March 18, 2022
पूरे सूबे में पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का त्योहार होली, रंग गुलाल लगाकर व गले मिलकर एक दूसरे को लोगों ने दी बधाई // GS NEWS
DESK 04 Bरिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रंगों का त्योहार होली जिलेभर में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रंग बरसे चुनर वाली रंग बरसे ,होली के दिन दिल मिल जाते हैं रंगों में रंग खिल जाते हैं आदि गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा थिरकते दिखे। दिन भर लोग रंगो की होली खेले और शाम में एक दूसरे के घरों में जाकर गले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा ।घरों में होली का मुख्य पकवान मालपुआ, गुजिया, दहीबड़ा के साथ तरह-तरह के व्यंजन पकाए गए। इन्हीं व्यंजनों से अतिथियों का स्वागत भी किया गया। गली कुचो में फिल्मी धुनों पर होली के गीतों पर युवा थिरकते दिखाई पड़े ।पिचकारी […]