April 22, 2022
इस्माइलपुर बीडीओ ने छोटी परबत्ता पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया जांच ||GS NEWS
DESK 04इस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार ने छोटी परबत्ता पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का जांच किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय परवत्ता, आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, गली नली, सहित आवास प्लस योजना की जांच किया गया। आवास योजना में नए लाभुकों के द्वारा गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नल जल योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल तथा पठन पाठन जायजा लिया। शिक्षकों की उपस्थिति नियत समय हो। छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। DESK 04