Category Archives: अपराध

Noimg

1.1 किलोग्राम गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के रंगरा पुलिस ने रंगरा चौक से 1.1 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के गोदम्बा थाना क्षेत्र के बी 25 कल्याणपुर विकासनगर निवासी साधना और रामनरेश को गिरफ्तार किया गया. फिर दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने कुर्सेला निवासी अखिलेश मंडल को कुर्सेला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास से कुल 1.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में […]

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात व अन्य सामान || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में दुल्हे के घर चोर ने हाथ साफ किया, दुल्हन के छह लाख रूपये के जेवर व सात लाख नकद सहित घर के समानों की चोरी की. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कृपाल कुमार यादव की शादी प्रोफेसर कॉलोनी में ही तय हुई थी. कृपाल कुमार यादव का पुस्तैनी घर कटिहार जिला बरारी थाना के काढ़ागोला था. बरात सात दिसंबर को आनी थी. कृपाल कुमार यादव का पुस्तैनी घर काढ़ागोला से बारात प्रोफेसर कॉलोनी आना था. कृपाल कुमार यादव के घर के सभी लोग छह दिसंबर को ही काढ़ागोला चले गए थे. दुल्हन के जेवर व सात लाख रूपये नकदी घर में ही था. सात दिसंबर की रात काढ़ागोला से बारात प्रोफेसर कॉलाेनी पहुंचे. […]

Noimg

सोहौड़ा गांव में शादी कराने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या, दो घायल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सोहौड़ा गांव में एक लड़की की शादी कराने को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और दो युवकों की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. मृतक प्रेमीलाल यादव का छोटा पुत्र राजू यादव है. जबकि घायलों में मृतक के भाई कारे लाल यादव और मिथुन कुमार है. राजू यादव को एक गोली सीने में और एक गोली बांह पर गली है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा जबकि घायलों को भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा. […]

मोटर चोरी के मामले में गोपालपुर पुलिस ने धरहरा से महिला को किया गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मोटर चोरी के मामले में गोपालपुर थाना की पुलिस ने धरहरा से महिला गिरफ्तार किया। आरोपित महिला धरहरा निवासी रीता देवी है। बताया गया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर गांव के सुबोध चौधरी के खेत मोटर पंप छह नवंबर को चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया था। मोटर धरहरा गांव में चलने की सूचना मिला। वहां पर गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। धरहरा निवासी प्रह्लाद सिंह के खेत में मोटर से पानी पटवन कराया जा रहा है। मौके पर प्रह्लाद सिंह की पत्नी रीता देवी मिली। रीता देवी ने बताया कि हम मोटर अभिया के लंबू कुमार से खरीदा है। […]

भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह का लाइसेंसी पिस्टल चोरी,मामला दर्ज, तीन लोगों को लिया हिरासत में || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह का लाइसेंसी पिस्टल उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।इस चोरी की घटना को लेकर गुलाबी सिह के द्वारा गोपालपुर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।इस चोरी को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह सुबह गुलाबी सिह को घर से कहीं जाना था ।वह तैयार हो कर घर से निकलने लगें तो पिस्टल भी ढूंढने लगे जहां पर वह रखतें थे। लेकिन पिस्टल वहां पर नहीं मिला। जिसको लेकर परिजनों को भी पूछा लेकिन किसी ने नहीं कुछ बता पा रहे थे। घटना को लेकर घर में खलबली मच गया। तत्काल इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को […]

मोबाइल चोरी का आरोप में युवक को बंधक बना मारपीट मामले में दो गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गॉव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट कर प्रताड़ित मामले में युवक की मॉ अनिता देवी के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कर रामप्रित कुमार एवं गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की युवक की मॉ ने गॉव के ही कन्हैया यादव, रामप्रीत कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में बंधक बना जख्मी कर प्रताड़ित कर पुत्र पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी का आरोप लगाया है।मामले में चारों व्यक्ति के विरुद्ध प्रताड़ना,रंगदारी मारपीट दबंगई का प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित […]

Noimg

सेवा के लिए रखा भाई के पोते नें किया 6 लाख का धोखाधड़ी, दर-दर भटक रही मोसोमात वृद्धा,मामला भागलपुर के नवगछिया का || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

संपत्ति को खुशी से भतीजा और बहू के सेवा के बाद दान कर दिया सोचकर अंतिम संस्कार तक साथ निभाएगा लेकिन भतीजे और उनके पुत्र ने मिलकर वृद्धा को ही ऐसा चुना लगाया कि वृद्धा कहीं की नहीं रही । मामला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकनपुर का है । जहां की महिला निर्मला देवी पति स्वर्गीय रामधनी शर्मा पूर्व सरपंच दर-दर भटक रही है । वर्षों तक अपने पति को सेवा क्षेत्र में लोगों की मदद करते देखने वाली महिला आज खुद दर-दर भटक लोगों से एक उम्मीद कर रहे हैं । पुलिस के पास जाकर भी गुहार लगा रही महिला ने नवगछिया के गोपालपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने अपने पास पति के […]

Noimg

पैसे की लालच में बड़ी सास ने नई नवेली बहू को ही बेच डाला,नवगछिया के तीनटंगा दियारा में पांव पसार रहा मानव तस्करी

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से एक नई नवेली दुल्हन को उत्तर प्रदेश के दलाल के हाथों 3 दिनों पहले बेचने का मामला प्रकाश में आया है। घटना थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के सिमरिया गांव की है।घटना के संबंध में लड़की (उम्र 17 वर्ष) के पिता बिशन साहनी ग्राम तीनघड़िया थाना कुरसेला जिला कटिहार ने बताया कि 2 माह पहले ही मेरी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सिमरिया गांव के मसोमात समिया देवी पति स्वर्गीय अलखी महतों ने सिमरिया गांव के ही मखरू महतों के पुत्र अमरजीत कुमार के साथ भगाकर शादी करवा दी और तब से मेरी बेटी अपने ससुराल सिमरिया में हीं रह रही थी। बीते बुधवार से ही मेरी लड़की […]

Noimg

नवगछिया के व्यवसायी के घर हथियार और रुपये चोरी का हुआ भंडाफोड़, झाड़ू पोछा करनें वाली ही निकली शातिर चोर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार रूगटा सत्संग भवन रोड में पवन कुमार चिरानियों के घर का ताला तोड़कर उनका 315 बोर का लाईसेंसी रायफल एवं नकदी रूपया का अज्ञात अपराधियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके संबंध में वादी पवन कुमार चिरानियाँ पिता स्व० भगवती प्रसाद चिरानियाँ सा०- वार्ड नं० 22 रूंगटा सत्संग भवन रोड, नवगछिया थाना- नवगछिया जिला – भागलपुर के द्वारा लिखित आवेदन आवेदन दिया गया की 02.11.22 को सुबह 08:00 बजे अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ सिल्लीगुड़ी गये थे, दिनांक- 03.11.22 को रात्रि 11:00 बजे जब वापस आये तो देखे कि दो रूम का कुंडी टूटा हुआ है तथा आलमीरा खुला हुआ है, उसमें रखा हुआ इनका लाईसेंसी रायफल जिसका लाईसेंस नं0-AB04-3848-201, […]