Category Archives: अनुमंडल अस्पताल

भागलपुर विश्वविद्यालय टीम बेंगलुरू के लिए हुई रवाना ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। तिमाविवि भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम की आंल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए घोषणा कर दी गई है। वहीं बुधवार को विश्वविद्यालय टीम बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई। भागलपुर खेल परिषद के सचिव डॉ संजय जयसवाल ने बताया कि घोषित टीम में सूरज कुमार (कप्तान), अंकित कुमार शर्मा, अभिषेक राज, सायन दास, आदित्य राज, बिट्टू कुमार, आदित्य कुमार आनंद, प्रणव कुमार, मनु कुमार, आदित्य राज के अलावा कोच अविनाश कुमार व मैनेजर डॉ विपिन प्रसाद मंडल शामिल है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुलपति प्रो डॉ जवाहर लाल, स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव डॉ संजय जयसवाल, अभिमन्यु सिंह, डॉ शशि रश्मि, डॉ दिव्य प्रियदर्शी समेत प्रवक्ता सह सचिव ज्ञानदेव कुमार, अंतरराष्ट्रीय […]

Noimg

फुटकर विक्रेता संघ अपनी मांगों को लेकर पहुँचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में फुटकर विक्रेता संघ पिछले एक सप्ताह से जिला अधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय का दौरा कर रहा है। इसी क्रम में आज फुटकर विक्रेता संघ अपनी मांगों को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। फुटकर दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनकी दुकानें हटा दी गई हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें एक स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाए, जहां वे पुनः अपना व्यवसाय […]

Noimg

HMPV वायरस को लेकर सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन ।।GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर। HMPV वायरस के मद्देनजर भागलपुर के सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। सदर अस्पताल में इस दौरान प्लांट से मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया गया। यहां 10 बेड का सुरक्षित वार्ड तैयार किया गया है। मॉक ड्रिल में सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजू, अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार, और कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। डॉक्टर राजू ने कहा, “सदर अस्पताल हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।” इधर, पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में अधीक्षक डॉक्टर केके सिन्हा के नेतृत्व में मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान तीन ऑक्सीजन प्लांट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। अधीक्षक ने […]

Noimg

लापरवाही की इंतहा हो गयी || GS NEWS

AMBA0

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का गाउन नहीं रहने की वजह से टाल दिया ऑपरेशन, गर्भवती महिला रात भर दर्द से रही बेहाल भागलपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे “अब तो हद हो गई” लापरवाही की इंतहा हो गई। दरअसल, पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रसव विभाग में डॉक्टर का गाउन नहीं रहने की वजह से प्रसव के लिए आई महिला को रात भर ऑपरेशन का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान महिला दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी कर्मचारी को आह तक नहीं आई। इस दौरान रात के वक्त उसके परिजन कभी हेल्थ मैनेजर तो कभी हॉस्पिटल के किसी स्टाफ […]

Noimg

स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ अस्पताल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर की ओर से स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ अस्पताल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान अंशु कुमारी, द्वितीय स्थान दीपा राज एवं तृतीय स्थान मो सोहेल हुए। वहीं निबंध में प्रथम स्थान मुनचुन कुमारी, द्वितीय स्थान मेघा कुमारी एवं तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाहिदा परवीन, द्वितीय स्थान अनु कुमारी एवं तृतीय स्थान ज्योति कुमारी हुई। प्रतियोगिता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीनों स्थान प्राप्त करने वाली को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम शमशाद आलम, मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार शशि, शिक्षिका रानी कुमारी, राजश्री कुमारी ने […]

Noimg

बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि अनुबंध पर कार्यरत एएनएम को फेक हाजिरी बनाने का दबाव डाला जा रहा है। प्रदर्शन कर रही एएनएम वर्षा कुमारी ने कहा कि स्थाई और संविदा पर कार्यरत एएनएम में भेदभाव किया जा रहा है। स्थाई कर्मियों को सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलती हैं, जबकि संविदा पर कार्यरत कर्मियों को कोई सुविधा नहीं मिलती है। वे मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाते हैं। एएनएम कर्मियों का कहना है कि उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। AMBA

Noimg

मां और मामा के साथ बस में सफर कर रहे किशोर की हुई मौत || GS NEWS

AMBA0

बेगूसराय से धमदाहा लौटते समय बस में हुआ बेहोश,धीरे धीरे स्थिति हुई नाजुक अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित मां की चीखों से गूंजा अस्पताल नवगछिया: अपनी फुआ के घर बेगूसराय से अपने घर धमदाहा लौट रहे 14 वर्षीय किशोर अंकित कुमार की बस में ही हालत बिगड़ गई और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचनें के दौरान बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई। अंकित अपनी मां और मामा के साथ बस में यात्रा कर रहा था की अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। बस चालक और उपचालक ने नवगछिया जीरो माइक में उतार दिया जहां तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद […]