Category Archives: अपराध

नवगछिया : पकड़ा दोनियां टोला में दो दर्जन हुई गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा पंचायत के दोनियां टोला में गरुवार की देर रात अपराधियों में कैलाश सिंह के घर पर जमकर गोलीबारी की गोलीबारी की. अपराधियों ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक चक्र गोली फायरिंग की. घटना पुराने विवाद एवं वर्चस्व को लेकर होने की बात सामने आ रही है. अपराधियों द्वारा अंधाधुन गोली फायरिंग किए जाने से पकरा गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. गोलियां की तरतराहट से आस पास के लोग अपने घरों में दुबक गए.अपराधियों द्वारा करीब 20 मिनट तक गोली फायरिंग की गई. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. गोलीबारी होने के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा नवगछिया थाना को घटना की सूचना दी गई. घटना की […]

नारायणपुर : बिट्टू यादव को पुलिस ने लिया रिमांड || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र में तीस नवंबर को सोनू ज्वेलर्स के संचालक अनंत पोद्दार के साथ दिन दोपहर कट्टे लहराकर चार लाख रुपए रंगदारी की मांग को लेकर स्वर्ण व्यवसाई अनंत पोद्दार ने भवानीपुर ओपी में मधुरापुर निवासी बिट्टू यादव,सिट्टू यादव सहित दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी दर्ज के साथ ही भवानीपुर पुलिस की दबिश व संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी के कारण आरोपी बिट्टू यादव ने नवगछिया कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बिट्टू के आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट से उसे मधुरापुर बाजार में रंगदारी व लूटकांड को लेकर रिमांड पर लिया गया है. DESK 02

गोपालपुर : गोसाईंगांव के निकट सरेआम छिनतई की घटना || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौदह नंबर सडक पर गोसाईंगाँव के निकट निजी कंपनी के डिलीवरी ब्याय से गुरुवार की दोपहर के बाद बेखौफ अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर हथियार के बल पर राजेश कुमार से 24 हजार रुपये नगद व मोबाइल छीन लिया. इसकी सूचना डिलीवरी ब्याय राजेश कुमार ने ततकाल गोपालपुर पुलिस को दिया. पुलिस ततकाल घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू किया. थानाध्यक्ष इंसपैक्टर कुणालआनंद चक्रवत्ती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कहां से डिलीवरी देकर वापस आ रहा था व उसके मोबाइल का सूजाक निकाल कर जांच पडताल किया जायेगा. DESK 02

नवगछिया : खरीक में विवाहिता की गले में फांस लगाकर हत्या || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक में बीती रात ससुराल पक्ष के लोगों गोतनी,जेठ और ससुर ने मिलकर नवविवाहिता मोनी देवी 19 वर्ष के गले में फांस लगाकर छत के कड़ी से लटकाकर हत्या कर दी. इस संदर्भ में खरीक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें सास,ससुर,पति भैसुर और गोतनी को नामजद किया है.विवाहिता की हत्या के बाद गोतनी और जेठ ने मिलकर लाश को नीचे उतारकर विस्तर पर लिटाकर लाश को कपड़े से ढक दिया.कमरे को बाहर से लगा दिया.बुधवार की सुबह जब परोस के लोगों ने विवाहिता की खोज खबर ली तो परिवार के लोगों ने महिलाओं को अंदर नहीं जाने दिया.खुले खिड़की से विवाहिता को मृत देखकर परोस के लोगों ने मृतका […]

नवगछिया : जीविका समूह के कोषाध्यक्ष से पचास हजार की छिनतई || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के एसबीआई खरीक बाजार शाखा से ₹50000 रुपए निकालकर अठानियां जा रही जीविका समूह के महिलाओं से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार झपटमारो ने लीची बागान के समीप चिंताई की घटना को अंजाम दिया. महिलाओं ने खरीक थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है इस संदर्भ में पूछे जाने पर पठानिया के तुलसी जीविका समूह की कोषाध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि वह अन्य तीन महिलाओं अनीता सुनीता और नूतन के साथ बुधवार को बाजार एसबीआई से खरीक बाजार एसबीआई से ₹50000 की निकासी कर गांव जा रही थी . रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार झपटमार अपराधियों ने झपट कर थैला छीन लिया जिसमें नगद ₹50000 रु, आधार कार्ड,एटीएम था. महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल था […]

नवगछिया : गौशाला कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 31 हजार नगदी सहित सामानों की चोरी || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया गोपाल गौशाला कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर नगदी सहित सामानों की चोरी की है. चोरों ने कार्यालय के गोदरेज में रखे कुल 31 हजार 640 रुपये नगद व सामानों की चोरी हुई है. चोर चोरी की घटना से पूर्व गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है एवं एलईडी भी तोड़ दिया है. घटना के संदर्भ में गौशाला के सचिव रामप्रकाश रूंगटा ने नवगछिया टाउन थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि सुबह पांच बजे गौशाला के मैनेजर के द्वारा सूचना मिली की […]

नारायणपुर : स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोपी बिट्टु यादव ने किया समर्पण || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार के स्वर्ण व्यवसाई सोनू ज्वेलर्स के संचालक अनंत पोद्दार से दिन दोपहर 30 दिसंबर को कट्टा लहराकर बीच बाजार में पीट कर चार लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी बिट्टु यादव ने नवगछिया पुलिस के दबिश पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने पर घबराकर बिट्टु यादव ने 9 जनवरी बुधवार को नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया . इधर पुलिस पुछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी. DESK 02