Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

मंत्री संजय झा कहा 15 जून तक पूरा करें कार्य, नहीं तो होगी प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK 040

जल संसाधन विभाग के मंत्री ने इस्माइलपुर और गोपालपुर में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा नवगछिया – बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मंगलवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कटान स्थल का निरीक्षण विभाग के अधिकारियों के संग किया. निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अब तक मात्र 35 फीसदी होने की जानकारी मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में 15 जून तक कटाव निरोधी कार्य गुणवत्तापूर्ण पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करा कर मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश विभागीय अभियंताओं को दिया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट आदेश दिया कि पहले काम मांगा जाता है और जब काम मिल जाता है […]

जल संसाधन मंत्री इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का आज करेंगे निरीक्षण|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा व कोसी नदी में चल रहे करोडों रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा अपने अपने अधीनस्थ वरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण हेतु आ रहे हैं. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि मंत्रीजी के कार्यक्रम हेतु विभाग द्वारा आदेश आया हुआ है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर बिंद टोली एवं इस्माइलपुर से जहान्वी चौक के बीच कई दिनों पर कटाव विरोध कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. जिसमें तटबंध निर्माण के साथ-साथ अन्य कार्य करवाया जा रहा है. DESK 04 B

अधीक्षण अभियंता ने किया इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड को बाढ व कटाव से बचाने के लिए चल रहे जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्यों का जायजा भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई शशिकांत सिन्हा ने नवगछिया के बाढ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ,सहायक अभियंता ई सुधाकर कुमार एवं अन्य अभियंताओं के साथ लिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि कार्य की प्रगति ठीक नहीं है. जिसके लिए मेंने अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि संवेदक के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को 24 घंटा करके पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां जो भी काम हो रहा है वह गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय पर पूरा करा लिया जाएगा. […]

इस्माईलपुर के गंगा चौक पर हथियार के बल पर पश्चिम बंगाल के मछली जीरा व्यापारी से लूट // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के गंगा चौक पर पश्चिम बंगाल के मछली जीरा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीडित व्यवसाई फेलू हलधर ने इस्माइलपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि वह मैजिक गाडी से मछली जीरा की राशि का वसूली कर आ रहे थे कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर गाडी को रुकवा कर मेरे कनपटी मैं पिस्टल सटा कर 75 हजार रुपये लूट लिये तथा मेरे सहयोगी का मोबाइल वगैरह ले लिया. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. DESK 04 B

नवगछिया : पिकअप वैन के धक्के से टोटो पर सवार 8 लोग घायल|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के बिजली ग्रिड के पास मंगलवार देर रात एक पिकअप के धक्के से टोटो पर सवार कुल आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में खरीक थाना क्षेत्र के नवादा निवासी राजेंद्र भगत, संतोष भगत, मुन्नी देवी, आशीष कुमार, चंदन कुमार, पूर्णियां जिले के शहर भवानीपुर निवासी नूतन देवी, अनुष्का कूमारी और पीयूष कुमार है. जानकारी मिली है कि सभी अपने गांव खरीक थाना क्षेत्र के नवादा से पटना में होने वाले एक के शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. सभी नवगछिया स्टेशन पहुंचकर पटना के लिए ट्रेन पर सवार होते. जानकारी दी गई है कि घटनास्थल से स्थानीय लोगों ने […]

इस्माईलपुर : शराब के नशे में युवक को किया गिरफ्तार // GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर थाना के इस्माइलपुर निवासी सुबोध कुमार, सुजीत कुमार ठाकुर शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि दोनो आरोपित शराब के नशे में तेतरी के पास हंगामा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो को हिरासत में लिया। दोनो का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नगवछिया में करवाया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इस संबंध में दोनो आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। DESK 04 B

इस्माइलपुर बीडीओ ने छोटी परबत्ता पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया जांच ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार ने छोटी परबत्ता पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का जांच किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय परवत्ता, आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, गली नली, सहित आवास प्लस योजना की जांच किया गया। आवास योजना में नए लाभुकों के द्वारा गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नल जल योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल तथा पठन पाठन जायजा लिया। शिक्षकों की उपस्थिति नियत समय हो। छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। DESK 04