Category Archives: अपराध

गोराडीह में हुआ मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को मिली गुप्त सूचना के आधार आईडी पर पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था भागपलुर के नेतृत्व में गौराडीह के कहरपुर में मो साहेब के घर से अवैद्य रूप से हथियार बनाते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया साथ ही मो० साहेब को गिरफतार किया गया जिसके संबंध में पता करने पर यह जानकारी मिली की उक्त अभियुक्त Hu 2015 में भी मिनीगन फैक्ट्री केस में गिरफतार कर जेल भेजा गया था । मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के समय एक देशी पिस्तौल, 315 बोर का तीन गोली, पांच देशी पिस्तौल वाला बॉडी, देसी पिस्तौल बनाने का बैरल के अलावे पिस्तौल बनाने में काम आने वाले कई […]

अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर,कंधे में लटका हुआ लोडेड देशी कट्टा सहित 162 जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी को पुलिस नें दबोचा // GS NEWS

DESK 04 B0

प्रेसवार्ता कर नवगछिया एसपी नें दी जानकारी निभाष मोदी, भागलपुर। लोडेड देशी कट्टा व जिंदा 162 कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बाबत नौगछिया एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 16 अप्रैल को 4:00 बजे शाम में गुप्त सूचना मिली कि सिंहकुण्ड गॉव रूदल राय द्वारा अवैध देशी कट्टा एवं गोली रखा एवं बेचा जाता है। इसकी सूचना थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गयी। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी द्वारा आस पास के थानों पुलिस पदाधिकारी / सशस्त्र बलों एवं टेकना कैम्प पर तैनात STF टीम को लेकर छापमारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। छापमारी दल के द्वारा सिंहकुण्ड पहुॅच कर रूदल राय के घर के पहुॅचे ही थे कि पुलिस […]

नवगछिया के भवानीपुर में Phone Pay स्कैनर में Offer का प्रलोभन देकर साइबर ठगों ने की ₹4995 की ठगी // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – साइबर ठगों ने नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के दुकानदार जीवन झा को फोन पे स्कैनर का ऑफर दे कर ₹4995 की ठगी कर ली है. जीवन ने बताया कि उसने फोन पे स्कैनर कार्ड लगाया था. 17 दिन बाद एक फोन आया और बोला कि उसके स्कैनर पर ऑफर आया है. सिर्फ ओटीपी बताना है. और इनाम की रकम उसके खाते में भेज दिया जाएगा. जीवन झा से पांच बार ओटीपी पूछा गया और उसके खाते से पांच बार 999 रुपये कुल ₹4995 गायब हो गए. जीवन झा ने उसके दुकान में फोन पे स्कैनर लगाने वाले लड़के को पकड़ लिया. देर शाम करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सूचना पर […]

बोरवा चौक के 13 पोल से बिजली की तार की हुई चोरी, बिजली विभाग को डेढ़ लाख रुपये से अधिक का हुआ नुकसान // GS NEWS

DESK 04 B0

परवत्ता थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया अज्ञात चोरों ने बोरवा चौक के पास 13 पोल से बिजली के तार की चोरी कर ली है। घटना की बाबत बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज करायी है। चोरी गए बिजली के तार का अनुमानित मूल्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। लाइनमैन लक्ष्मण कुमार ने बताया कि बोड़वा चौक से लेकर कबीर आश्रम तक चोरों ने बिजली तार की चोरी कर ली है। कितनी दूरी तक तार काटने में चोरों को कम से कम 4 से 5 घंटे का समय लगा होगा। काफी समय तक चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे थे लेकिन किसी […]

धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मक्खातकिया मोहल्ले से एक व्यक्ति को दबोचा // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया में धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मक्खातकिया मोहल्ले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में मनोहर कुमार पोद्दार है. जानकारी मिली है उत्तराखंड के चंपावत जिला के लोहाघाट थाने में आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2016 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गोविंद पर जेवर साफ करने के क्रम धोखाधड़ी कर जेवर चोरी कर लेने का आरोप है. उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि मामले में पांच आरोपी नवगछिया के ही हैं. जानकारी मिली है कि उत्तराखंड के एसआई गोविंद सिंह और सिपाही उमेश गिरी ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. DESK 04 B

नवगछिया के बोरवा चौक पर 13 पोल से बिजली के तार की हुई चोरी // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया में अज्ञात चोरों ने बोरवा चौक के पास 13 पोल से बिजली के तार की चोरी कर ली है. घटना की बाबत बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने शुक्रवार को मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज करायी है. चोरी गए बिजली के तार का अनुमानित मूल्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है. लाइनमैन लक्ष्मण कुमार ने बताया कि बोड़वा चौक से लेकर कबीर आश्रम तक चोरों ने बिजली तार की चोरी कर ली है. कितनी दूरी तक तार काटने में चोरों को कम से कम 4 से 5 घंटे का समय लगा होगा. काफी समय तक चोरी की घटना को जोर अंजाम दे रहे थे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला यह आश्चर्यजनक […]