Category Archives: होली

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में हुआ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का होली मिलन समारोह || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : वसंतिक पर्व होली के पूर्व होली मिलन का समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । मौके पर भागलपुर जिले के दर्जनों स्कूलों के संचालक, निर्देशक, प्रधानाचार्य शामिल हुए . मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है । इसका मतलब एकजुटता है कोई भी कार्यक्रम हम लोग करते हैं उसका मकसद सिर्फ जुड़ना होता है एक दूसरे के बीच अपने विचारों को रखना होता है । आज जिले का स्कूल आगे बढ़ रहा है उसमें और भी स्कूल में जुड़ रहा है हम लोग पूरे नियम और कानून के साथ अपना कार्य करेंगे और […]

आवासीय ज्ञान वाटिका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : आवासीय सह दिवसीय विद्यालय ज्ञान वाटिका में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया। मौके पर उक्त अवसर पर सबों ने मिलकर रंग-गुलाल उड़ाये . कुछ ने फगुआ गीत भी गाए। सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लोक नृत्य किये। एक – दूसरे को रंग- गुलाल लगाया। पूरा प्रांगण होली के रंगों में रंगा हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी बच्चों को प्राकृतिक रंगों से होली मनाने का संदेश दिया। उन्हौंने कहा कि होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। साथ ही सभी बच्चों को चेतावनी भी दी गयी कि वे गहरे […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में वासंतिक पर्व होली त्यौहार को लेकर छुट्टी के पूर्व होली मिलन समारोह मनाया गया । मौके पर विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूली छात्र छात्राओं नें एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । मौके पर विद्यालय के शिक्षकों नें होली पर जल संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया । होली त्यौहार पर जल बचाने को लेकर बच्चों ने शपथ भी लिया । कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्रचार्य के के सिंह के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे सभी छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

केशरवानी समाज की ओर से होली मिलन एवं परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के स्थानीय विवाह भवन में केशरवानी समाज की ओर से केसरवानी वैश्य सभा भागलपुर के तहत होली मिलन एवं परिवार सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत गजल व नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए पूर्व उप मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि होली अनेकता में एकता का पर्व है, भाईचारे का पर्व है। यह पर्व हमें एक दूसरे से मिलजुल कर चलने के लिए सिखाता है , यह कार्यक्रम हमें एकजुट होकर राष्ट्र को मजबूत करने का संदेश देती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रीति शेखर के अलावे […]

शंभुगंज के कदराचक में होली धूम , वर्षों से चली आ रही परंपरागत तरीके से होली गाकर मानते हैं रंगोत्सव // GS NEWS

DESK 04 B0

होली त्यौहार पर जहां एक तरफ मॉडर्न युग के अनुसार गाने बजाने व DJ पर थिरक कर लोग आनंद मनाते हैं । वहीं बिहार के कई जिले कई गांव में आज भी वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ही होली त्यौहार मनाया जाता है । यह दृश्य है बिहार के बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड के कदराचक गाँव का जहां कई वर्षों से ग्रामीण एकजुट होकर टोली बनाकर होली गायन करते हैं । वीडियो में आप देख सकतें हैं कि किस प्रकार से ग्रामीण एक साथ एक जुटता का बोध कराते हुए होली गाकर आनंद मना रहे हैं । यह दृश्य कदराचक के लाल भवन , स्व० मोती लाल ठाकुर के दरवाजे पर का हैं । जहां घंटों […]

नवगछिया में सादगी पूर्वक मनाई गई होली, अबीर गुलाल लगा गले लग कर दी होली की बधाई // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नौगाछिया, वासंतिक पर्व होली को लेकर नवगछिया शहरों व शहर के आसपास के सभी प्रखंड व गांव में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया । रंगोत्सव को लेकर जहां बड़े बच्चे व महिलाएं भी काफी उत्सुक दिखी, होली को लेकर सुबह से ही बच्चे हाथों में पिचकारी व रंग भरे बैलून लेकर इष्ट मित्रों पर डाल रहे थे । वही होली की संध्या समय नवगछिया बाजार में भी व्यवसाई व आम लोग एक दूसरे से मिलकर उन्हें बधाई देने सड़कों पर उतरे । नवगछिया के महाराज जी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, स्टेशन चौक सहित कई चौक चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी सभी एक दूसरे से गले लग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं […]

होली व सव ए बारात को शांति और सौहार्द्र से मनाने को लेकर आज त्यौहार के दिन भी एसएसपी ने संवेदनशील जगहों पर किया निरीक्षण व फ्लैग मार्च // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आज होली और शबे बरात का त्यौहार दोनों एक ही दिन है,होली व सब ए बारात को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर एसएसपी बाबूरामने फ्लैग मार्च किया,मौके पर एसएसपी बाबूराम ने दल बल के साथ कई संवेदनशील जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। एसएसपी के अलावे दर्जनों पुलिसकर्मी एवम दंडाधिकारी, दंगा नियंत्रण विभाग के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। दरअसल आपको बता दें कि पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है जिसके बाद होली व सब ए बारात को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों का त्यौहार शांति और सौहार्द्र से बीते। एसएसपी बाबूराम ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते दिखे होली व सव […]

पूरे सूबे में पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार होली, रंग गुलाल लगाकर व गले मिलकर एक दूसरे को लोगों ने दी बधाई // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रंगों का त्योहार होली जिलेभर में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रंग बरसे चुनर वाली रंग बरसे ,होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग खिल जाते हैं आदि गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा थिरकते दिखे। दिन भर लोग रंगो की होली खेले और शाम में एक दूसरे के घरों में जाकर गले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा ।घरों में होली का मुख्य पकवान मालपुआ, गुजिया, दहीबड़ा के साथ तरह-तरह के व्यंजन पकाए गए। इन्हीं व्यंजनों से अतिथियों का स्वागत भी किया गया। गली कुचो में फिल्मी धुनों पर होली के गीतों पर युवा थिरकते दिखाई पड़े ।पिचकारी […]

चेंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी 2023- 25 के मतदान को लेकर बद्री प्रसाद छापोलीका ने किया प्रेसवार्ता // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर।- भागलपुर,आज बद्री प्रसाद चापोलिका एवं अशोक भिवानीवाला के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हिंदुस्तान क्लब में आयोजित किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के लिए सत्र 2023- 25 का चुनाव होना तय हुआ है। इसको लेकर इस प्रेसवार्ता में बद्री प्रसाद छापोलीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यदि मुझे और मेरी टीम को मतदाताओं ने मौका दिया तो मैं अपनी टीम के साथ मिलकर बाजार और व्यापारियों के हित में कई कार्यों को सुचारू रूप से चलाऊंगा। उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि 48 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है जिसमें 24- 24 करके दो टीम रहती है जिसे 12 से ज्यादा मतदान आ जाता है उसकी जीत सुनिश्चित होती है और […]

होली के मौके पर भागलपुर के युवाओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए लोगों को किया जागरूक // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी भागलपुर। भागलपुर,विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और सच्ची घटनाओं पर आधारित द कश्मीर फाइल कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंक शुरू होने के दौरान मुसलमानों द्वारा कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का चित्रण है, उसको लेकर होली के मौके पर भागलपुर के कई युवाओं ने झांकियां निकाली और लोगों को यह फिल्म जरूर देखने के लिए कहा, भागलपुर के युवाओं ने हाथ में पोस्टर लिए और द कश्मीर फाइल्स फिल्म के कैरेक्टर के वेशभूषा में बाइक पर हर चौक चौराहों पर जाकर लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए जागरूक करते दिखे। DESK 04 B