Category Archives: अपराध

ट्रक लूटकांड : चंदन है मास्टर माइंड, बिना गिरोह संगठित किये ही दिया वारदात को अंजाम // GS NEWSv

DESK 04 B0

नवगछिया – मक्का लदे ट्रक लूट कांड और चालक की हत्या मामले में मास्टरमाइंड चंदन का नाम सामने आ रहा है. मालूम हो कि इस कांड में पुलिस ने 4 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि मक्का लोड होने के बाद 20 मई की रात को 10:00 बज कर 20 मिनट पर ट्रांसपोर्टर के यहां से ट्रक को चालान दिया गया और चालान मिलने के महज 30 मिनट के बाद ही अपराधियों ने मक्का लदे ट्रक को अगवा कर लिया. कहां जा रहा है कि ट्रक लूट कांड में महज तीन से चार लड़के शामिल थे लेकिन ट्रक लूट करने के बाद चंदन ने इस कांड में अन्य लोगों को भी शामिल किया. चंदन […]

नवगछिया : साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से उड़ाए ₹10195, थाना पहुंची महिला // GS NEW

DESK 04 B0

नवगछिया – साइबर ठगों ने नवगछिया के नया टोला निवासी विनोद कुमार राय की पत्नी पिंकी देवी के खाते से जालसाजी कर 10195 रुपए की नकदी उड़ा लिया है. जानकारी मिली है कि पिंकी देवी के घर का एसी खराब था. मैकेनिक का नंबर जानने के लिये उसने गूगल सर्च के माध्यम से एक नंबर प्राप्त किया. जिस पर कॉल करने पर कहा गया कि मैं अपने सीनियर के पास कॉल ट्रांसफर कर रहा हूं जिसके लिये आपको 10 रुपये देने होंगे. इसके बाद यूपीआई कोड के माध्यम से महिला ने 10 रुपये का भुगतान किया. इसके तुरंत बाद उसके बैंक खाते से 10195 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. महिला ने नवगछिया थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दिया […]

गंगा तटीय इलाकों में वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर जब्त किया भारी मात्रा में जाल // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – विक्रमशिला गंगेटिक. डॉल्फिन आश्रयनी” में हानिकारक जाल से मछलियों का शिकार होने की सुचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर बाबू राम, उप पुलिस अधीक्षक शिवान्द सिंह ने नवगछिया और भागलपुर के गंगा तटीय क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हानिकारक जाल को जब्त किया गया. वन कर्मी एवं डॉल्फिन मित्रों का इस करवाई में अहम् भूमिका रही. वन विभाग ने दावा किया है कि इस तरह की कारवाई होने से असामाजिक तत्वों के साथ-साथ हानिकारक जाल जैसे मच्छरदानी जाल, महा जाल, कर्रेंट जाल को गंगा के दोनों किनारे तक घेर कर गैर-पारंपरिक तरीके से मछलियों का शिकार करने वालों पर अंकुश लगाया गया. वन विभाग ने मछुवारों एवम गैर-मछुवारों समुदाय से अनुरोध किया है कि पारंपरिक […]

मक्का ट्रक लूटकांड : जीपीएस ने लूटेरों की मंशा को किया विफल // GS NEWS

DESK 04 B0

प्रेस वार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस कांड में कई नए लड़के शामिल हैं. चार गिरफ्तार लड़कों के अलावा इस कांड में कुछ वैसे भी लड़के शामिल हैं जो पिछले दिनों जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. ऐसे लड़कों के सत्यापन के लिए जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो सभी फरार थे. नवगछिया के एसपी ने कहा कि अपराधियों ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन ट्रक में लगे जीपीएस ने लुटेरों की मंशा पर पानी फेर दिया. किसान जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से घटना के बाद से लगातार ट्रक के लोकेशन की जानकारी ले रहे थे. एसपी नवगछिया ने बताया कि 22 मई को जैसे ही मामला पुलिस […]

32 टन मक्का के साथ ट्रक लूट कांड मामले में नवगछिया पुलिस ने चार लोगों को दबोचा // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी किसान राजकुमार यादव उर्फ पंकज यादव के ट्रक सहित 32 टन मक्का लूट कांड मामले में मक्का सहित ट्रक की बरामदगी के बाद चालक सीवान जिले के दरौंदा मठिया निवासी रामपुकार गिरी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों पूर्णियां जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी मनीष कुमार, बाले मंडल, खालसा निवासी अखिलेश मंडल और कदवा  ओपी निवासी निरंजन मंडल उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी दी है. नवगछिया के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए […]