि पुलिस ट्रक वालों से नो इंट्री में घुसाने के लिए अवैध वसूली करती है जिसके कारण ये घटना हुई है। मौके पर जीरोमाइल थाना अध्यक्ष कौशल भारती अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों को शांत करने की कोशिश की जा रही […]

एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड के दयालपुर चौक के समीप एनएच-31 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में रंगड़ा नया टोला निवासी देशबंधु कुमार शाह की मौत हो गई। देशबंधु शाह नारायणपुर जेपी कॉलेज से परीक्षा देकर घर वापस बाईस से लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ठोकर लगने से बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिलंब घटनास्थल पर पहुंचे। जब तक थाना प्रशासन पहुंचती तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया गया है एवं पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा। DESK 04 B

Noimg

एनएच 31 पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन गंभीर मायागंज रेफर, दो का चल रहा अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज

Manjusha Mishra0

#raodaccident #nh31 #rangraps रंगरा से समर्थ झा की रिपोर्ट नवगछिया : नवगछिया के एनएच 31 पर मदरौनी के समीप बुधवार की सुबह सुबह भीषण हादसा हुआ हैं । एनएच 31 पर हुए हादसे में जहां एक कि मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन को गंभीर स्थिति में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया गया हैं व दो का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा हैं । परिजनों व घायलों ने बताया कि एक परिवार शादी समारोह में सम्मिलित होने कटिहार जिले के समेली गया था जहां मृतक के साढू के बेटे की शादी का समारोह था शादी समारोह से वापसी के क्रम में रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 मदरौनी के समीप अनियंत्रित हाइवा ने सवारी […]