Category Archives: आपदा

बर्ड फ्लू ने बिहार में दी दस्तक, चिकन खाने से हो सकता है खतरा || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि, मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया शुरू प्रशासन ने चिकन खाने से परहेज करने और सतर्क रहने की दी सलाह भागलपुर : अगर आप भी चिकन खाने के शौकीन हैं, तो सतर्क हो जाएं क्योंकि बिहार में बर्ड फ्लू (H5N1) का खतरा बढ़ गया है। भागलपुर जिले के बरारी स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां के सभी मुर्गों को नष्ट करना शुरू कर दिया है। कुक्कुट प्रक्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, और पटना से विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब कुक्कुट प्रक्षेत्र में कुछ मुर्गियों की […]

Noimg

HMPV वायरस को लेकर सदर अस्पताल अलर्ट, बनाया गया विशेष वार्ड ।। GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: HMPV (ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस) वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सदर अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गए हैं। सदर अस्पताल में 10 बेड का विशेष HMPV वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बेड अतिगंभीर मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल राहत की बात यह है कि जिले में HMPV वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए पूरी तैयारियां की गई हैं। बाईट: आशुतोष कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल“हमने HMPV वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती है। अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन तैयार रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से […]

Noimg

आपदा पीड़ितों को सुबह-शाम कराया जा रहा भजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

पेयजल, शौचालय, दवा एवं पशु चारा की है व्यवस्था जिलाधिकारी सुबह-शाम स्थिति की कर रहे समीक्षा नवगछिया। गंगा नदी में अकस्मात जल स्तर में हुई वृद्धि के कारण भागलपुर जिला के गोपालपुर, नवगछिया, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, नारायणपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, सबौर, जगदीशपुर एवं कहलगांव प्रखंड के गंगा किनारे वाले 65 पंचायतों के 247 गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण वहां के अनेक लोगों द्वारा समीप के विद्यालयों/उच्च स्थलों पर शरण लिया गया है। विगत चार दिनों से जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा उन स्थलों पर राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है। अकस्मात आई आपदा के अवसर पर जिला प्रशासन एवं संबंधित अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तत्परता से प्रभावित परिवारों के लिए आवश्यक […]

Noimg

मधुरापुर जहाज घाट पर प्रशासन ने की कड़ी निगरानी, भीड़ को नियंत्रित करने में सफल || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक पदाधिकारी और दंडाधिकारी पूरी टीम के साथ घाट पर मौजूद थे, जहां बैरिकेडिंग और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रात के समय कुछ नवयुवक बैरिकेडिंग पार कर स्नान करने लगे, जिसे देख अन्य लोग भी बैरिकेडिंग के पार जाने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मना करने के बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं होने पर उन्हें पानी में घुसकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। बैरिकेडिंग पार करने वालों को लगातार गश्ती कर रहे कर्मियों द्वारा सावधान किया जा रहा था। कुछ नवयुवकों ने बैरिकेडिंग का एक हिस्सा उखाड़ दिया, जिससे भीड़ को नियंत्रित […]

Noimg

सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ गंगा घाट में दो छात्र डूबे, एक ने तैर कर बचाई जान || GS NEWS

AMBA0

सुलतानगंज: सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान दो छात्र डूब गए। उनमें से एक छात्र ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा छात्र अभी भी लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि सुलतानगंज के पटेल नगर गाँव के दो छात्र अपने सहयोगी के साथ स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में चले जाने पर दोनों छात्र डूब गए। उनमें से छतिश कुमार ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन करण कुमार (उम्र 20 साल), जो इंटर का छात्र है और संजय ठाकुर का पुत्र है, अभी भी लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नाविक, और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर लापता छात्र की खोजबीन कर रही है। इस […]

Noimg

स्नान करने के दौरान महादेवपुर घाट पर चौदह वर्षीय किशोर डूबा || GS NEWS

AMBA0

शव की तलाश जारी नवगछिया। खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के महादेवपुर गंगा घाट पर रविवार की दोपहर करीब पौने दो बजे स्नान करने के दौरान एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक ख़रीक थाना क्षेत्र के अठनिया निवासी पीतांबर राय के ईकलौता पुत्र आनंद कुमार 14 वर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ महादेवपुर घाट पहुंचे और ख़रीक अंचलाधिकारी के साथ एसडीआरएफ के सहयोग से शव की खोजबीन शुरू की। इधर घटना की सूचना घरवालों को मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। घरवाले दहाड़ मारकर रोने लगे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने महादेवपुर घाट […]

Noimg

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में अपने उजड़े आशियाना को बसाने के लिए बाढ़ पीड़ित पिछले 2 साल से सबौर प्रखंड के इंग्लिश फरका गांव के बाढ़ पीड़ित लगातार जिला पदाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। दो साल पहले सबौर प्रखंड के इंग्लिश फरका गांव के सैकड़ों घर गंगा में समा गए थे, जिससे ग्रामीण खुले आसमान के नीचे सबौर प्रखंड के मैदान में रहने को मजबूर हो गए हैं। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि वे लगातार अंचल कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई उचित आश्वासन नहीं मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी करके पक्के मकान बनाए थे, जो गंगा नदी में समा गए। अब वे सबौर प्रखंड के मैदान में खुले […]

Noimg

रेल विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, लाखों घर हो सकते जलमग्न || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज के कमरगंज पंचायत में रेलवे विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि मंझली बांध काटने से लाखों घर बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं। जब रेल विभाग ने मंझली बांध काटने के लिए जेसीबी मंगाई, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इस स्थिति की जानकारी मुखिया भरत कुमार को दी। मुखिया ने तुरंत बीडीओ विधायक और सांसद को सूचित किया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल काम पर रोक लगा दी गई। मुखिया भरत कुमार और बीडीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेल विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों से बातचीत कर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की बात की जाएगी। ग्रामीणों से […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान बाइस वर्षीय युवक डूबा, शव की तलाश जारी || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर जल भरने पहुंचे पांच श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नारायणपुर जहाज घाट पर डूबने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे साथियों के साथ जल भरने आए पूर्णिया के 22 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बेहूदी चौसा निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही खरीक सीओ और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर […]