Category Archives: आयोजन

Noimg

भवानीपुर थाना अंतर्गत अपहृता बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 22 जुलाई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री 20 जुलाई को कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली जो अबतक घर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि कटिहार जिला के आजमनगर निवासी शानू पोद्दार ने नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया। आवेंदन में उल्लेखनीय है अभियूक्त शानू पोद्दार ने पुत्री को बहला फुसलाकर अपने मित्र के खाता पर फोन पे से तीन लाख रूपीए भी ट्रांसफर करवा लिया है। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 107 24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम मे 29 जुलाई को कांड की अपहृता को कटिहार से बरामद […]

Noimg

चोरी गई सामान के साथ अभियूक्त गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 29 जुलाई को ख़रीक थाना क्षेत्र के अंभो निवासी वादी वचनदेव कुमार सिंह पिता स्व बनारसी सिंह के द्वारा खरीक थाना में आवेंदन दिया गया कि इनके घर के दरबाजे पर रखा दो साइकिल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या 172/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त ख़रीक के अंभो निवासी किशन कुमार पिता सुरेंद्र कुमार सिंह चोरी गई साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किशन ने पुलिस के समक्ष साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार […]

Noimg

अलग अलग ब्रांड के नब्बे बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गत मंगलवार को गोपालपुर थाना को सूचना मिली कि शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कन्हैया कुमार पिता धनेश्वर यादव दो प्लास्टिक के बड़ा बोरा मेंविदेशी शराब लाकर लतरा स्थित चन्खाडा रोड से पूरब खेत मे छुपाकर रखा है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की 375 एमएल के 47 बोतल कुल 17.625 लीटर एवं इम्पेरियल ब्लू रिजर्वग्राम व्हिस्की 375 एमएल का 43 बोतल कुल 16.125 लीटर कुल मिलाकर 33.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले को लेकर गोपालपुर थाना में कांड संख्या 204/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कन्हैया कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गया। पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है। AMBA

Noimg

नवगछिया में भूमि विवाद निपटाने के लिए बैठक आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद निपटाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता शशी भूषण कुमार, सभी अंचल के अंचलाधिकारी और सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गृह विभाग के भू समाधान पोर्टल में 1301 मामले दर्ज हैं, जिनमें से केवल 99 मामले निष्पादित किए गए हैं। ढोलबज्जा और नवगछिया थाने सबसे पिछड़े हुए हैं। ढोलबज्जा थाना में 23 और नवगछिया थाना में 27 मामले निष्पादित किए गए हैं। बिहपुर थाना में एक मामला संवेदनशील दिखाया गया, लेकिन जांच में पाया गया कि ऑपरेटर की गलती से ऐसा हुआ है और वह मामला संवेदनशील नहीं है। मात्र एक […]

Noimg

क्रिएटिव टेलेंट हंट में उत्साहित होकर छात्र छात्राएं करवा रहें रजिस्ट्रेशन || GS NEWS

AMBA0

अंतिम तिथि आज 31 जुलाई तक, 2 अगस्त से जारी होगा एडमिट कार्ड नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है जिसका अंतिम तिथि आज 31 जुलाई 2024 हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं काफी उत्साहित होकर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । लगभग लगभग 400 […]

Noimg

कार्यपालक सहायक के दबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नए सहायक का किया अभिनंदन नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को कार्यपालक सहायक संतोष कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिसशन के जिला मंत्री अरविंद चौधरी, विक्रेता रौशन कुमार, रंगराजन कुमार, भगवान दास, राजेश कुमार यादव, चंदन कुमार, गिराधारी साह, भानु कुमार, राजकुमार पासवान, मदन कुमार एवं नारायणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विभीषण कुमार सहित दर्जनो विक्रेता उपस्थित थे। मौके पर विक्रेताओं के द्वारा अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर विदाई किया गया। साथ ही नए आपूर्ति सहायक कुमार आनंद का नारायणपुर प्रखंड मे अभिनंदन किया गया। संतोष कुमार का स्थांतरण प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बिहपुर हो गया है। AMBA

Noimg

एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर सबौर के प्रशिक्षण-सह-सभागार कक्ष में “कृषक उत्पादक संगठन (एफ॰पी॰ओ॰) के पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला” का उद्घाटन डॉ॰ ए॰ के॰ साह, अधिष्ठाता कृषि, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ॰ आर॰ के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ॰ एम॰ के॰ वाधवानी, निदेशक प्रशासन, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डॉ॰ राजेश कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सबौर, डॉ॰ अनिल यादव, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर, श्री सी॰के॰ सिन्हा, डी॰डी॰एम नावार्ड, भागलपुर सहित जिले के 16 कृषक उत्पादक संगठन (एफ॰पी॰ओ॰) के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कृषक उत्पादक संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, उत्पादक के साथ कुशल व्यवसायी बनने, किसानों को एफ॰पी॰ओ॰ के महत्व को बताने, […]

Noimg

सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ को किया जलाभिषेक || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर, सुलतानगंज: सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ गंगा घाट और नमामि गंगे घाट में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ गई। लाखों शिव भक्त अजगैवीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाते हुए “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ बाबा भोलेनाथ के शिवालय पहुंचे और अपनी मनोकामनाओं के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट में लाखों कांवरियों ने गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल संकल्प किया और पूजा पाठ कर बाबा भोलेनाथ की आराधना की। भक्त “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ पैदल और वाहन से बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन द्वारा गंगा घाट, चौक […]