Category Archives: अपराध

नवगछिया : चोरी के समान के साथ तीन अपराधी को परवत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया गांव में शनिवार को चमकलाल मंडल के पुत्र मनोज मंडल के यहां देर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें नगद 12 हजार रुपए व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चुरा ले गया था. गरैया निवासी मनोज मंडल ने जगतपुर निवासी सखीलाल यादव के पुत्र रुपेश यादव नामजद आरोपी बनाया था. जिसको लेकर परवत्ता थाना पुलिस ने लगातार छापेमारी करते हुए सोमवार की देर रात को नामजद आरोपी रुपेश यादव को थाना क्षेत्र के ही बोरणा बहियार से गिरफ्तार किया है. जिसके बताए निशानदेही पर उसके दो साथी गरैया निवासी ज्योतिष दास के पुत्र संतोष कुमार उर्फ मनतोष कुमार और मोहनी यादव के पुत्र अंकुश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार […]

नवगछिया : अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान, विशाय टोल की है महिला || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन से सोमवार को बरामद हुई चालीस वर्षीय महिला का शव की पहचान मंगलवार को हो गई है. मृतक महिला की पहचान नवगछिया के राजेंद्र कोलोनी के विशाय टोला निवासी सुनीता देवी उर्फ संजो देवी पति किशोर पासवान के रुप में हुई है. मृतका महिला की पहचान मृतक की पुत्री नीलम नैना एवं नंदनी ने की है. महिला के शव की पहचान के बाद नवगछिया पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया. महिला के शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर देर शाम नवगछिया स्टेशन रोड में शव रखकर सड़क को जाम कर दिया. इस […]

नवगछिया में साड़ी के आंचल से अज्ञात महिला की गलाघोंट कर हत्या|| GS NEWS

DESK 020

नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा भवन से बरामद हुई महिला की लाश दुष्कर्म व ऑनर किलिंग के बिंदु पर पुलिस कर रही है जांच नवगछिया : नवगछिया में अपराधियों ने जघन्य अपराधिक घटना को अंजाम देते हुए दुःसाहस का परिचय दिया है। अपराधियों ने एक अज्ञात महिला उम्र 40 वर्ष हत्या कर उसके शव को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन में छिपा दिया। सोमवार की दोपहर निर्माणाधीन भवन के दिवाल से सटे महिला का शव जब देखा गया तो आसपास में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर के पीछे शव मिलने की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि अमर विश्वास, अनि राजकुमार सिंह, अनि हरिशंकर […]

नवगछिया :महिला का शव मिलने से फैली सनसनी|| GS NEWS

DESK 020

नवगछिया में अपराधियों ने जघन्य अपराधिक घटना को अंजाम देते हुए दुःसाहस का परिचय दिया है। अपराधियों ने एक अज्ञात महिला उम्र 40 वर्ष हत्या कर उसके शव को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन मनरेगा भवन में छिपा दिया। सोमवार की दोपहर निर्माणाधीन भवन के दिवाल से सटे महिला का शव जब देखा गया तो आसपास में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर के पीछे शव मिलने की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि अमर विश्वास, अनि राजकुमार सिंह, अनि हरिशंकर कश्यप, महिला थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी स्थल पर पहुचीं। पुलिस ने उक्त स्थल से शव को देखने के साथ छानबीन शुरू की। महिला की हत्या साड़ी का […]

नारायणपुर : मधुरापुर में स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख की रंगदारी मांग, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर में सोनू ज्वेलर्स के व्यवसायी अनंत पोद्दार से सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हथियार से लैस होकर चार की संख्या में बदमाश आ धमके। घटना के बारे में अनंत पोद्दार ने भवानीपुर पुलिस ओपी में दो नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। दिये गए आवेदन में अनंत ने कहा गया कि मधुरापुर वासी अरुण यादव के पुत्र बिट्टू और सिट्टू यादव हथियार से लैस होकर अपने साथी के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से दुकान पर आ धमका। दुकान पर आकर बिट्टू ने स्वर्ण व्यवसायी अनंत पोदार से गाली गलौज करके मारपीट किया। मारपीट करते हुए देशी कट्टा सटाकर चार लाख की रंगदारी मांगा। रंगदारी […]

