Category Archives: आपसी विवाद

Noimg

तिनटंगा करारी में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, दो गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के संबंध में पुलिस ने भलेश्वर यादव, पिता बुच्ची यादव और गगन यादव, पिता विरेन्द्र यादव, दोनों निवासी तिनटंगा करारी, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया है। भलेश्वर यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि गगन यादव को मारपीट के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर गोपालपुर थाना में दो मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला कांड संख्या 191/24, जिसमें […]

Noimg

दुल्हन के भाई नें दूल्हे के मौसा कर दी हत्या || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के इस्माईलपुर के शिव मंदिर टोला में देर रात घटी घटना, शादी टली पीरपैंती से परबत्ता शिवमंदिर टोला आई थी बारात नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता पंचायत वार्ड संख्या-15, शिव मंदिर टोला में रविवार/सोमवार रात करीब दो बजे एक शादी समारोह में दूल्हे की गाड़ी को पंडाल तक ले जाने को लेकर हुए विवाद में बारात और सारात पक्ष के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने देशी कट्टा से आकाशीय फायरिंग शुरू कर दी। दूल्हे के मौसा ने जब युवक को समझाने की कोशिश की, तो उसने सामने से गोली चला दी। गोली दूल्हे के मौसा के सिर में लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव […]

Noimg

जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह ने जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. सजा नवगछिया नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो को सुनायी गयी. अपर लोक अभियोजक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि 29 जुलाई वर्ष 2020 को नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह दरवाजे पर सोये थे. रात्रि में गांव के ही सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो एवं विक्रम कुमार सिंह ने जान मारने की नियत से गोली चलाया, जो सुजीत कुमार सिंह के सिर में लगी. जिसका इलाज मैक्स अस्पताल पूर्णिया में किया गया. डॉक्टर द्वारा मस्तिष्क खोल कर गोली बाहर निकाला गया.थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. उसमें मात्र एक […]

Noimg

भागलपुर: 12 कट्टे जमीन के लिए लगातार मारपीट || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: महज 12 कट्टे जमीन के लिए लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। 26 जून को सुबह सूरज यादव अपने मित्र दिलीप के साथ किसी निजी कार्य से अपने घर परवतती से सजौर जा रहे थे। रास्ते में विपक्षी छोटू यादव, कन्हाई यादव, और नरेंद्र यादव ने मिलकर सूरज यादव पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद छोटू यादव ने सूरज को जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा लिया और कन्हाई यादव से कहा कि “चलो आज इसे जान से मार देंगे।” इसके बाद सूरज भयभीत हो गया| सूरज यादव ने बताया कि उनके पास 12 कट्टे का निजी प्लॉट है जिस पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन के संबंध में हाई कोर्ट का फैसला भी उनके […]

Noimg

मोबाइल खराब पर पिता ने लगाया था फटकार, चाचा से विवाद सुलझाने की लगाई थी गुहार, विवाद खत्म नहीं हुआ तो खत्म कर ली जीवन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: मोबाइल खराब होने के बाद पिता की फटकार से डिप्रेशन के शिकार हुए 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य कुमार (19) ने फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गली की है। आदित्य कुमार उमेश शाह के पुत्र थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिनों आदित्य का मोबाइल खराब हो गया था, जिसके बाद उनके पिता उमेश शाह ने उन्हें फटकार लगाई थी। इस फटकार के बाद आदित्य पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। आदित्य ने अपने चाचा सुधाकर शाह को फोन कर जानकारी दी थी और कहा था कि मोबाइल को लेकर कुछ इशू है, घर पर आकर मामले को सुलझा दीजिए। जब विवाद खत्म नहीं हुआ, […]