July 17, 2020
संक्रमण के बीच पुलिस लॉक अपराधी टॉप, ट्रक में लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा GS NEWS
Barun Kumar Babulभागलपुर के बायपास थाना क्षेत्र के बैजानी के समीप दिनदहाड़े एक ट्रक में लूटपाट कि घटना को अंजाम देने के पश्चात भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वहीं इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अपराधी की पिटाई करने के बाद इसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जबकि पुलिस ने अपराधी के पास से 1 देशी कट्टा, 1 गोली, 2 मोबाइल और एक मोटरसाईकल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो निवासी मनीष यादव और राजेश यादव बैजानी के समीप ट्रक में लूटपाट कर रहा था। इसी क्रम में इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों को आते देखकर दोनों अपराधी मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया है। Barun […]