Category Archives: अपराध

नवगछिया : घर घुसकर महिलाओं के साथ किया मारपीट || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना के नयाटोला में घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट किया. इस संबंध में रामाधार चौरसिया की पत्नी पार्वती देवी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. पार्वती देवी ने बताया कि पड़ोसी किशोर चौरसिया, बबीता देवी, जय नारायण चौरसिया, जय नारायण चौरसिया की पत्नी, जितेंद्र चौरसिया, सोनू चौरसिया, मोनू चौरसिया घर घुसकर मुझे मेेरे पति, मेरी बहु सुनीता देवी, पोती चांदनी कुमारी, हीना कुमारी, कोमल कुमारी एवं रानी देवी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी आरोपित घर घुसकर सभी के साथ मारपीट कर रह रहे थे. पति बचाने आए तो उसके साथ भी मारपीट किया. मेरे पति के सर पर श्रीनट के बट से मारकर जख्मी कर दिए. […]

गोपालपुर : खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर चालक सह ड्राइवर को अपराधियों ने घेरा, केले के खेत में छिप कर बचाई अपनी जान || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर के वरुण चौधरी के खेत में मालपुर निवासी महेन्द्र साह के सबसे छोटा पुत्र जो अपनी ट्रैक्टर से खेत की जुताई देर शाम को कर रहा था. इसी बीच कुछ हथियारों से लैश अपराधियों ने ट्रैक्टर को चारो तरफ से घेर लिया. इसी बीच श्री साह के पुत्र ने जो कि ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. ट्रैक्टर को खेत में छोड कर बगल मे केले की खेत में छुप गया. किसी तरह अपराधियों की नजर से बचते हुए अपने घर पहुँच कर घटना की जानकारी अपने परिजनों व ग्रामीणों को दिया. परिजनों ने ततकाल इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल […]

भागलपुर – सबौर के महेशपुर में युवक की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर – सबौर थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी पहचान सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर निवासी, पिता उमेश मंडल के रूप में हुई। सजौर थाना अध्यक्ष के मुताबिक युवक अपराधी प्रवृत्ति का था। सनी कई बार जेल जा चुका था। संपन्न विधानसभा चुनाव में उसके विरुद्ध सीसीए 3 के का भी प्रस्ताव भेजा गया था। युवक की शादी हो गया है और उसे 1 साल का एक बेटा भी है जिनका नाम है रित्विक भारती पत्नी संजना देवी माता का नाम लाजो देवी है और उसके बाद सबौर थाना की पुलिस पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर सबौर थाना लाया गया। घटना के […]

ढोलबज्जा : चाचा को बचाने में अपराधियों ने भतीजे को गोलियों से भून डाला || GS NEWS

DESK 020

मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट, ढोलबज्जा: भागलपुर व मधेपुरा जिले के सीमावर्ती इलाका चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़िया में, अपराधियों ने दिनदहाड़े चाचा को बचाने के दौरान उसके भतीजे को हीं गोलियों से छलनी कर मौत की घाट उतार दी. घटना बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की है. परिजनों ने बताया कि- खोपड़िया गांव निवासी जय लाल सिंह के पुत्र निरंजन सिंह घर से निकल कर सड़क किनारे दरवाजे पर ही थे कि दो मोटरसाइकिल ग्लैमर व अपाचे पर सवार अपराधी आए और निरंजन सिंह पर गोली चला दी. गोली लगते ही निरंजन सिंह एकाएक तरफ कर भागे, इसी बीच पास मौजूद उसके भतीजे सूचित सिंह के पुत्र सुमन कुमार उर्फ टुनटुन ने अपराधियों को […]

नवगछिया : सधुआ में अपराधियों ने किसान की कर दी हत्या, विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में सोमवार की रात्रि अपराधियों द्वारा घर में घुसकर किसान की की गई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर रंगरा चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इसके फलस्वरूप एनएच 31 सड़क मार्ग पर 2 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. दोनों और 5 किलोमीटर के दायरे में गाड़ियों की लंबी कतारें लग लग गई. जाम की सूचना पर पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम के द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने एवं स्थाई पुलिस […]

भागलपुर में आपसी झड़प में गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में मजार के समीप आपसी झड़प में गोलीबारी होने कि घटना सामने आई है। वहीं इस गोलीबारी में मोहम्मद सरफराज घायल हो गया है। घायल अवस्था में मोहम्मद सरफराज को परिजनों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मायागंज में भर्ती करवा दिय है। जहां उनका इलाज जारी है। इसी दौरान घायल सरफराज ने बताया कि मोहम्मद छोटू पर मोहम्मद टीपू ने गोली चलाया था। लेकिन छोटू ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया। जिसमे गोली उन्हें लग गई है। वहीं दूसरी ओर मोजाहिदपुर थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। DESK 02

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में थाना से चंद कदम दूर लूटपाट की घटना || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल के समीप देर रात अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया है। वहीं इस दौरान घटनास्थल से चंद कदम दूर मधुसूदन पुर थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि पुलिस की गस्ती गाड़ी बायपास पर खड़ी थी। लूटपाट के दौरान सजोर के एक पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा पर्स छीन लिया है। वहीं घटनाक्रम के बाद थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस और थाना के पुलिस की सुस्ती पर सवाल होना लाजमी है। एक ओर एसएसपी रोको-टोको अभियान से अपराध पर लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर इस तरह की अपराधिक घटना और मधुसूदन पुर थाना के पुलिस की शिथिलता एसएसपी के तमाम दावों […]

नवगछिया : रंगरा के सधुवा चापर गांव में अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा चापर गांव में देर शाम सात की संख्या में अपराधियों ने 56 वर्षीय किसान कृष्णदेव साह को गोलियों से भून डाला है. घटना के तुरंत बाद किसान की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. मृतक को सीने, पेट, जांच और गुप्तांगों पर कई गोलियां मारी गयी है. गोलीबारी के क्रम में मृतक का छोटा पुत्र हरिशंकर भी आंशिक रूप से घायल हो गया. अपराधियों द्वारा 20 चक्र फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. घटना कारण डेढ़ कट्ठा जमीन का विवाद बताया जा रहा है. घटना में गांव के ही सरोज और महाराणा नाम के दो युवकों का नाम सामने आ रहा है. जबकि वारदात में कुल सात अपराधी शामिल […]