नवगछिया : मृतक कृष्णा कुमार पंडित के मोबाइल सीडीआर से खुलेंगे हत्या के राज|| GS NEWS

DESK 020

प्रतिनिधि गोपालपुर – मृतक कृष्णा कुमार पंडित के मोबाइल फोन के सीडीआर से उसकी हत्या के राज खुलेंगे. बताते चलें कि शनिवार की सुबह सैदपुर पंचायत के गोढियारी गाँव के स्व छोटे लाल पंडित के छोटे पुत्र कृष्णा कुमार पंडित की हत्या कर शव को पेड से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। इस बारे में गोपालपुर थाना में मृतक के बडे भाई बाल्मिकी पंडित ने गोपालपुर थाना में फोन से बुलाकर हत्या कर शव को पेड से लटका देने का मामला अञात के खिलाफ दर्ज कराया है. घटनास्थल के पास मृतक का दो मोबाइल व साइकिल भी पुलिस ने बरामद किया था. गोपालपुर पुलिस इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर मामले की […]

बडे भाई बाल्मिकी पंडित के लिखित आवेदन पर अञात के खिलाफ कृष्णा पंडित की हत्या का मामला दर्ज|| GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर प्रतिनिधि – गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर धरहरा हाईस्कूल स्कूल के पीछे हत्या कर शव को पेड पर लटका देने के मामले में मृतक कृष्णा कुमार पंडित के बडे भाई बाल्मिकी पंडित के लिखित आवेदन पर अञात के खिलाफ हत्या का आरोपी गोपालपुर थाना में दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अपने आवेदन में बाल्मिकी पंडित ने लिखा है कि किसी ने फोन कर बुला कर अञात कारण से मेरे भाई की हत्या कर शव को पेड से लटका दिया है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. DESK 02

रंगरा में डिलीवरी ब्वॉय से नगदी सहित सामान की छिनतई|| GS NEWS

DESK 020

रंगरा प्रतिनिधि – रंगरा में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से नगदी सहित डिलीवरी के लिए ले जाए जा रहे अन्य सामानों की छिनतई कर ली गई. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के समीप NH 31 सड़क मार्ग की बताई जा रही है. घटना को लेकर पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी रवि कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना के संबंध में रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि शाम के लगभग 4 बजे के करीब मैं सधुआ चापर और रंगरा से सामान की डिलीवरी कर वापस नवगछिया लौट रहा था. इसी दौरान भवानीपुर चौक के समीप पीछे से आ […]

मुंगेर : लूट कांड का किया पर्दाफाश,चार लुटेरों को लूट के समान के साथ दबोचा ||GS NEWS

DESK 020

मुंगेर में 17 नवम्बर को रात्रि लगभग 8 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला निवासी अनंत कुमार यादव के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए लूट के सामानों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पूरा मामला इस प्रकार है भागलपुर जिला के चंपा नगर निवासी अनंत कुमार यादव भागलपुर से अपनी बहन बॉबी देवी को छोड़ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मय गांव जा रहा था कि तभी रास्ते मे मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित NH80 पर तीनबटिया के पास 6 अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर इसका पल्सर मोटरसाइकिल, पर्स,मोबाइल आदि लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मुबारक्चक गांव स्थित मो0 मिननाज के घर से लूट का सामान […]

नवगछिया : हत्याकांड के आरोपित पप्पु यादव ने न्यायालय में किया समर्पण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी पप्पु यादव ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हैं. जिसमें वह नामजद आरोपित हैं. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि आरोपित ने दो हत्या के मामले में न्यायालय के समक्ष समर्पण किया हैं. कमलाकुंड के ही मुकेश कुमार की गोली मार कर हत्या की गई थी. जिसमें वह नामजद हैं. आरोपित का लंबा आपराधिक इतिहास हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिस बनाए हुए था. Barun Kumar Babul