Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माइलपुर गांव से एक दो नाली बंदूक 19 जिंदा कारतूस और एक बिंडोलिया के साथ एक गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना पुलिस ने इस्माइलपुर गांव में छापेमारी कर एक दो नाली बंदूक 19 जिंदा कारतूस और एक बिंडोलिया के साथ देवेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष मणि पासवान के नेतृत्व में इस्माइलपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की थी. हथियार बरामदगी के बाद इस्माइलपुर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि इस्माइलपुर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट मामले में में फरार चल रहे नारायणपुर चंडी स्थान निवासी नारायण मंडल, मिथिलेश मंडल उर्फ मिथुन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इधर ढोलबज्जा पुलिस ने शराब मामले में लौवा लगाम निवासी सुबोध सिंह […]

इस्माईलपुर : सीसीटीएनएस के जिला कोऑर्डिनेटर ने प्रोग्राम अधिकारी के साथ लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर थाने का सीसीटीएनएस के जिला कोऑर्डिनेटर ऋतुराज कुमार ने पुलिस जिला नवगछिया की प्रोग्राम अधिकारी के साथ जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में 9 स्कूयूटीव असिस्टेंट एवं 9 कॉन्स्टेबल को नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा सभी थाने में सभी केस जो थाना स्तर पर किया जा रहा है उसे बिहार सरकार द्वारा खोलें बनाए गए वेबसाइट पर लोड किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर में बाढ़ के समय में सीसीटीएस का कुछ सामान खराब होने की जानकारी मिली थी। जिसको लेकर के जिला कोऑर्डिनेटर के साथ निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि ढोलबज्जा एवं इस्माइलपुर थाने का निरीक्षण किया है।रोड पर लावारिस घूमने को लेकर के 3 को पुलिस ने लिया हिरासत मेंधारा […]

ख़रीक : दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर का होगा आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना पटना के आदेशानुसार 6 से 18 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग का प्रमाण पत्र एवं यूडी आईडी कार्ड निर्माण हेतु मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रत्येक प्रखंड में शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित है. नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड में 14 जून, रंगरा प्रखंड में 15जून, खरीक प्रखंड में 16 जून, बिहपुर प्रखंड में 17 जून, नारायणपुर प्रखंड में 18 जून , गोपालपुर प्रखंड में 20 जून ,एवं 21 जून को इस्माइलपुर प्रखंड में शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है. उक्त शिविर में निर्धारित तिथि को प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी विद्यालय के प्रधान को आदेशित किया गया है वे […]

लोजपा रामविलास ने बैठक कर इस्माइलपुर केलाबाड़ी में संगठन मजबूती करण पर की चर्चा || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – इस्माइलपुर केलाबाड़ी में लोजपा रामविलास पार्टी ने प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक कर संगठन मजबूती करण पर विचार विमर्श किया और स्थानीय जन समस्याओं पर संघर्ष करने का ऐलान किया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुरेश भगत, जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, प्रधान सचिव उमेश शर्मा, जिला सचिव अशोक कुमार मंडल, प्रधान महासचिव रिंकू पासवान, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार पासवान, वीरेंद्र शर्मा, श्याम कुमार पासवान, प्रकाश मंडल, पंकज कुमार, शिवम कुमार, कुंदन कुमार, बजरंगी कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे., DESK 04 B

स्मैक तस्कर की निशानदेही पर इस्माइलपुर पशिम भिट्ठा से एक कारबाइन, एक देशी कट्टा और 45 कारतूस बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा चेक पोस्ट पर स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गए इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के सिपाही करण राज की निशानदेही कर इस्माइलपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक कारबाइन, एक देशी कट्टा और 45 कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में इस्माइलपुर के पश्चिम बिठा निवासी रोशन कुमार और खगरिया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के अमलेश कुमार है. अमलेश अपने गृह थाना क्षेत्र में हत्याकांड का वांछित है और इन दिनों इस्माइलपुर में छिपकर रह रहा था. जबकि रौशन का पड़ोस में ही भूमिविवाद चल रहा था. इसी कारण से उसने हथियारों की जुटानी की थी. एक प्रेस वार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि करण राज को गिरफ्तार […]

इस्माईलपुर बिंदटोली के तटबंध पर बने स्पर पर पुनरस्थापन कार्य कई मीटर ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर बिनटोली के तटबंध पर बने स्पर पर पुनरस्थापन कार्य गुरुवार देर रात कई मीटर ध्वस्त हो जाने के कारण विभाग में हड़कंप मच गया। पिछले वर्ष भी यहां पर नदी के दबाव के कारण पत्थर का शलोप कार्य नहीं हो पा रहा था। बरसात एवं कटाव के समय में कई मीटर ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा यहां पर फिर से नोज बनाने का निर्णय लिया। लेकिन कार्य नदी के सामने में छोटा पड़ गया। सभी जिओ बैग एवं पत्थर का स्लोप ध्वस्त होकर खत्म हो गया। कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर कार्य को अपनी निगरानी में करवाया था। लेकिन नदी के दबाव एवं दलदली […]