Category Archives: अपराध

Noimg

नवगछिया में सेक्स रैकेट चलाने और जालसाजी कर शादी का प्रलोभन दे कर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का पर्दा फाश, सिमरा और भवानीपुर की महिला ..

Barun Kumar Babul0

पांच महिला और चार पुरुष गिरफ्तार माल आना चाहिए, किसी भी धंधे से नहीं था गुरेज नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों को फंसा कर धन ऐंठने और अंतर राज्यीय स्तर पर सैक्स रैकेट चलाने वाले एक बड़े गिरोह का परवत्ता पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मास्टर माइंड सहित पांच महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है और सबों को जेल भेज दिया गया है जबकि मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है. पांच महिलाओं में से दो महिला नवगछिया के सिमरा और भवानीपुर गांव की है. एक महिला भागलपुर जीरोमाइल की है, एक बाराहाट बांका के खड़हरा गांव की है. जबकि एक महिला बोकारो की है. जबकि […]

नहीं हैं नवगछिया पुलिस का डर : नाबालिक उड़ा रहें TOTO रिक्शा, हवा से बात करती गति और प्रति माह बढ़ रही सड़क दुर्घटना ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बरुण बाबुल , जीएस न्यूज़ नवगछिया अनुमंडल के सभी सड़कों पर दिनभर तीव्र गति से टोटो दौड़ती रहती है. ये ई रिक्शा चालक ज्यादातर नाबालिग ही नजर आते हैं. ये मुँह में गुटखा रखे, तेज आवाज़ में द्विअर्थी अश्लील गीत बजाते, तेज गति हेतु एक्सलेटर को काफी तेजी से घुमाते नजर आते हैं. आप नवगछिया जीरो माइल से लेकर नवगछिया स्टेशन व सैदपुर, गोपालपुर से नवगछिया बाजार सहित 14 नंबर सड़क पर ऐसी रिक्शा दौड़ते देख सकते हैं। प्रशासन के प्रत्येक चौक चौराहे पर रहने के उपरांत भी इनकी गति कम नहीं होती है. बताते चलें कि विगत 1 वर्ष में सैकड़ों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं. प्रत्येक माह 1 दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ इस ई रिक्शा […]

Noimg

ठंड को देखते हुए ABVP द्वारा गर्म कपड़े का किया गया वितरण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के गतिविधि स्टूडेंट फोर सेवा नवगछिया के माध्यम से छात्र कार्यकर्ताओं के माध्यम से ठंड को देखते हुए कदवा दियारा के मिलन चौक पर गर्म कपड़े का वितरण किया गया। एसएफएस के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कि गांव गांव जाकर जिनके पास जरुरत से ज्यादा या फिर उपयोग से अधिक कपड़े जिसके घर में रहता है। वैसे लोगो से आग्रह कर कपड़े कौन संग्रह कर पुनः जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर निशुल्क वितरण करने का काम अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। नवगछिया ईकाई के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह ने बताया कि जब कभी हम सभी को सेवा करने का अवसर मिले तो हम सभी को हमें वैसे लोगो […]

Noimg

दिन दहाड़े किसान को पैर में मारी गोली ,घायल किसान मायागंज रेफर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर। रविवार को दिन के ग्यारह बजे दयालपुर मौजा के चकरधा बहियार में झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी दिवाकर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह के बाएं पैर में अपराधियों ने गोली मार दिया। जिस कारण युवक घायल होकर गिर गया।वहीं घायल युवक को झंडापुर पुलिस ने  इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया। जहां से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिये मायागंज रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल रोहित और उसके पिता दिवाकर सिंह बगडी गांव के समीप चकरधा बहियार में दस बीघा के आसपास खेती करता है।13 जनवरी को बगडी निवासी सुबोध यादव चुरा कर घास काट रहा था।इसी बात पर दिवाकर सिंह ने सुबोध यादव को मारा था।वहीं रविवार को सुबोध […]

