Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माइलपुर में मोबाइल चोरी करने के आरोप में हवलदार ने युवक को बेरहमी से पीटा ||GS NEWS

DESK 040

जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है इलाज नवगछिया के इस्माइलपुर हाट में एक बीएमपी के जवान द्वारा मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक झकसू मंडल उर्फ झाखो मंडल को इलाज के लिये इस्माइलपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया गया. समाचार लिखे जाने तक युवक का मायागज अस्पताल में इलाज चल रहा था. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएमपी जवान के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर दिन भर हंगामा करते रहे. मामले की सूचना मिलने के बाद इस्माइलपुर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, […]

मटका फोड़ कार्यक्रम हुआ आयोजित || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इसमाईलपुर प्रखंड के मां चंडिका युवा समिति द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि  जिला परिषद् बिपिन मण्डल द्वारा उद्घाटन किया गया.  इस कार्यक्रम में तीन टीमों ने भाग लिया.जिसमें नारायणपुर चंडी स्थान के टीम ए विजेता हुए. विजेता हुए प्रतिभागी को मेला के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद् द्वारा पुरुस्कार दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार ने किया.इस अवसर पर सदस्य अजय कुमार साह, कन्हैया कुमार, बिट्टू कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रंजीत सिंह, छट्ठू कुमार, फौदारी कुमार, हजारी कुमार, पिंटू कुमार अन्य ग्रामीण युवाओं की भागीदारी बड़े जोर से रही. DESK 04 B

तीन नंबर ठोकर के पास मिला कुर्सेला के आशीष का शव ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर स्नान के क्रम में डूबे कुर्सेला के आशीष का शव एनडीआरएफ की टीम ने तीन नंबर ठोकर के पास शुक्रवार को बरामद कर लिया है. नदी से शव बरामद होने के बाद इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर चुकी है. मालूम हो कि गुरुवार को स्नान के क्रम में अपने ममेरे भाई को बचाने के क्रम में आशीष नदी में डूब गया था. आशीष कुर्सेला का रहने वाला है और उसका ननिहाल इस्माइलपुर के फुलकिया गांव में है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन मंडल समेत अन्य स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है । […]

इस्माइलपुर गंगा घाट पर स्नान के क्रम में युवक डूबा, देर शाम तक चल रहा था सर्च अभियान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर स्नान के क्रम में कुर्सेला निवासी युवक आशीष कुमार के गंगा नदी में डूब जाने की सूचना है. देर शाम तक एनडीआरएफ द्वारा नदी में सर्च अभियान चला कर युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा था. जानकारी मिली है कि इन दिनों युवक अपने ननिहाल फुलकिया गांव में रह रहा था. गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि स्नान के क्रम में आशीष का पैर फिसल गया और वह गंगा की तेज धार में बहने लगा. इस क्रम में आशीष के दोस्त सौरभ ने उसे बचाने का प्रयास किया तो सौरभ भी नदी में डूबने लगा. जब पास में ही स्नान कर […]

इस्माइलपुर गांव में हर घर तिरंगा और पृथ्वी दिवस पर किया गया पौधरोपण और तिरंगा वितरण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में हर घर तिरंगा अभियान और बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में इस्माइलपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार द्वारा सांकेतिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को जनप्रिय बनाने के लिए घर – घर जाकर तिरंगा वितरण किया गया. लोगो से आग्रह किया गया कि दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं. इस कार्यक्रम में और भी  गंगा दूत निवास कुमार, शिवा, गौतम अभिषेक, बादल, दीपक, शुभम सौरभ समेत अन्य भी मौजूद थे DESK 04

इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :-अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी रोहित कुमार को सभी तरह के कार्यों का समय पर निष्पादन करने के मामले में लगातार तीसरी बार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने शनिवार को पटना में एक समारोह में पुरस्कृत किया. इस मौके पर बताया गया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज ,भू राजस्व वसूली कार्य ,जमाबंदी आदित्य करण परिमार्जन, अभियान बसेरा, लोक भूमि ,जल निकाय ,अतिक्रमण अधिकारियों के. पर्यवेक्षण में निर्धारित मापदंडों के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 का विभागीय द्वारा तैयार किया गया परफॉर्मेंस के आधार पर इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी रोहित कुमार को भागलपुर जिले में पंचानवे प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी के पुरस्कृत होने पर भागलपुर के […]

इस्माइलपुर प्रखंड के प्रवक्ता पंचायत में साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु कई परिवारों को बांटी गई बाल्टिया ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी गांव को स्वच्छ रखने के लिए कीया जा रहा पहल भागलपुर।इस्माइलपुर प्रखंड परबत्ता पंचयात में बाल्टी बाटना प्रारंभ किया,परबत्ता पंचयात के सुपरवायजर शेखर कुमार ने बताया कि कई परिवार को दो दो प्लासिटक बाल्टी दे रहे है, जो कि सूखा कचरा अलग रखे जाएंगे, ओर दूसरी बाल्टी में गिला कचरा अलग रहे जायेगे,वही परबत्ता पंचयात के मुखिया वीना देवी का कहना है,कि हमारा परबत्ता पंचयात जहाँ तहा कूड़ा कचरा फेका जाता था लेकिन अब कचरा जहां तहां नहीँ फेके जायेगें।कचरा फेकने का जगह चुन लिया गया हैं, जो कचरा फेकने कि जगह जहान्वी चौक से जाने वाले इस्माईलपुर रिंग बांध के आस पास दी गई हैं, परबत्ता पंचयात में अब पूरी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा,वही अजय […]