Category Archives: अपराध

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में आतंकी हमले में पुलिस के एक जवान और CRPF के 2 जवान शहीद GS NEWS

PUJA JHA0

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। बारामुला जिले के क्रिरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त नाका नाका पार्टी पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर के एक जवान शहीद हो गए हैं।समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस आतंकी हमले में पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए, जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दी। इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की […]

खरीक: मोबाइल चोरी करने के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट GS NEWS

Pinki Singh0

खरीक थाना क्षेत्र के छठी मैया कल बलिया आधार पुल पर मोबाइल चोरी करने के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है जिसमें दोनों पक्ष की ओर से कई लोग जख्मी हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुव गंज के डेयरी संचालक रवि कुमार का एंड्राइड मोबाइल बीते कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गई थी उस्मानपुर की कुछ उचक्का ने डेयरी संचालक का मोबाइल लेकर उसे टेलीफोन से सूचित कर बुला रहा था और रुपए की मांग कर रहा था. उक्त सूचना पर डेयरी संचालक रविवार की शाम मोटरसाइकिल लेकर कलबलिया धार पुल पर पहुंचा.पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने थ्रीनट सटा दिया और डेयरी संचालक युवक के साथ मारपीट करने लगा.इस बात की […]

खरीक: अपराधियों ने थ्रीनट सटाकर डेयरी संचालक से पचास हजार लूटा GS NEWS

Pinki Singh0

खरीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर छठी मैया मंदिर के समीप कलबलिया पुल पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने ध्रुवगंज के डेयरी संचालक रवि कुमार को थ्रीनट सटा कर पचास हजार रुपए की लूट कर ली.डेयरी संचालक रवि कुमार ने बताया कि वह पशुपालक को दूध लेने के एवज में रकम भुगतान करने गया था. लेकिन पहले से उस्मानपुर पुल पर घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ₹50000 लूट लिया.अपराधियों ने यह भी धमकी दिया कि किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे. इस बाबत पीड़ित डेयरी संचालक देर शाम खरीक थाना पहुंचकर लूट की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. Pinki Singh

नारायणपुर: विवादित जमीन पर जांच में पहुंचे पुलिस पर पथराव GS NEWS

Pinki Singh0

एएसआई समेत तीन जवान जख्मी22 नामजद,13 गिरफ्तार 30अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जनारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में शनिवार की रात्रि विवादित जमीन पर जॉच में पहुंचे पुलिस के साथ धारा 44 के वावजूद मकान का ढलाई कर रहे लोगों द्वारा पथराव का मामला प्रकाश में आया है. पथराव के दौरान भवानीपुर थाना के एएसआई सुभाष यादव,डीएपी जवान नंदन कुमार पासवान, अखिलेश कुमार, मुकेश पासवान जख्मी हो गए मौके पर ग्रामीणों ने ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा जख्मी पुलिस का इलाज कराया. एएसआई सुभाष यादव की सर फुटने से गंभीर स्थिति को देखते हैं इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर, खरीक, झंडापुर की एवं नवगछिया से पहुंचे डीएपी जवानों ने […]

ढोलबज्जा कदवा में, मोटरसाइकिल चोर सक्रिय, एक हीं रात में चोरों ने चार मोटरसाइकिल की चोरी GS NEWS

Pinki Singh0

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा थाना क्षेत्रों में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चार मोटरसाइकिल चोरी कर ली है. जिसमें ढोलबज्जा के लूरी दास टोला से अनीश कुमार की सुपर एक्सप्लेंडर बीआर 34 एल 8445 व कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नंदग्राम कदवा में प्रदीप मंडल के दमाद डिंपल कुमार भारती की हीरो होंडा फैशन प्रो बीआर 39एच 8617, खैरपुर कदवा के प्रवेश कुमार की डीलक्स मोटरसाइकिल दरवाजे पर से चोरी कर ली गई. वहीं एक अन्य की भी एक्सप्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी होने की बात सामने आई है. देर शाम सभी गाड़ी चालक ढोलबज्जा व कदवा थाने में लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया में लगे हुए […]

नवगछिया: संतोष यादव हत्याकांड में आरोपी नपं के उपमुख्य पार्षद ने किया न्यायलय सरेंडर GS NEWS

Pinki Singh0

कहा वह नहीं है दोषी, कानून पर है पूरा भरोसानवगछिया के रसलपुर निवासी संतोष यादव हत्याकांड में आरोपी नवगछिया के रसलपुर निवासी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने शुक्रवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.सरेंडर के समय टीएन यादव ने कहा कि जिस घटना में उसने अपने एक करीबी को खो दिया उसी घटना में उसे आरोपित किया गया है. टीएन यादव ने कहा कि कानून और न्यायलय पर उन्हें पूरा भरोसा है. उम्मीद है उसे न्याय मिलेगा. जानकारी मिली है कि टीएन पुलिस से बचते हुए दोपहर 12 बजे न्यायालय पहुंचे थे. अपने वकील के माध्यम से उन्होंने सरेंडर किया. जसके बाद उसे जेल भेजने का निर्देश दिया गया. इधर […]

बिहार के किसी पुलिस पदाधिकारी पर कोई मुकदमा मुबंई में दर्ज नहीं हुआ – DGP गुप्तेश्वर पांडेय GS NEWS

PUJA JHA0

सुशांत सिंह राजपूत मामले में पटना पुलिस मुंबई छानबीन के लिए गईं थीं जब बिहार पुलिस वापस पटना आई तो खबर आई कि मुबंई पुलिस ने बिहार पुलिस पर एफआईआर दर्ज किया परंतु बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने इसकी पुष्टि कर दिये की ऐसा कुछ नहीं हुआ है।मुंबई में किसी भी बिहार के पुलिस अफसर पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. इसकी जानकारी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात हुई है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में बिहार के किसी भी पुलिस पदाधिकारी पर कोई मुककदमा दर्ज नहीं किया गया है. ये अफवाह मात्र है. डीजीपी ने बताया कि मेरी मुंबई के पुलिस कमिशनर से […]