Noimg

दुष्कर्म मामले में शिक्षक नीरज मोदी को न्यायालय ने सुनाई 14 वर्ष की कठोर कारावास की सजा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर,एडीजे सेवंथ पॉक्सो कोर्ट के न्यायधीश लवकुश कुमार ने लड़की से रेप मामले में शिक्षक नीरज मोदी को 14 साल की सजा सुनाई। वही एक लाख रुपए जुर्माना और तीन लाख रुपए का मुआवजा पीड़िता को देने का आदेश दिया है। दरअसल 14 अक्टूबर दो हजार अट्ठारह को ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में शौच करने गई युवती के साथ शिक्षक के द्वारा रेप किया गया था। वही मामला दर्ज होने के बाद जब कोर्ट में मामला चल रहा था तब आरोपी के पिता राजा राम के द्वारा अपने बेटे की मौत होने की खबर कोर्ट को दी थी, और शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद मामला खत्म हो गया था। वहीं पीड़िता को जब इस बात की […]

Noimg

नवगछिया में 3 दिनों के अंदर तीन बड़े वारदात को अंजाम दिया अपराधियों ने || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी ज्वेलरी दुकान लूटने आये बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। एक तरफ जहां चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाले को रोडवे मारा गया वहीं दूसरी ओर एक किसान को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मारा गया और तीसरा वारदात गोलीकांड का सामने आ रहा है यानी 3 दिन में तीन बड़ी वारदात नवगछिया में ,ताज़ा मामला नवगछिया बाज़ार से सामने से आया है। जहाँ बाल भारती विद्यालय के सामने स्थित सोना चांदी की दुकान “विष्णु देव कारीगर की दुकान’ नामक दुकान में लूट करने दो […]

Noimg

निकेश यादव हत्याकांड मामले में ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भवानीपुर निवासी मुखिया पति कुमोदी यादव भाई निकेश कुमार के हत्याकांड मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा गठित एसआईटी ने कांड के कांड के नामजद आरोपी भवानीपुर निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में मृतक निकेश के भाई बनिया वैसी के मुखिया पति भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव के लिखित बयान के आधार पर शातिर बज्रेश यादव उर्फ नट्टा, राजेश यादव समेत अन्य को नामजद किया गया है. जबकि रंगरा पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इधर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों की पहचान के लिये घटना स्थल के आस पास के सीसीटीभी […]

Noimg

मुखिया पति कुमोदी यादव के छोटे भाई की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास एक फोटो स्टेट की दुकान में मंगलवार की शाम फोटो कॉपी करा रहे बैसी बनिया पंचायत के मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई भवानीपुर निवासी 32 वर्षीय निकेश कुमार की गोली मार कर हत्या एक मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने कर दी है. अपराधियों ने निकेश को तीन गोली मारी, जिसमें एक गोली चेहरे पर, एक गोली बायीं तरफ सीने में और एक गोली दायें हाथ में मारी है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा निकेश कुमार इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. […]

Noimg

मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने कर दी गोली मारकर हत्या || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बैशी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दी है, बताया जा रहा है कि मृतक रिकेश यादव भवानीपुर में फोटोस्टेट दुकान के पास रसीद कटाने के दौरान उसका भी आ गया फोटोकॉपी करवा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया थाना के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे निकेश को तीन गोली हाथ सीना और गाल में लगी , घटना के बाद आसपास का माहौल खराब होता देख सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गए, मौके पर जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने निकेश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के […]

Noimg

नवगछिया पुलिस का इकबाल हुआ खत्म, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,बस स्टैंड लक्ष्मी होटल के समीप हुई हत्या || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है . लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रहे हत्या से एक बार फिर नवगछिया पुलिस पर सवालिया निशान उठता जा रहा है । ताजा मामला नवगछिया के एनएच 31 बस स्टैंड पर का है जहां काफी व्यस्ततम स्थान लक्ष्मी होटल के समीप दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के गोसाईगांव निवासी 25 वर्षीय राजाराम यादव के रूप में की गई हैं । घटना के बाद मौके पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां परिजन के पहुंचने के बाद लगातार दहाड़ मारकर परिजन रो रहें हैं । मृतक के सीने में हथियार […]