December 14, 2023
समारोह के साइड इफेक्ट : देर रात तक बजतें हैं कान फाडू डीजे, अंगारों के नीचें रहता हैं नवगछिया शहर ||GS NEWS
DESK 04 Bकानफाड़ू डीजे से बच्चे बूढ़े और बीमार हो रहे हलकान, हार्ट अटैक का बढ़ रहा खतरा पटाखों के चिंगारी से पूर्व में भी बाल बाल बचा है नवगछिया शहर नवगछिया : नवगछिया शहर इन दौरान शादी विवाह के सीजन में वेडिंग हब बन गया है जिसके कई कारण है । एक सबसे प्रमुख जो कारण है वह है कि यहां किसी प्रकार का नियम कानून नहीं मानता है । प्रशासन के नियमों की खुलेआम धज्जी उड़ाई जाती है । शादी विवाह के मौके पर शहर में प्रत्येक दिन कई बारात निकाली जाती है जो कान फाडू डीजे और अंगारों को बिखरनें वाली पटाखे से पूरा बाजार का क्षेत्र धुआ धुआ हो जाता है । कान फाडू डीजे के कारण बच्चों […]